28 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 28 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 28 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Day for Safety and Health at Work 2025, 6th India Steel Exhibition cum Conference, India Summit 2025, Talisman Sabre 2025 Exercise, Officer of the Order of Arts and Letters, Second SUFALAM Conference, Most Expensive City in the World, World’s First 10 Gigabit Broadband Network से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

28 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 28 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
28 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. किस राज्य के 16 जिलों को हाल ही में मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है? – अरुणाचल प्रदेश
2. दो दिवसीय भारत शिखर सम्मलेन 2025 हाल ही में किस शहर में आयोजित किया गया? – हैदराबाद
3. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले कौन से भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं? – दूसरे
4. इंडिया स्टील प्रदर्शनी सह सम्मेलन के 6 वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया? – मुंबई
5. हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा जारी की गयी ‘न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट’ के अनुसार दुनिया का सबसे महँगा शहर कौन है? – मोनाको
6. खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए SUFALAM सम्मलेन के दूसरे संस्करण की मेजबानी कहाँ की गयी है? – सोनीपत
7. फ्रांसीसी नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ किसे प्रदान किया गया है? – पायल कपाडिया
8. तालिस्मन सेबर 2025 नामक सैन्य अभ्यास का 11 वां संस्करण निम्न में से किस देश में आयोजित किया जाएगा? – ऑस्ट्रेलिया
9. दुनिया के पहले 10 गीगाबिट ब्रॉडबैंड नेटवर्क को किस देश ने लॉन्च किया है? – चीन
10. भारत में 1 मिलियन उद्यमी बनाने के लिए किसने भारत प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है? – पीयूष गोयल
11. हाल ही में किस भारतीय को विश्व बैंक की निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला में शामिल किया गया है? – सुनील भारती मित्तल
12. हुबली हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है जिसे हरित पहल के तहत सर्वोच्च सम्मान प्लेटिनम रिकॉग्निशन से सम्मानित किया गया? – कर्नाटक
13. विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस हर साल कब मनाया जता है? – 28 अप्रैल
14. मुत्तयिल गोविंदा शंकर नारायणन कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – इतिहासकार
15. किस देश ने मैग्नीशियम हाइड्राइड का उपयोग करके गैर परमाणु हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है? – चीन
28 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (28 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. छठा इंडिया स्टील प्रदर्शनी सह सम्मेलन निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? / The 6th India Steel Exhibition cum Conference was held in which of the following cities?
(a) पटना / Patna
(b) पुणे / Pune
(c) बेंगलुरु / Bengaluru
(d) मुंबई / Mumbai
2. निम्न में से कौन T20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं? / Who among the following has become the second Indian to score 12000 runs in T20 cricket?
(a) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
(b) के. एल. राहुल / KL Rahul
(c) विराट कोहली / Virat Kohli
(d) रविन्द्र जडेजा / Ravindra Jadeja
3. निम्न में से किस शहर में दो दिवसीय भारत शिखर सम्मलेन 2025 आयोजित किया गया? / In which of the following cities the two-day India Summit 2025 was held?
(a) भोपाल / Bhopal
(b) चेन्नई / Chennai
(c) हैदराबाद / Hyderabad
(d) पटना / Patna
4. हाल ही में किस राज्य के 16 जिलों को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया है? / Recently 16 districts of which state have been declared malaria free?
(a) तेलंगाना /Telangana
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) असम / Assam
(d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
5. ऑस्ट्रेलिया में तालिस्मन सेबर 2025 नामक सैन्य अभ्यास का कौन सा संस्करण आयोजित किया जाएगा? / Which edition of the military exercise named Talisman Sabre 2025 will be held in Australia?
(a) 8 वां / 8 th
(b) 9 वां / 9 th
(c) 10 वां / 10 th
(d) 11 वां / 11 th
6. निम्न में से किसे हाल ही में फ्रांसीसी नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has recently been awarded the French civilian honour ‘Officer of the Order of Arts and Letters’?
(a) महेश बाबू / Mahesh Babu
(b) पायल कपाडिया / Payal Kapadia
(c) अक्षय कुमार / Akshay Kumar
(d) अलिया भट्ट / Alia Bhatt
7. हाल ही में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए दूसरा SUFALAM सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया? / Where was the second SUFALAM conference held recently to promote new ideas in the food processing sector?
(a) सोनीपत / Sonipat
(b) जोधपुर / Jodhpur
(c) राजगीर / Rajgir
(d) दिसपुर / Dispur
8. निम्न में से कौन सा शहर हेनले एंड पार्टनर्स द्वारा जारी की गयी ‘न्यू वर्ल्ड वेल्थ रिपोर्ट’ के अनुसार दुनिया का सबसे महँगा शहर बन गया है? / Which of the following cities has become the most expensive city in the world according to the ‘New World Wealth Report’ released by Henley & Partners?
(a) हांगकांग / Hongkong
(b) न्यूयॉर्क / New York
(c) सिडनी / Sidney
(d) मोनाको / Monaco
9. हाल ही में हुबली हवाई अड्डे को हरित पहल के तहत सर्वोच्च सम्मान प्लेटिनम रिकॉग्निशन से सम्मानित किया गया। हुबली हवाई अड्डा किस राज्य में स्थित है? / Recently Hubli Airport was awarded the highest honour Platinum Recognition under the Green Initiative. Hubli Airport is located in which state?
(a) झारखण्ड / Jharkhand
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) कर्नाटक / Karnataka
10. विश्व बैंक की निजी क्षेत्र निवेश प्रयोगशाला में हाल ही में किस भारतीय को शामिल किया गया है? / Which Indian has recently been included in the World Bank’s Private Sector Investment Lab?
(a) सुनील भारती मित्तल / Sunil Bharti Mittal
(b) फाल्गुनी नायर / Falguni Nayar
(c) रितेश अग्रवाल / Ritesh Agarwal
(d) किरण मजूमदार शॉ / Kiran Mazumdar-Shaw
11. भारत में 1 मिलियन उद्यमी बनाने के लिए किसने भारत प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है? / Who has launched Project Bharat to create 1 million entrepreneurs in India?
(a) द्रौपदी मुर्मु / Draupadi Murmu
(b) निर्मला सीतारमण / Nirmala Sitaraman
(c) पीयूष गोयल / Piyush Goyal
(d) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
12. निम्न में से किस देश के द्वारा दुनिया का पहला 10 गीगाबिट ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च किया गया है? / Which of the following countries has launched the world’s first 10 Gigabit broadband network?
(a) दक्षिण कोरिया / South Korea
(b) भारत / India
(c) चीन / China
(d) फ्रांस / France
13. विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस हर साल कब मनाया जता है? / When is World Day for Safety and Health at Work observed every year?
(a) 27 अप्रैल / 27 April
(b) 28 अप्रैल / 28 April
(c) 29 अप्रैल / 29 April
(d) 30 अप्रैल / 30 April
14. मुत्तयिल गोविंदा शंकर नारायणन कौन थे जिनका 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Muttayil Govinda Sankara Narayanan who died at the age of 92?
(a) पत्रकार / Journalist
(b) राजनेता / Politician
(c) लेखक / Author
(d) इतिहासकार / Historian
15. निम्न में से किस देश ने मैग्नीशियम हाइड्राइड का उपयोग करके गैर परमाणु हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है? / Which of the following countries has successfully tested non-nuclear hydrogen bomb using magnesium hydride?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) रूस / Russia
(d) चीन / China
28 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (28 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) मुंबई / Mumbai
2. (a) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
3. (c) हैदराबाद / Hyderabad
4. (d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
5. (d) 11 वां / 11 th
6. (b) पायल कपाडिया / Payal Kapadia
7. (a) सोनीपत / Sonipat
8. (d) मोनाको / Monaco
9. (d) कर्नाटक / Karnataka
10. (a) सुनील भारती मित्तल / Sunil Bharti Mittal
11. (c) पीयूष गोयल / Piyush Goyal
12. (c) चीन / China
13. (b) 28 अप्रैल / 28 April
14. (d) इतिहासकार / Historian
15. (d) चीन / China
28 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

26 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
28 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 28 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 28 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 28 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

28 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Day for Safety and Health at Work celebrated on which day?
Every Year World Day for Safety and Health at Work celebrated on 28 April,