29 January 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 29 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 29 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Indian Newspaper Day, Supreme Court, ICC Cricketer of the Year, Sambhar Festival, Uniform Civil Code, Women’s Hockey India League, birth anniversary of Lala Lajpat Rai से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

29 January 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 29 January Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
29 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (29 January 2025 Current Affairs in Hindi)
1. भारतीय समाचार पत्र दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is Indian Newspaper Day celebrated annually?
(A) 15 अगस्त / 15 August
(B) 26 जनवरी / 26 January
(C) 28 जनवरी / 28 January
(D) 2 अक्टूबर / 2 October
2. नरेंद्र चपगांवकर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Panarendra Chapgaonkar, who recently passed away?
(A) प्रसिद्ध लेखक / Renowned Writer
(B) सेवानिवृत्त न्यायाधीश / Retired Judge
(C) पूर्व गवर्नर / Former Governor
(D) प्रसिद्ध खिलाड़ी / Famous Sportsperson
3. 28 जनवरी 2025 को सर्वोच्च न्यायालय का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? / Which foundation day of the Supreme Court was celebrated on 28 January 2025?
(A) 70 वां / 70th
(B) 75 वां / 75th
(C) 76 वां / 76th
(D) 80 वां / 80th
4. ‘सौमित्र चटर्जी एंड हिज वार्ड’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? / Who wrote the book ‘Soumitra Chatterjee and His Ward’?
(A) संघमित्र चटर्जी / Sanghamitra Chatterjee
(B) अनुपमा चोपड़ा / Anupama Chopra
(C) चेतन भगत / Chetan Bhagat
(D) अरुंधति रॉय / Arundhati Roy
5. ICC द्वारा क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड किसे दिया गया है? / Who has been awarded the ICC Cricketer of the Year?
(A) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah
(B) ट्रेविस हेड / Travis Head
(C) जो रूट / Joe Root
(D) हैरी ब्रूक / Harry Brook
Answer. (A) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah
6. स्वतंत्र भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? / Which is the first state in independent India to implement the Uniform Civil Code?
(A) गुजरात / Gujarat
(B) महाराष्ट्र / Maharashtra
(C) गोवा / Goa
(D) उत्तराखंड / Uttarakhand
Answer. (D) उत्तराखंड / Uttarakhand
7. महिला हॉकी इंडिया लीग के पहले संस्करण का खिताब किसने जीता है? / Who won the first edition of the Women’s Hockey India League?
(A) हरियाणा टाइगर्स / Haryana Tigers
(B) ओडिशा वॉरियर्स / Odisha Warriors
(C) पंजाब पैंथर्स / Punjab Panthers
(D) मुंबई ब्लूज / Mumbai Blues
8. इज़राइल में भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as India’s ambassador to Israel?
(A) संजय वर्मा / Sanjay Verma
(B) आर. मणि त्रिपाठी / R. Mani Tripathi
(C) जितेन्द्र पाल सिंह / Jitendra Pal Singh
(D) सुभाष चंद्र शर्मा / Subhash Chandra Sharma
9. अलेक्जेंडर लुकाशेंको हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किए गए हैं? / Alexander Lukashenko has recently been appointed as the President of which country?
(A) यूक्रेन / Ukraine
(B) बेलारूस / Belarus
(C) कजाकिस्तान / Kazakhstan
(D) रूस / Russia
10. सांभर फेस्टिवल निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है? / In which state is the Sambhar Festival celebrated?
(A) गुजरात / Gujarat
(B) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(C) राजस्थान / Rajasthan
(D) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
11. भारतीय युवा पर्वतारोही शिवांगी पाठक किस राज्य से संबंधित हैं? / From which state does young Indian mountaineer Shivangi Pathak belong?
(A) हरियाणा / Haryana
(B) उत्तराखंड / Uttarakhand
(C) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(D) राजस्थान / Rajasthan
12. 28 फरवरी 2025 को लाला लाजपत राय जी की कौन सी जयंती मनाई गई? / Which birth anniversary of Lala Lajpat Rai was celebrated on 28 February 2025?
(A) 150 वीं / 150th
(B) 155 वीं / 155th
(C) 160 वीं / 160th
(D) 165 वीं / 165th
13. भारत किस कार्यक्रम में एक पर्यवेक्षक राष्ट्र के रूप में शामिल हुआ है? / India has joined which program as an observer nation?
(A) नाटो / NATO
(B) ब्रिक्स सुरक्षा फोरम / BRICS Security Forum
(C) आसियान रक्षा सहयोग / ASEAN Defense Cooperation
(D) यूरोड्रोन / Eurodrone
14. 2025 में भारत का पहला यूनिकॉर्न कौन बना है? / Which is India’s first unicorn of 2025?
(A) मीशो / Meesho
(B) जसपे / Juspay
(C) ओला इलेक्ट्रिक / Ola Electric
(D) फार्मईजी / PharmEasy
29 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (29 January 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (C) 28 जनवरी / 28 January
2. (B) सेवानिवृत्त न्यायाधीश / Retired Judge
3. (C) 76 वां / 76th
4. (A) संघमित्र चटर्जी / Sanghamitra Chatterjee
5. (A) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah
6. (D) उत्तराखंड / Uttarakhand
7. (B) ओडिशा वॉरियर्स / Odisha Warriors
8. (C) जितेन्द्र पाल सिंह / Jitendra Pal Singh
9. (B) बेलारूस / Belarus
10. (C) राजस्थान / Rajasthan
11. (A) हरियाणा / Haryana
12. (C) 160 वीं / 160th
13. (D) यूरोड्रोन / Eurodrone
14. (B) जसपे / Juspay
29 January 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 29 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 29 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 29 January 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के विजेताओं को जानने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
29 January 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Sambhar Festival celebrated in which state?
Sambhar Festival celebrated in Jaipur, Rajasthan.
2. Alexander Lukashenko become President of which country?
Alexander Lukashenko become President of Belarus.