26 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 26 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 26 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Balakot Airstrike Day, Mayadhar Raut passed away, Saras Ajeevika Mela 2025, Witness Protection Scheme, Financial Literacy Week, Global Firepower Ranking 2025, Global Investors Summit 2025, Britain’s Knighthoods Award से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

26 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 26 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
26 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस कब मनाया जाता है? – 26 फरवरी
2. मायाधर राउत का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है जिनका हाल ही में निधन हो गया? – ओडिसी
3. सरस आजीविका मेला 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया? – नोएडा
4. जर्मनी का नया चांसलर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – फ्रेडरिक मर्ज
5. गवाह संरक्षण योजना को हाल ही में किस राज्य में शुरू किया गया है? – हरियाणा
6. 24 से 28 फरवरी 2025 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह निम्न में से किसके द्वारा मनाया गया? – भारतीय रिजर्व बैंक
7. भारत को ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 में रक्षा बजट के मामले में कौन सा स्थान दिया गया है? – चौथा
8. वैश्विक निवेशक सम्मलेन 2025 निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? – भोपाल
9. सेवा क्षेत्र श्रेणी में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार (स्वर्ण ट्रॉफी) जीतने वाला पहला हवाई अड्डा कौन बन गया है? – मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
10. ब्रिटेन द्वारा मानद नाइटहुड से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है? – सुनील भारती मित्तल
11. सौरव घोषाल किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में आयोजित ऑक्टेन सिडनी क्लासिक का खिताब जीता है? – स्क्वैश
12. हार्वर्ड विश्वविद्यालय किस देश में स्थित है जिसे टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में पहला स्थान दिया गया है? – अमेरिका
13. दूसरा भारत महोत्सव निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया? – बहरीन
14. बांग्लादेश ने किस दी को सैन्य शहादत दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है? – 25 फरवरी
26 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (26 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. बालाकोट एयरस्ट्राइक दिवस कब मनाया जाता है? / When is Balakot Airstrike Day celebrated?
(a) 24 फरवरी / 24 February
(b) 25 फरवरी / 25 February
(c) 26 फरवरी / 26 February
(d) 27 फरवरी / 27 February
2. मायाधर राउत का संबंध किस शास्त्रीय नृत्य से है जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Mayadhar Raut, who passed away recently, is related to which classical dance?
(a) ओडिसी / Odissi
(b) मणिपुरी / Manipuri
(c) कत्थक / Kathak
(d) कुचिपुड़ी / Kuchipudi
3. सरस आजीविका मेला 2025 का आयोजन किस शहर में किया गया? / In which city was Saras Ajeevika Mela 2025 organized?
(a) जयपुर / Jaipur
(b) कोलकाता / Kolkata
(c) दिल्ली / Delhi
(d) नोएडा / Noida
4. फ्रेडरिक मर्ज को निम्न में से किस देश का नया चांसलर नियुक्त किया गया है? / Friedrich Merz has been appointed the new Chancellor of which of the following countries?
(a) जर्मनी / Germany
(b) ऑस्ट्रिया / Austria
(c) नीदरलैंड / Neitherlands
(d) आइसलैंड / Iceland
5. गवाह संरक्षण योजना को हाल ही में किस राज्य में शुरू किया गया है? / In which state has the Witness Protection Scheme been launched recently?
(a) हरियाणा / Haryana
(b) पंजाब / Punjab
(c) तमिलनाडु / Tamilnadu
(d) बिहार / Bihar
6. 24 से 28 फरवरी 2025 तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह निम्न में से किसके द्वारा मनाया गया? / Financial Literacy Week was observed from 24 to 28 February 2025 by which of the following?
(a) वित्त मंत्रालय / Finance Ministry
(b) भारतीय रिजर्व बैंक / Reserve Bank of india
(c) गृह मंत्रालय / Home Ministry
(d) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India
7. भारत को ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2025 में रक्षा बजट के मामले में कौन सा स्थान दिया गया है? / India has been ranked at what position in terms of defence budget in the Global Firepower Ranking 2025?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
8. वैश्विक निवेशक सम्मलेन 2025 निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? / Global Investors Summit 2025 was held at which of the following places?
(a) भोपाल / Bhopal
(b) जोधपुर / Jodhpur
(c) विशाखापत्तनम / Vishakhapattnam
(d) नई दिल्ली / New Delhi
9. सेवा क्षेत्र श्रेणी में प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार (स्वर्ण ट्रॉफी) जीतने वाला पहला हवाई अड्डा कौन बन गया है? / Which airport has become the first airport to win the prestigious Best Safety Award (Gold Trophy) in the Service Sector category?
(a) मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा / Manohar International Airport
(b) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा / Indira Gandhi International Airport
(c) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा / Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport
(d) देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डा / Devi Ahilyabai Holkar Airport
10. ब्रिटेन द्वारा मानद नाइटहुड से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है? / Who has been recently awarded honorary knighthood by Britain?
(a) शिव नादर / Shiv Nadar
(b) सुनील भारती मित्तल / Sunil Bharti Mittal
(c) रितेश अग्रवाल / Ritesh Agrawal
(d) सुधा मूर्ति / Sudha Murthy
11. सौरव घोषाल किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में आयोजित ऑक्टेन सिडनी क्लासिक का खिताब जीता है? / Saurav Ghosal is related to which sport, who has won the title of the recently held Octane Sydney Classic?
(a) बैडमिंटन / Badminton
(b) टेनिस / Tennis
(c) टेबल टेनिस / Table Tennis
(d) स्क्वैश / Squash
12. हार्वर्ड विश्वविद्यालय किस देश में स्थित है जिसे टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड रेपुटेशन रैंकिंग 2025 में पहला स्थान दिया गया है? / Harvard University is located in which country which has been ranked first in the Times Higher Education (THE) World Reputation Rankings 2025?
(a) अमेरिका / America
(b) इंग्लैंड / England
(c) कनाडा / Canada
(d) आयरलैंड / Ireland
13. दूसरा भारत महोत्सव निम्न में से किस देश में आयोजित किया गया? / The second Festival of India was held in which of the following countries?
(a) इंग्लैंड / England
(b) जापान / Japan
(c) बहरीन / Behrain
(d) फ्रांस / France
14. बांग्लादेश ने किस दी को सैन्य शहादत दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है? / Bangladesh has declared which day to be celebrated as Military Martyrdom Day?
(a) 23 फरवरी / 23 February
(b) 24 फरवरी / 24 February
(c) 25 फरवरी / 25 February
(d) 26 फरवरी / 26 February
26 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (26 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 26 फरवरी / 26 February
2. (a) ओडिसी / Odissi
3. (d) नोएडा / Noida
4. (a) जर्मनी / Germany
5. (a) हरियाणा / Haryana
6. (b) भारतीय रिजर्व बैंक / Reserve Bank of india
7. (d) चौथा / Fourth
8. (a) भोपाल / Bhopal
9. (a) मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा / Manohar International Airport
10. (b) सुनील भारती मित्तल / Sunil Bharti Mittal
11. (d) स्क्वैश / Squash
12. (a) अमेरिका / America
13. (c) बहरीन / Behrain
14. (c) 25 फरवरी / 25 February
26 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

25 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
26 February 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 26 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 26 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 26 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
26 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Balakot Airstrike Day celebrated on which day?
Every year Balakot Airstrike Day celebrated on 26 February.
2. Which state launched the Witness Protection Scheme?
Witness Protection Scheme launched by Haryana.
3. Who won the knighthoods award in 2025?
Sunil Bharti Mittal has won the knighthoods award in 2025.