26 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 26 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 26 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Women’s Equality Day 2025, Second Largest Tiger Reserve of India, First Khelo India Water Sports Festival, 68th Commonwealth Parliamentary Conference, First Indian Compound Archer to Win the Junior World Individual Title, 56th Meeting of the GST Council, Head of Food Safety and Standards Authority of India, 134th Durand Cup 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

26 August 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 26 August Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
26 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. हाल ही में आयोजित 134 वें डूरंड कप 2025 का खिताब किसने जीता है? – नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
2. भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
3. भारत ने किस देश के लिए डाक सेवाओं का अस्थायी निलंबन कर दिया है? – अमेरिका
4. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का प्रमुख हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – रजित पुन्हानी
5. सुरवरम सुधाकर रेड्डी कौन थे जिनका 83 वर्ष की आयु में हाल ही में निधन हो गया? – राजनेता
6. NASA के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा निम्न में से किस ग्रह के नए चंद्रमा, S/2025 U1 की खोज की गई है? – यूरेनस
7. जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक निम्न में से किस शहर में आयोजित की जाएगी? – नई दिल्ली
8. जूनियर विश्व व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कंपाउंड तीरंदाज कौन बन गयी हैं? – चिकिथा तानिपर्थी
9. 68 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मलेन का आयोजन किस देश में किया जाएगा जिसमें भारत का नेतृत्व ओम बिरला करेंगे? – बारबाडोस
10. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य में पहली महिला कमांडो इकाई शुरू की है? – मध्य प्रदेश
11. श्रीनगर में आयोजित पहले खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है? – मध्य प्रदेश
12. भारत का दूसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व निम्न में से कौन बन गया है? – सुंदरबन टाइगर रिजर्व
13. महिला समानता दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 26 अगस्त
26 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (26 August 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन महिला समानता दिवस मनाया जाता है? / Women’s Equality Day is celebrated on which of the following days?
(a) 23 अगस्त / 23 August
(b) 24 अगस्त / 24 August
(c) 25 अगस्त / 25 August
(d) 26 अगस्त / 26 August
Q2. हाल ही में सुंदरबन टाइगर रिजर्व भारत का दूसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बन गया है। यह किस राज्य में स्थित है? / Recently Sunderban Tiger Reserve has become the second largest Tiger Reserve of India. In which state is it located?
(a) बिहार / Bihar
(b) असम / Assam
(c) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(d) राजस्थान / Rajasthan
Q3. निम्न में से किस राज्य ने श्रीनगर में आयोजित पहले खेलो इंडिया जल खेल महोत्सव में पहला स्थान प्राप्त किया है? / Which of the following states has secured first place in the first Khelo India Water Sports Festival held in Srinagar?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) केरल / Kerala
Q4. निम्न में से किस राज्य में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए महिला कमांडो की पहली इकाई शुरू की है? / In which of the following states, the Central Industrial Security Force (CISF) has launched the first unit of women commandos to promote gender equality?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) ओडिशा / Odisha
(c) बिहार / Bihar
(d) असम / Assam
Q5. निम्न में से किस देश में 68 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारत का नेतृत्व ओम बिरला करेंगे? / In which of the following countries the 68th Commonwealth Parliamentary Conference will be held in which India will be led by Om Birla?
(a) चीन / China
(b) कनाडा / Canada
(c) थाईलैंड / Thailand
(d) बारबाडोस / Barbados
Q6. निम्न में से कौन जूनियर विश्व व्यक्तिगत खिताब जीतने वाली पहली भारतीय कंपाउंड तीरंदाज बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian compound archer to win the Junior World individual title?
(a) पृथिका प्रदीप / Pritika Pradeep
(b) निधि तोमर / Nidhi Tomar
(c) चिकिथा तानिपर्थी / Chikitha Taniparthi
(d) अंशिका वर्मा / Anshika Verma
Q7. निम्न में से किस शहर में जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक आयोजित की जाएगी? / In which of the following cities the 56th meeting of the GST Council will be held?
(a) भोपाल / Bhopal
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) पटना / Patna
(d) मुंबई / Mumbai
Q8. निम्न में से किसने जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से यूरेनस के नए चंद्रमा, S/2025 U1 की खोज की है? / Who among the following has discovered a new moon of Uranus, S/2025 U1, with the help of the James Webb Space Telescope?
(a) नासा / NASA
(b) इसरो / ISRO
(c) रोसकोसमोस / ROSCOSMOS
(d) जाक्सा / JAXA
Q9. सुरवरम सुधाकर रेड्डी का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Suravaram Sudhakar Reddy died at the age of 83. Who was he?
(a) इतिहासकार / Historian
(b) भूवैज्ञानिक / Geologist
(c) अभिनेता / Actor
(d) राजनेता / Politician
Q10. निम्न में से किसे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) का प्रमुख नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed the head of Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)?
(a) सौरव शुक्ला / Saurav Shukla
(b) रजित पुन्हानी / Rajit Punhani
(c) राहुल मिश्रा / Rahul Mishra
(d) राजदीप सिंह / Rajdeep Singh
Q11. भारत ने निम्न में से किस देश के लिए डाक सेवाओं का अस्थायी निलंबन कर दिया है? / India has temporarily suspended postal services to which of the following countries?
(a) अजरबैजान / Azerbaijan
(b) पाकिस्तान / Pakistan
(c) अमेरिका / America
(d) तुर्किये / Turkiye
Q12. निम्न में से किसने कजाकिस्तान में आयोजित 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीता है? / Who among the following has won the gold medal in the 16th Asian Shooting Championship 2025 held in Kazakhstan?
(a) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर / Aishwarya Pratap Singh Tomar
(b) राहुल शुक्ला / Rahul Shukla
(c) महेश तिवारी / Mahesh Tivari
(d) राजन मिश्रा / Rajan Mishra
Q13. निम्न में से किसने 134 वें डूरंड कप 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of 134th Durand Cup 2025?
(a) गोकुलम केरल / Gokulam Kerala
(b) ईस्ट बंगाल / East Bengal
(c) मुंबई सिटी / Mumbai City
(d) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड / North East United
26 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (26 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 26 अगस्त / 26 August
2. (c) पश्चिम बंगाल / West Bengal
3. (b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
4. (a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
5. (d) बारबाडोस / Barbados
6. (c) चिकिथा तानिपर्थी / Chikitha Taniparthi
7. (b) नई दिल्ली / New Delhi
8. (a) नासा / NASA
9. (d) राजनेता / Politician
10. (b) रजित पुन्हानी / Rajit Punhani
11. (c) अमेरिका / America
12. (a) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर / Aishwarya Pratap Singh Tomar
13. (d) नॉर्थईस्ट यूनाइटेड / North East United
26 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

25 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
26 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 26 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 26 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 26 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
26 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Women’s Equality Day celebrated on which day?
Every Year Women’s Equality Day celebrated on 26 August.