3 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 3 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 3 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Seagrass Day 2025, Uttam Mohanty passed away, Prani Mitra National Award, One Nation One Port initiative, CISF, SEBI new Chief, World’s Busiest Airport से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

3 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 3 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 11 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
3 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. समुद्री घास के महत्व दर्शाने के लिए विश्व समुद्री घास दिवस कब मनाया जाता है? – 1 मार्च
2. उत्तम मोहंती कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – अभिनेता
3. पशु कल्याण के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – वंतारा
4. भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करने के लिए ‘एक राष्ट्र – एक बंदरगाह’ पहल शुरू की है? – सर्बानंद सोनोवाल
5. हाल ही में किस सुरक्षा बल ने अपने प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदलकर चोल राजकुमार राजदित्य के नाम पर रखा है? – CISF
6. निम्न में से किसने SABA महिला चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का खिताब जीता है? – भारत
7. निम्न में से किस शहर में भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया? – मुंबई
8. हाल ही में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है? – दुबई इंटरनेशनल हवाई अड्डा
9. निम्न में से किसे सेबी का 11 वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – तुहिन कांता पांडे
10. दुनिया का सबसे महँगा पासपोर्ट निम्न में से किस देश का घोषित किया गया है? – मेक्सिको
11. इंडियन सुपर लीग का खिताब हाल ही में आयोजित जीता है? – मोहन बागान सुपर जाएंट्स
3 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (3 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. समुद्री घास के महत्व दर्शाने के लिए विश्व समुद्री घास दिवस कब मनाया जाता है? / When is World Seagrass Day celebrated to show the importance of seagrass?
(a) 2 मार्च / 2 March
(b) 1 मार्च / 1 March
(c) 28 फरवरी / 28 February
(d) 27 फरवरी / 27 February
2. उत्तम मोहंती का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थे? / Uttam Mohanty passed away recently. Who was he?
(a) गायक / Singer
(b) भूवैज्ञानिक / Geologist
(c) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer
(d) अभिनेता / Actor
3. पशु कल्याण के क्षेत्र में भारत के सर्वोच्च सम्मान ‘प्राणी मित्र’ राष्ट्रीय पुरस्कार से निम्न में से किसे सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been honoured with the ‘Prani Mitra’ National Award, India’s highest honour in the field of animal welfare?
(a) पीपुल फॉर एनिमल्स / People for Animals
(b) भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट / Wildlife Trust of India
(c) वंतारा / Vantara
(d) ब्लू क्रॉस ऑफ इंडिया / Blue Cross of India
4. भारत के समुद्री बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण करने के लिए ‘एक राष्ट्र – एक बंदरगाह’ पहल शुरू की है? / Who has launched the ‘One Nation – One Port’ initiative to modernise India’s maritime infrastructure?
(a) सर्बानंद सोनोवाल / Sarbananda Sonowal
(b) जगत प्रकाश नड्डा / Jagat Prakash Nadda
(c) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(d) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh
5. हाल ही में किस सुरक्षा बल ने अपने प्रशिक्षण केंद्र का नाम बदलकर चोल राजकुमार राजदित्य के नाम पर रखा है? / Which security force has recently renamed its training center after Chola prince Rajaditya?
(a) CISF
(b) CRPF
(c) SSB
(d) BSF
6. निम्न में से किसने SABA महिला चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the third edition of the SABA Women’s Championship?
(a) भारत / India
(b) श्रीलंका / Srilanka
(c) मालदीव / Maldives
(d) बांग्लादेश / Bangladesh
7. निम्न में से किस शहर में भारत कॉलिंग कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following cities was the India Calling Conference 2025 organized?
(a) मुंगेर / Munger
(b) बेंगलुरु / Bengaluru
(c) प्रयागराज / Prayagraj
(d) मुंबई / Mumbai
8. हाल ही में दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया है? / Which airport has been declared as the world’s busiest airport recently?
(a) दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट / Dubai Int. Airport
(b) चांगी हवाई अड्डा / Changi Airport
(c) अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट / Atlanta Int. Airport
(d) टोक्यो हनेडा हवाई अड्डा / Tokyo Haneda Airport
9. निम्न में से किसे सेबी का 11 वां अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the 11th Chairman of SEBI?
(a) सुधीर मिश्रा / Sudhir Mishra
(b) तनवी मेहता / Tanvi Mehta
(c) संजय शर्मा / Sanjay Sharma
(d) तुहिन कांता पांडे / Tuhin Kanta Pandey
10. निम्न में से किस देश का पासपोर्ट सबसे महँगा घोषित किया गया है? / Which of the following country’s passport has been declared the most expensive?
(a) अमेरिका / America
(b) इंग्लैंड / England
(c) मेक्सिको / Mexico
(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
11. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित इंडियन सुपर लीग का खिताब जीता है? / Who among the following has won the recently held Indian Super League title?
(a) केरल एफसी / Kerala FC
(b) ओडिशा एफसी / Odisha FC
(c) मोहन बागान सुपर जाएंट्स / Mohan Bagan Super Giants
(d) मुंबई सिटी एफसी / Mumbai City FC
3 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (3 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 1 मार्च / 1 March
2. (d) अभिनेता / Actor
3. (c) वंतारा / Vantara
4. (a) सर्बानंद सोनोवाल / Sarbananda Sonowal
5. (a) CISF
6. (a) भारत / India
7. (d) मुंबई / Mumbai
8. (a) दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट / Dubai Int. Airport
9. (d) तुहिन कांता पांडे / Tuhin Kanta Pandey
10. (c) मेक्सिको / Mexico
11. (c) मोहन बागान सुपर जाएंट्स / Mohan Bagan Super Giants
3 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

1 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
3 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 3 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 3 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 3 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

3 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Seagrass Day celebrated on which day?
World Seagrass Day celebrated every year on 1 March.
2. Who launched One Nation – One Port’ initiative?
One Nation – One Port’ initiative is launched by Union Minister Sarbananda Sonowal.
3. Who is the chief of SEBI?
Tuhin Kanta Pandey is the 11th chief of SEBI.