27 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 27 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 27 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Memorial Day 2025, World’s Highest Resolution Weather Forecasting System, 10th Governing Council meeting of NITI Aayog, Pakistan Super League, Agro Industry Conference, India’s First Vistadome Jungle Safari, Panchayat Advancement Index, Monaco Grand Prix 2025, Khelo India Beach Games, India’s First Electric Motor-Driven Semi-Cryogenic Engine, 15th BRICS Trade Ministers Meeting से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

27 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 27 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
27 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. पाकिस्तान सुपर लीग के 10 वें संस्करण का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – लाहौर कलंदर्स
2. जीवी बाबू कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – अभिनेता
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10 वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली
4. दुनिया की सबसे उच्च रिज़ॉल्यूशन वाली मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को किस देश में लॉन्च किया गया? – भारत
5. पंचायती राज मंत्रालय ने किस शहर में वित्त वर्ष 2023 – 24 के लिए पंचायत उन्नति सूचकांक के दूसरे संस्करण पर राष्ट्रीय लेखन कार्यशाला का आयोजन किया? – नई दिल्ली
6. भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी निम्न में से किस राज्य में लॉन्च की गयी? – उत्तर प्रदेश
7. मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने कौन सा पदक जीता है? – रजत पदक
8. कृषि उद्योग सम्मलेन का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया गया? – मध्य प्रदेश
9. मेमोरियल दिवस 2025 निम्न में से किस दिन मनाया गया? – 26 मई
10. 26 मई 2025 को गुयाना का कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – 59 वां
11. पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स में किसने पहला स्थान प्राप्त किया है? – मणिपुर
12. मोनाको ग्रैंड प्रिक्स का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – लैंडो नोरिस
13. भारत के पहले इलेक्ट्रिक मोटर-चालित सेमी-क्रायोजेनिक इंजन को सफलतापूर्वक किसके द्वारा लॉन्च किया गया? – अग्निकुल कॉसमॉस
14. भारत जापान को पछाड़कर दुनिया की कौन सी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है? – चौथी
15. 15 वीं ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गयी? – ब्राजील
27 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (27 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन मेमोरियल दिवस 2025 मनाया गया? / On which of the following days Memorial Day 2025 was observed?
(a) 27 मई / 27 May
(b) 26 मई / 26 May
(c) 25 मई / 25 May
(d) 24 मई / 24 May
2. निम्न में से किस देश में दुनिया की सबसे उच्च रिज़ॉल्यूशन वाली मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को लॉन्च किया गया? / In which of the following countries the world’s highest resolution weather forecasting system was launched?
(a) भारत / India
(b) रूस / Russia
(c) जापान / Japan
(d) जर्मनी / Germany
3. निम्न में से किस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की 10 वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक का आयोजन किया गया? / At which of the following places was the 10th Governing Council meeting of NITI Aayog held under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi?
(a) भोपाल / Bhopal
(b) पटना / Patna
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) हैदराबाद / Hyderabad
4. हाल ही में जीवी बाबू का निधन हो गया। वे कौन थे? / Recently GV Babu passed away. Who was he?
(a) अभिनेता / Actor
(b) इतिहासकार / Historian
(c) गायक / Singer
(d) लेखक / Author
5. पाकिस्तान सुपर लीग का हाल ही में कौन सा संस्करण आयोजित किया गया जिसका खिताब लाहौर कलंदर्स ने जीता है? / Which edition of Pakistan Super League was held recently whose title was won by Lahore Qalandars?
(a) 7 वां / 7 th
(b) 8 वां / 8 th
(c) 9 वां / 9 th
(d) 10 वां / 10 th
6. निम्न में से किस राज्य में कृषि उद्योग सम्मलेन का आयोजन किया गया? / In which of the following states was the Agro Industry Conference organized?
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
(c) बिहार / Bihar
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
7. भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने हाल ही में आयोजित मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ? / Which position did India’s Kidambi Srikanth get in the recently held Malaysia Masters badminton tournament?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
8. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली विस्टाडोम जंगल सफारी लॉन्च की गयी? / In which of the following states was India’s first Vistadome Jungle Safari launched?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
9. हाल ही में पंचायत उन्नति सूचकांक के कौन से संस्करण पर राष्ट्रीय लेखन कार्यशाला का आयोजन नई दिल्ली में किया गया? / Recently a national writing workshop was organised in New Delhi on which edition of Panchayat Advancement Index?
(a) पहले / First
(b) दूसरे / Second
(c) तीसरे / Third
(d) चौथे / Fourth
10. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित मोनाको ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held Monaco Grand Prix 2025?
(a) चार्ल्स लेक्लर्क / Charls Leclerc
(b) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri
(c) लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton
(d) लैंडो नोरिस / Lando Norris
11. दीव में आयोजित पहले खेलो इंडिया बीच गेम्स में पहला स्थान किसे प्राप्त हुआ है? / Who got the first place in the first Khelo India Beach Games held in Diu?
(a) मणिपुर / Manipur
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) केरल / Kerala
12. गुयाना का 59 वां स्वतंत्रता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया? / Guyana’s 59th Independence Day was celebrated on which of the following days?
(a) 24 मई / 24 May
(b) 25 मई / 25 May
(c) 26 मई / 26 May
(d) 27 मई / 27 May
13. हाल ही में भारत किसे पछाड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है? / Recently India has overtaken which country to become the fourth largest economy of the world?
(a) सिंगापुर / Singapore
(b) दक्षिण कोरिया / South Korea
(c) इंग्लैंड / England
(d) जापान / Japan
14. निम्न में से किसने भारत के पहले इलेक्ट्रिक मोटर-चालित सेमी-क्रायोजेनिक इंजन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है? / Who among the following has successfully launched India’s first electric motor-driven semi-cryogenic engine?
(a) अग्निकुल कॉसमॉस / Agnikul Cosmos
(b) दिगंतारा / Digantara
(c) ध्रुव स्पेस / Dhruva Space
(d) स्काईरूट एयरोस्पेस / Skyroot Aerospace
15. निम्न में से किस देश में 15 वीं ब्रिक्स व्यापार मंत्रियों की बैठक आयोजित की गयी? / In which of the following country the 15th BRICS Trade Ministers Meeting was held?
(a) भारत / India
(b) रूस / Russia
(c) ब्राजील / Brazil
(d) चीन / China
27 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (27 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 26 मई / 26 May
2. (a) भारत / India
3. (c) नई दिल्ली / New Delhi
4. (a) अभिनेता / Actor
5. (d) 10 वां / 10 th
6. (d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
7. (b) दूसरा / Second
8. (d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
9. (b) दूसरे / Second
10. (d) लैंडो नोरिस / Lando Norris
11. (a) मणिपुर / Manipur
12. (c) 26 मई / 26 May
13. (d) जापान / Japan
14. (a) अग्निकुल कॉसमॉस / Agnikul Cosmos
15. (c) ब्राजील / Brazil
27 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

26 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
27 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 27 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 27 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 27 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

27 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Memorial Day celebrated on which day?
Every Year Memorial Day celebrated on last Monday of May. In 2025 Memorial Day celebrated on 26 May.