28 May 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 28 मई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 28 May Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Thyroid Day 2025, Pandit Jawaharlal Nehru Death Anniversary, Nagshankar Temple, Brand Ambassador of FIBA Women’s Asia Cup 2025, Konkan Railway Merger with Indian Railway, Rising North East Investors Summit 2025, World’s First Global Animal Health Report, Operation Sindoor Logo, Chairman of DRDO से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

28 May 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 28 May Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
28 May 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. रेल संपर्क वाली पूर्वोत्तर की चौथी राजधानी कौन बन गयी है? – आइजोल
2. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – समीर वी कामत
3. कर्नल हर्ष गुप्ता और अन्य किसने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का लोगो डिजाइन किया है? – सुरिंदर सिंह
4. दुनिया की पहली वैश्विक पशु स्वास्थ्य रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गयी है? – विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन
5. राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन निम्न में से किस स्थान पर किया गया? – नई दिल्ली
6. हाल ही में किस राज्य ने कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) के भारतीय रेलवे के साथ विलय को मंजूरी दी है? – महाराष्ट्र
7. नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NLCIL) का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 69वां
8. डैनियल नोबोआ को किस देश के 48वें राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया? – इक्वाडोर
9. विश्व थायराइड दिवस निम्न में से किस दिन मनाया गया? – 25 मई
10. FIBA महिला एशिया कप 2025 की ब्रांड एंबेसडर निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – मियाओ लिजी
11. हाल ही में 100 % विद्युतीकृत रेल नेटवर्क वाला राज्य कौन बन गया है? – गुजरात
12. कछुओं के संरक्षण के लिए निम्न में से किसे आदर्श मंदिर के रूप में नामित किया गया है? – नागशंकर मंदिर
13. एक परिवार एक उद्यमी अभियान निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया है? – आंध्र प्रदेश
14. 27 मई 2025 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की कौन सी पुण्यतिथि मनाई गयी? – 61 वीं
15. डॉ. शारदा सिन्हा कौन थे जिन्हें मरणोपरान्त पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया? – लोक गायिका
28 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (28 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व थायराइड दिवस मनाया गया? / World Thyroid Day was celebrated on which of the following days?
(a) 27 मई / 27 May
(b) 26 मई / 26 May
(c) 25 मई / 25 May
(d) 24 मई / 24 May
2. भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 61 वीं पुण्यतिथि कब मनाई गयी? / When was the 61st death anniversary of India’s first Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru celebrated?
(a) 24 मई / 24 May
(b) 25 मई / 25 May
(c) 26 मई / 26 May
(d) 27 मई / 27 May
3. निम्न में से किस राज्य में एक परिवार एक उद्यमी अभियान शुरू किया गया है? / In which of the following states ‘One Family One Entrepreneur’ campaign has been launched?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
4. नागशंकर मंदिर किस राज्य में स्थित है जिसे कछुओं के संरक्षण के लिए आदर्श मंदिर के रूप में नामित किया गया है? / In which state is the Nagshankar Temple located which has been designated as the ideal temple for turtle conservation?
(a) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(b) उत्तराखंड / Uttrakhand
(c) झारखण्ड / Jharkhand
(d) असम / Assam
5. निम्न में से कौन सा राज्य हाल ही में 100 % विद्युतीकृत रेल नेटवर्क वाला राज्य बन गया है? / Which of the following states has recently become the state with 100% electrified rail network?
(a) राजस्थान / Rajasthan
(b) बिहार / Bihar
(c) गुजरात / Gujarat
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
6. निम्न में से किसे FIBA महिला एशिया कप 2025 की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of FIBA Women’s Asia Cup 2025?
(a) मियाओ लिजी / Miao Lijie
(b) आलिया भट्ट / Alia Bhatt
(c) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone
(d) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
7. डैनियल नोबोआ निम्न में से किस देश के 48वें राष्ट्रपति नियुक्त किये गए हैं? / Daniel Noboa has been appointed the 48th President of which of the following countries?
(a) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(b) पोलैंड / Poland
(c) इक्वाडोर / Ecuador
(d) डेनमार्क / Denmark
8. नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (NLCIL) का हाल ही में कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? / Which foundation day of Neyveli Lignite Corporation India Limited (NLCIL) was celebrated recently?
(a) 66वां / 66th
(b) 67वां / 67th
(c) 68वां / 68th
(d) 69वां / 69th
9. निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) के भारतीय रेलवे के साथ विलय को मंजूरी दी है? / Which of the following state governments has recently approved the merger of Konkan Railway Corporation Limited (KRCL) with the Indian Railways?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) तेलंगाना / Telangana
10. निम्न में से किस स्थान पर राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया गया? / At which of the following places the Rising North East Investors Summit 2025 was inaugurated?
(a) पटना / Patna
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) अगरतला / Agartala
(d) कोहिमा / Kohima
11. निम्न में से किसके द्वारा दुनिया की पहली वैश्विक पशु स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी की गयी है? / Which of the following has released the world’s first Global Animal Health Report?
(a) संयुक्त राष्ट्र / United Nations
(b) विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन / WAOH
(c) अमेरिका / America
(d) विश्व स्वास्थ्य संगठन / WHO
12. कर्नल हर्ष गुप्ता ने किसके साथ मिलकर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का लोगो डिजाइन किया है? / With whom has Colonel Harsh Gupta designed the logo of ‘Operation Sindoor’?
(a) कृष्णन अय्यर / Krishnan Iyer
(b) मानसी मिश्रा / Mansi Mishra
(c) सुरिंदर सिंह / Surinder Singh
(d) निधि तोमर / Nidhi Tomar
13. निम्न में से किसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of Defence Research and Development Organisation (DRDO)?
(a) राघव चौहान / Raghav Chauhan
(b) उत्तम मिश्रा / Uttam Mishra
(c) अनिकेत चौधरी / Aniket Chaudhary
(d) समीर वी कामत / Samir V. Kamat
14. निम्न में से कौन रेल संपर्क वाली पूर्वोत्तर की चौथी राजधानी बन गयी है? / Which of the following has become the fourth capital of the Northeast to have rail connectivity?
(a) आइजोल / Aizawl
(b) ईटानगर / Itanagar
(c) कोहिमा / Kohima
(d) इंफाल / Imphal
15. बिहार की लोक गायिका डॉ. शारदा सिन्हा को हाल ही में कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया? / Bihar’s folk singer Dr. Sharda Sinha was recently honored with which award?
(a) भारत रत्न / Bharat Ratna
(b) पद्म विभूषण / Padma Vibhushan
(c) पद्म भूषण / Padma Bhushan
(d) पद्म श्री / Padma Shri
28 मई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (28 May 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 25 मई / 25 May
2. (d) 27 मई / 27 May
3. (c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
4. (d) असम / Assam
5. (c) गुजरात / Gujarat
6. (a) मियाओ लिजी / Miao Lijie
7. (c) इक्वाडोर / Ecuador
8. (d) 69वां / 69th
9. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra
10. (b) नई दिल्ली / New Delhi
11. (b) विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन / WAOH
12. (c) सुरिंदर सिंह / Surinder Singh
13. (d) समीर वी कामत / Samir V. Kamat
14. (a) आइजोल / Aizawl
15. (b) पद्म विभूषण / Padma Vibhushan
28 May 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

27 मई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
28 May 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 28 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 28 May 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 28 May 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

28 May 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Thyroid Day celebrated on which day?
Every Year World Thyroid Day celebrated on 25 May.