3 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 3 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 3 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Girl Child Day, International Space Station (ISS), first Indian company to develop a hydrogen transport pipe, Polly Umrigar Award, BRICS Young Entrepreneurship Summit, Udhwa Lake से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

3 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 3 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
3 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (3 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व आर्द्रभूमि दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is World Wetlands Day observed every year?
a) 5 जून / 5 June
b) 2 फरवरी / 2 February
c) 16 सितंबर / 16 September
d) 22 अप्रैल / 22 April
2. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन बनेंगे? / Who will become the first Indian astronaut to visit the International Space Station (ISS)?
a) राकेश शर्मा / Rakesh Sharma
b) सुनीता विलियम्स / Sunita Williams
c) शुभांशु शुक्ला / Shubhanshu Shukla
d) कल्पना चावला / Kalpana Chawla
3. भारत पर्व 2025 महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया जाएगा? / In which city will Bharat Parv 2025 festival be organized?
a) मुंबई / Mumbai
b) जयपुर / Jaipur
c) वाराणसी / Varanasi
d) दिल्ली / Delhi
4. हाइड्रोजन ट्रांसपोर्ट पाइप विकसित करने वाली भारत की पहली कंपनी कौन बन गई है? / Which is the first Indian company to develop a hydrogen transport pipe?
a) टाटा स्टील / Tata Steel
b) अदानी ग्रुप / Adani Group
c) रिलायंस इंडस्ट्रीज / Reliance Industries
d) गेल इंडिया / GAIL India
5. निम्न में से किसे पॉली उमरीगर पुरस्कार किसे सम्मानित किया गया है? / Who has been honored with the Polly Umrigar Award?
a) विराट कोहली / Virat Kohli
b) रोहित शर्मा / Rohit Sharma
c) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah
d) केएल राहुल / KL Rahul
6. ब्रिक्स युवा उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया जाएगा? / In which country will the BRICS Young Entrepreneurship Summit be held?
a) ब्राजील / Brazil
b) भारत / India
c) रूस / Russia
d) चीन / China
7. रेलवे ने सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए कौन सी एप्लीकेशन लॉन्च की है? / Which application has the railway launched to provide all services on a single platform?
a) रेल सखी / Rail Sakhi
b) रेल मित्र / Rail Mitra
c) भारतीय रेल / Bharatiya Rail
d) स्वरेल / Swaral
8. उधवा झील किस राज्य में स्थित है जिसे रामसर सूची में शामिल किया गया है? / In which state is Udhwa Lake located, which has been included in the Ramsar list?
a) झारखंड / Jharkhand
b) बिहार / Bihar
c) पश्चिम बंगाल / West Bengal
d) ओडिशा / Odisha
3 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (3 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. b) 2 फरवरी / 2 February
2. c) शुभांशु शुक्ला / Shubhanshu Shukla
3. d) दिल्ली / Delhi
4. a) टाटा स्टील / Tata Steel
5. c) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah
6. b) भारत / India
7. d) स्वरेल / Swaral
8. a) झारखंड / Jharkhand
3 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 3 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 3 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 3 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

1 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
3 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Who won the Polly Umrigar Award?
Indian pacer Jasprit Bumrah won the Polly Umrigar Award in 2025.