[PDF] 27 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 27 February 2025 Current Affairs in Hindi

27 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 27 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 27 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने NGO Day 2025, 71st Senior National Men’s Kabaddi Championship 2025, India’s first underwater museum, Death Anniversary of VD Savarkar, Herath Festival, first international conference on carbon markets, India’s first Hyperloop test track से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

27 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 27 February Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

27 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. निम्न में से कौन चंद्रमा के अध्ययन के लिए ‘एथेना’ नामक मिशन को लॉन्च करेगा? – नासा  

2. निम्न में से किसने 71 वीं सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है? – सर्विसेज 

3. निम्न में से किसे भारत का पहला अंडरवाटर म्यूजियम बनाया जाएगा? – INS गुलदार 

4. एनजीओ दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 27 फरवरी 

5. निम्न में से किस दिन महान स्वतंत्रता सेनानी वीर दामोदर सावरकार की 59 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी? – 26 फरवरी 

6. निम्न में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में हेराथ नामक महोत्सव मनाया जाता है? – जम्मू कश्मीर 

7. कार्बन बाजार पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन किस शहर में किया गया? – नई दिल्ली 

8. चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव का पहला भूवैज्ञानिक मानचित्र किस देश ने जारी किया है? – भारत 

9. भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक निम्न में से किसने विकसित किया है? – आईआईटी मद्रास   

10. निम्न में से किस राज्य ने ग्रामीण सड़क नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए प्रगति पथ योजना शुरू करने की घोषणा की है? – कर्नाटक 

11. निम्न में से किसकी अध्यक्षता में नीति आयोग ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आधुनिकीकरण के लिए समिति का गठन किया है? – वी. के. पॉल 

12. WTA 1000 खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी कौन बन गयी हैं? – मीरा एंड्रीवा    

13. वैद्य तारा चंद शर्मा और वैद्य माया राम उनियाल के साथ अन्य किसे राष्ट्रीय धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार प्रदान किया गया है? – वैद्य समीर गोविंद जमदग्नि 

14. आर्थिक विकास संस्थान का निदेशक नियुक्त किसे किया गया है? – सब्यसाची कर

27 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (27 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से कौन चंद्रमा के अध्ययन के लिए ‘एथेना’ नामक मिशन को लॉन्च करेगा? / Which of the following will launch a mission named ‘Athena’ to study the Moon? 

a) नासा / NASA 

b) इसरो / ISRO

c) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी / European Space Agency

d) स्पेस एक्स / SpaceX

2. निम्न में से किसने 71 वीं सीनियर नेशनल पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of 71st Senior National Men’s Kabaddi Championship 2025? 

a) रेलवे / Railways

b) सर्विसेज / Services

c) महाराष्ट्र / Maharashtra

d) हरियाणा / Haryana

3. निम्न में से किसे भारत का पहला अंडरवाटर म्यूजियम बनाया जाएगा? / Which of the following will be made India’s first underwater museum? 

a) INS विक्रांत / INS Vikrant

b) INS विराट / INS Virat

c) INS गुलदार / INS Guldar

d) INS अरिहंत / INS Arihant

4. एनजीओ दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is the NGO Day celebrated every year?

a) 5 जून / 5 June

b) 10 दिसंबर / 10 December

c) 27 फरवरी / 27 February 

d) 15 अगस्त / 15 August

5. निम्न में से किस दिन महान स्वतंत्रता सेनानी वीर दामोदर सावरकार की 59 वीं पुण्यतिथि मनाई गयी? / On which of the following days the 59th death anniversary of the great freedom fighter Veer Damodar Savarkar was celebrated? 

a) 25 फरवरी / 25 February 

b) 26 फरवरी / 26 February 

c) 27 फरवरी / 27 February

d) 28 फरवरी / 28 February 

6. निम्न में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में हेराथ नामक महोत्सव मनाया जाता है?  / In which of the following states/union territories is the festival called Herath celebrated? 

a) उत्तराखंड / Uttarakhand

b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

c) जम्मू और कश्मीर / Jammu & Kashmir

d) सिक्किम / Sikkim

7. कार्बन बाजार पर पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया? / The first international conference on carbon markets was held in which city?

a) मुंबई / Mumbai

b) नई दिल्ली / New Delhi

c) बेंगलुरु / Bengaluru

d) चेन्नई / Chennai

8. चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का पहला भूवैज्ञानिक मानचित्र किस देश ने जारी किया है? / Which country has released the first geological map of the Moon’s South Pole?

a) भारत / India

b) चीन / China

c) अमेरिका / USA

d) रूस / Russia

9. भारत का पहला हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक किसने विकसित किया है? / Who has developed India’s first Hyperloop test track? 

a) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi

b) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay

c) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur 

d) आईआईटी मद्रास / IIT Madras 

10. ग्रामीण सड़क नेटवर्क सुधारने के लिए ‘प्रगति पथ योजना’ किस राज्य ने शुरू की है? / Which state has launched ‘Pragati Path Yojana’ to improve rural road network? 

a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

b) बिहार / Bihar

c) कर्नाटक / Karnataka

d) गुजरात / Gujarat

11. निम्न में से किसकी अध्यक्षता में नीति आयोग ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आधुनिकीकरण के लिए समिति का गठन किया है? / Under the chairmanship of which of the following, NITI Aayog has constituted a committee for the modernization of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)? 

a) अमिताभ कांत / Amitabh Kant

b) वी. के. पॉल / V. K. Paul

c) आर. एम. सुभ्रमण्यम / R. M. Subramaniam

d) किरण मजूमदार शॉ / Kiran Mazumdar-Shaw

12. मीरा एंड्रीवा किस देश से संबंधित हैं जो WTA 1000 खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गयी हैं? / Mira Andreeva belongs to which country who has become the youngest player to win a WTA 1000 title? 

a) रूस / Russia 

b) बेलारूस / Belarus 

c) अमेरिका / America 

d) फ्रांस / France 

13. वैद्य तारा चंद शर्मा और वैद्य माया राम उनियाल के साथ अन्य किसे राष्ट्रीय धन्वंतरि आयुर्वेद पुरस्कार प्रदान किया गया है? / Who among others has been awarded the National Dhanvantari Ayurveda Award along with Vaidya Tara Chand Sharma and Vaidya Maya Ram Uniyal? 

a) वैद्य अखिलेश शर्मा / Vaidya Akhilesh Sharma

b) वैद्य समीर गोविंद जमदग्नि / Vaidya Sameer Govind Jamdagni

c) वैद्य प्रशांत माहेश्वरी  / Vaidya Prashant Maheshwari 

d) वैद्य बालकृष्ण / Vaidya Balakrishna

14. आर्थिक विकास संस्थान का निदेशक किसे नियुक्त किया गया? / Who has been appointed as the Director of the Institute of Economic Growth? 

a) अरविंद सुब्रमण्यम / Arvind Subramanian

b) चेतन घाटे / Chetan Ghate 

c) सब्यसाची कर / Sabyasachi Kar

d) कौशिक बसु / Kaushik Basu

27 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (27 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. a) नासा / NASA

2. b) सर्विसेज / Services

3. c) INS गुलदार / INS Guldar

4. c) 27 फरवरी / 27 February 

5. b) 26 फरवरी / 26 February

6. c) जम्मू और कश्मीर / Jammu & Kashmir

7. b) नई दिल्ली / New Delhi

8. a) भारत / India

9. d) आईआईटी मद्रास / IIT Madras 

10. c) कर्नाटक / Karnataka

11. b) वी. के. पॉल / V. K. Paul

12. a) रूस / Russia 

13. b) वैद्य समीर गोविंद जमदग्नि / Vaidya Sameer Govind Jamdagni

14. c) सब्यसाची कर / Sabyasachi Kar 

27 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

26 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


27 February 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 27 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 27 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 27 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

27 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. NGO Day is observed on which day?

Every year NGO Day is observed on 27 February.

2. 71st Senior National Men’s Kabaddi Championship 2025 organized in which city?

71st Senior National Men’s Kabaddi Championship 2025 organized in Cuttack.

3. 59th death anniversary of the great freedom fighter Veer Savarkar celebrated on which day?

59th death anniversary of the great freedom fighter Veer Savarkar celebrated on 26 February 2025.

4. Who developed the India’s first Hyperloop test track? 

India’s first Hyperloop test track developed by IIT Madras.

Sharing is Caring

Leave a Comment