[PDF] 3 जून 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 3 June 2025 Current Affairs in Hindi

3 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 3 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 3 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Sex Workers Day 2025, Lavender Festival, Glenn Maxwell Retirement, Asian Athletics 2025, President of Confederation of Indian Industry (CII), India’s first Artificial Intelligence Special Economic Zone (AI SEZ), South Asia’s Largest Battery Energy Storage System, National Florence Nightingale Award 2025, Foundation Day of Telangana, 72nd Miss World Pageant से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

3 June 2025 Current Affairs in Hindi

Post 3 June Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

3 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. 2 जून 2025 को तेलंगाना का कौन स्थापना दिवस मनाया गया? – 11 वां  

2. वर्ष 2025 में भारतीय राष्ट्रपति द्वारा कितने लोगों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया? – 15 

3. दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भण्डारण प्रणाली का उद्घाटन किस शहर में किया गया? – नई दिल्ली 

4. किसे पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर नियुक्त किया गया है? – जसवीर सिंह मान 

5. लुइस मोंटेनेग्रो को हाल ही में किस देश के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? – पुर्तगाल 

6. भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेष आर्थिक क्षेत्र (AI SEZ) किस शहर में स्थापित किया जाएगा? – नवा रायपुर 

7. भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – राजीव मेमानी 

8. न्गुगी वा थ्योंगो किस देश के महान लेखक थे जिनका 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – केन्या 

9. दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स 2025 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है? – दूसरा 

10. ग्लेन मैक्सवेल किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है? – ऑस्ट्रेलिया 

11. कश्मीर में किसके द्वारा तीसरे लैवेंडर महोत्सव का उद्घाटन किया गया? – डॉ. जितेन्द्र सिंह 

12. ‘इंदिरा गांधी & द ईयर देट ट्रांसफॉर्मड इंडिया’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – श्रीनाथ राघवन 

13. अंतर्राष्ट्रीय यौनकर्मी दिवस दिन मनाया जाता है? – 2 जून 

14. दूरसंचार क्षेत्र और नागरिकों के बीच संपर्क बढाने के लिए संचार मित्र योजना को किसने लॉन्च किया है? – ज्योतिरादित्य सिंधिया  

15. 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान किसे ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया? – सोनू सूद   

3 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (3 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय यौनकर्मी दिवस मनाया गया? / International Sex Workers Day was observed on which of the following days? 

(a) 31 मई / 31 May  

(b) 1 जून / 1 June 

(c) 2 जून / 2 June 

(d) 3 जून / 3 June 

2. ‘इंदिरा गांधी & द ईयर देट ट्रांसफॉर्मड इंडिया’ नामक नई किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? / A new book titled ‘Indira Gandhi & the Year That Transformed India’ has been authored by who among the following?

(a) अमन सक्सेना / Aman Saxena 

(b) दीपक रावत / Deepak Rawat 

(c) सुधांशु जैन / Sudhanshu Jain 

(d) श्रीनाथ राघवन / Srinath Raghavan 

3. कश्मीर में डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा लैवेंडर महोत्सव के कौन से संस्करण का उद्घाटन किया गया? / Which edition of the Lavender Festival was inaugurated by Dr. Jitendra Singh in Kashmir?

(a) पहले / First 

(b) दूसरे / Second 

(c) तीसरे / Third 

(d) चौथे / Fourth 

4. ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। वे किस टीम से संबंधित हैं? / Glenn Maxwell has recently retired from ODI cricket. He belongs to which team?

(a) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

(b) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(c) आयरलैंड / Ireland 

(d) स्कॉटलैंड / Scotland   

5. दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स 2025 में भारत ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है? / What position has India secured in the Asian Athletics 2025 held in South Korea?

(a) दूसरा / Second 

(b) तीसरा / Third 

(c) चौथा / Fourth

(d) पांचवां / Fifth

6. न्गुगी वा थ्योंगो का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे किस देश के महान लेखक थे? / Ngugi wa Thiong’o died at the age of 87. He was the great writer of which country? 

(a) अल्जीरिया / Algeria 

(b) केन्या / Kenya 

(c) वेनेजुएला / Venezuela 

(d) अल्बानिया / Albania 

7. निम्न में से किसे हाल ही में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed as the President of Confederation of Indian Industry (CII)?

(a) मनोज जैन / Manoj Jain 

(b) प्रदीप कुमार / Pradeep Kumar 

(c) राजीव मेमानी / Rajiv Memani 

(d) विनीत शर्मा / Vineet Sharma 

8. निम्न में से किस शहर में भारत का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेष आर्थिक क्षेत्र (AI SEZ) स्थापित किया जाएगा? / In which of the following cities India’s first Artificial Intelligence Special Economic Zone (AI SEZ) will be set up? 

(a) नवा रायपुर / Nava Raipur 

(b) अहमदाबाद / Ahmedabad 

(c) पटना / Patna 

(d) राजगीर / Rajgir 

9. हाल ही में लुइस मोंटेनेग्रो को किस देश का प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है? / Recently Luis Montenegro has been appointed the Prime Minister of which country?

(a) स्वीडन / Sweden 

(b) नीदरलैंड / Netherland 

(c) मेक्सिको / Mexico 

(d) पुर्तगाल / Portugal 

10. निम्न में से कौन पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has been appointed as the Senior Air Staff Officer of the Western Air Command? 

(a) मानवी अरोड़ा / Manvi Arora 

(b) शिवम त्रिवेदी / Shivam Trivedi 

(c) ज्योति मिश्रा / Jyoti Mishra 

(d) जसवीर सिंह मान / Jasvir Singh Man 

11. निम्न में से किस शहर में दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी बैटरी ऊर्जा भण्डारण प्रणाली का उद्घाटन किया गया? / In which of the following cities, South Asia’s largest battery energy storage system was inaugurated?

(a) दिल्ली / Delhi 

(b) पटना / Patna 

(c) भोपाल / Bhopal 

(d) अहमदाबाद / Ahmedabad 

12. भारतीय राष्ट्रपति द्वारा कितने लोगों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया? / How many people were awarded the National Florence Nightingale Award 2025 by the Indian President?

(a) 14 

(b) 15 

(c) 16 

(d) 17 

13. निम्न में से किस दिन तेलंगाना का 11 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / On which of the following days the 11th Foundation Day of Telangana was celebrated?

(a) 31 मई / 31 May 

(b) 1 जून / 1 June 

(c) 2 जून / 2 June 

(d) 3 जून / 3 June 

14. निम्न में से किसके द्वारा दूरसंचार क्षेत्र और नागरिकों के बीच संपर्क बढाने के लिए संचार मित्र योजना को किसने लॉन्च किया गया? / Who among the following launched the Sanchar Mitra scheme to enhance connectivity between the telecom sector and citizens? 

(a) ज्योतिरादित्य सिंधिया / Jyotiraditya Scindia 

(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi 

(c) अश्विनी वैष्णव / Ashwini Vaishnav 

(d) द्रौपदी मुर्मु / Draupadi Murmu 

15. निम्न में से किसे 72 वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के दौरान ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया? / Who among the following was honoured with the Humanitarian Award during the 72nd Miss World pageant?  

(a) शिव नादर / Shiv Nadar 

(b) रतन टाटा / Ratan Tata 

(c) सोनू सूद / Sonu Sood 

(d) बिल गेट्स / Bill Gates 

3 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (3 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 2 जून / 2 June 

2. (d) श्रीनाथ राघवन / Srinath Raghavan 

3. (c) तीसरे / Third 

4. (b) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

5. (a) दूसरा / Second 

6. (b) केन्या / Kenya 

7. (c) राजीव मेमानी / Rajiv Memani 

8. (a) नवा रायपुर / Nava Raipur 

9. (d) पुर्तगाल / Portugal 

10. (d) जसवीर सिंह मान / Jasvir Singh Man 

11. (a) दिल्ली / Delhi 

12. (b) 15 

13. (c) 2 जून / 2 June 

14. (a) ज्योतिरादित्य सिंधिया / Jyotiraditya Scindia 

15. (c) सोनू सूद / Sonu Sood 

3 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

2 जून 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


3 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 3 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 3 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 3 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

3 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Sex Workers Day celebrated on which day?

Every Year International Sex Workers Day celebrated on 2 June.

Sharing is Caring

Leave a Comment