3 October 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 3 अक्टूबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 3 October Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने German Unity Day 2025, BFI Cup 2025, First Blind Women’s T20 Cricket World Cup, 11th World Green Economy Summit, Economic Freedom Index 2025, Director General of the NCC, President of the International Paralympic Committee, India’s First Private Helicopter Assembly Line, Bathukamma Festival, First Person to reach $500 billion Net Worth से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

3 October 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 3 October Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
3 October 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन किस राज्य में स्थापित की जाएगी? – कर्नाटक
2. दुनिया में 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले व्यक्ति कौन बन गए हैं? – एलन मस्क
3. अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – एंड्रयू पार्सन्स
4. राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – वीरेन्द्र वत्स
5. आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2025 में किस देश को पहला स्थान दिया गया है? – सिंगापुर
6. 11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? – दुबई
7. 3 अक्टूबर 2025 को किस देश का 94 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – ईराक
8. पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत और किस देश में किया जाएगा? – श्रीलंका
9. ‘आई एम जॉर्जिया – माई रूट, माई प्रिंसिपल’ नामक किताब किसकी आत्मकथा है? – जॉर्जिया मेलोनी
10. बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया निम्न में से किस शहर में पहली बार BFI Cup 2025 का आयोजन करेगी? – चेन्नई
11. जर्मन एकता दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 3 अक्टूबर
12. हाल ही में किस देश को अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की परिषद के भाग II के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है? – भारत
13. मुख्य रूप से बथुकम्मा उत्सव किस राज्य में आयोजित किया जाता है? – तेलंगाना
3 October Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (3 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन जर्मन एकता दिवस मनाया जाता है? / German Unity Day is celebrated on which of the following days?
(a) 30 सितंबर / 30 September
(b) 1 अक्टूबर / 1 October
(c) 2 अक्टूबर / 2 October
(d) 3 अक्टूबर / 3 October
Q2. निम्न में से किस शहर में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पहली बार BFI Cup 2025 का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities will the Boxing Federation of India organize the first ever BFI Cup 2025?
(a) चेन्नई / Chennai
(b) सूरत / Surat
(c) भोपाल / Bhopal
(d) पटना / Patna
Q3. ‘आई एम जॉर्जिया – माई रूट, माई प्रिंसिपल’ नामक किताब निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री की आत्मकथा है? / The book titled ‘I am Georgia – My Root, My Principle’ is the autobiography of the Prime Minister of which of the following countries?
(a) डेनमार्क / Denmark
(b) नॉर्वे / Norway
(c) मेक्सिको / Mexico
(d) इटली / Italy
Q4. भारत और कौन सा देश पहले दृष्टिबाधित महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन करेगा? / India and which country will host the first Blind Women’s T20 Cricket World Cup?
(a) म्यांमार / Myanmar
(b) श्रीलंका / Sri Lanka
(c) बांग्लादेश / Bangladesh
(d) नेपाल / Nepal
Q5. निम्न में से किस देश का 94 वां स्वतंत्रता दिवस 3 अक्टूबर 2025 को मनाया गया? / Which of the following countries celebrated its 94th Independence Day on 3 October 2025?
(a) ईराक / Iraq
(b) बोत्स्वाना / Botswana
(c) कुवैत / Kuwait
(d) नाइजीरिया / Nigeria
Q6. निम्न में से किस शहर में 11वां विश्व हरित अर्थव्यवस्था शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया? / In which of the following cities was the 11th World Green Economy Summit held?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) बर्लिन / Berlin
(c) दुबई / Dubai
(d) बीजिंग / Beijing
Q7. भारत को आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2025 में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / What is the rank of India in the Economic Freedom Index 2025?
(a) 125 वां / 125 th
(b) 126 वां / 126 th
(c) 127 वां / 127 th
(d) 128 वां / 128 th
Q8. राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का महानिदेशक हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? / Who has recently been appointed as the Director General of the National Cadet Corps (NCC)?
(a) प्रवीन पाल / Praveen Pal
(b) गुरबीरपाल सिंह / Gurbirpal Singh
(c) वीरेन्द्र वत्स / Virendra Vats
(d) मुकेश मेहता / Mukesh Mehta
Q9. निम्न में से किसे अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (IPC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the President of the International Paralympic Committee (IPC)?
(a) किर्स्टी कोवेंट्री / Kirsty Coventry
(b) एंड्रयू पार्सन्स / Andrew Parsons
(c) मैथ्यू एब्डन / Matthew Ebdon
(d) पीटर एलिसन / Peter Elison
Q10. निम्न में से कौन दुनिया में 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं? / Who among the following has become the first person in the world to have a net worth of $500 billion?
(a) एलन मस्क / Elon Musk
(b) लैरी एलिसन / Larry Ellison
(c) बिल गेट्स / Bil Gates
(d) मार्क जुकरबर्ग / Mark Juckerberg
Q11. टाटा समूह और एयरबस द्वारा किस राज्य में भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन स्थापित की जाएगी? / In which state will India’s first private helicopter assembly line be set up by Tata Group and Airbus?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) कर्नाटक / Karnataka
Q12. निम्न में से किस देश को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (ICAO) की परिषद के भाग II के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है? / Which of the following countries has recently been re-elected to Part II of the Council of the International Civil Aviation Organization (ICAO)?
(a) भारत / India
(b) भूटान / Bhutan
(c) श्रीलंका / Sri Lanka
(d) बांग्लादेश / Bangladesh
Q13. निम्न में से किस राज्य में बथुकम्मा उत्सव मनाया गया? / In which of the following states Bathukamma Festival was celebrated?
(a) असम / Assam
(b) तेलंगाना / Telangana
(c) ओडिशा / Odisha
(d) केरल / Kerala
3 अक्टूबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (3 October 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 3 अक्टूबर / 3 October
2. (a) चेन्नई / Chennai
3. (d) इटली / Italy
4. (b) श्रीलंका / Sri Lanka
5. (a) ईराक / Iraq
6. (c) दुबई / Dubai
7. (d) 128 वां / 128 th
8. (c) वीरेन्द्र वत्स / Virendra Vats
9. (b) एंड्रयू पार्सन्स / Andrew Parsons
10. (a) एलन मस्क / Elon Musk
11. (d) कर्नाटक / Karnataka
12. (a) भारत / India
13. (b) तेलंगाना / Telangana
3 October 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

2 अक्टूबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
3 अक्टूबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 3 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 3 October 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 3 October 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
3 October 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. German Unity Day celebrated on which day?
Every Year German Unity Day celebrated on 3 October.