31 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 31 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 31 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Ranger Day 2025, July Storm Naval Exercise, World Artificial Intelligence Conference 2025, 17th Men’s Asia Cricket Cup 2025, Joe Root become Second-Highest Run-Scorer in Test Cricket, India’s First AI Powered Anganwadi, Atal Mohalla Clinic renamed as Mother Teresa Advanced Health Clinic, Divya Drishti Military Exercise, 26th Director General of Sashastra Seema Bal (SSB), DRDO launched Pralaya Missiles से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

31 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 31 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
31 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व रेंजर दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 31 जुलाई
2. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हाल ही में किस राज्य से दो प्रलय मिसाइलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है? – ओडिशा
3. सशस्त्र सीमा बल का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है? – संजय सिंघल
4. भारतीय सेना द्वारा किस राज्य में दिव्य दृष्टि सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया? – सिक्किम
5. लोरेस ऑफ लव एंड सेंट गोरखनाथ नामक किताब नलिन वर्मा और किसके द्वारा लिखी गयी है? – लालू प्रसाद यादव
6. किस राज्य ने अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक कर दिया है? – झारखण्ड
7. भारत की पहली AI पावर्ड आंगनवाडी किस राज्य में शुरू की गयी है? – महाराष्ट्र
8. टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं? – जो रूट
9. 17 वें पुरुष एशिया क्रिकेट कप 2025 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जाएगा? – संयुक्त अरब अमीरात
10. विजय शर्मा कौन थे जिनका 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – जलवायु कार्यकर्ता
11. वर्ल्ड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – शंघाई
12. हाल ही में किस देश ने अपने सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास ‘जुलाई स्टॉर्म’ का आयोजन किया है? – रूस
13. किस राज्य का पहला ग्लास ब्रिज सिंधुदुर्ग के नैपने झरने पर खोला गया है? – महाराष्ट्र
31 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (31 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व रेंजर दिवस मनाया जाता है? / World Ranger Day is celebrated on which of the following days?
(a) 30 जुलाई / 30 July
(b) 31 जुलाई / 31 July
(c) 1 अगस्त / 1 August
(d) 2 अगस्त / 2 August
2. निम्न में से किस राज्य के पहले ग्लास ब्रिज का उद्घाटन सिंधुदुर्ग के नैपने झरने पर किया गया है? / Which of the following states’ first glass bridge has been inaugurated at Naipane Falls in Sindhudurg?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
3. निम्न में से किस देश ने ‘जुलाई स्टॉर्म’ नामक अपने सबसे बड़े नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किया है? / Which of the following countries has conducted its biggest naval exercise named ‘July Storm’?
(a) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(b) रूस / Russia
(c) फ्रांस / France
(d) इंग्लैंड / England
4. निम्न में से किस शहर में वर्ल्ड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the World Artificial Intelligence Conference 2025 was organized?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) बर्लिन / Berlin
(c) लंदन / London
(d) शंघाई / Shanghai
5. विजय शर्मा का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Vijay Sharma died at the age of 75. Who was he?
(a) लेखक / Author
(b) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer
(c) जलवायु कार्यकर्ता / Climate Activist
(d) एथलीट / Athlete
6. निम्न में से किस देश में 17 वें पुरुष एशिया क्रिकेट कप 2025 का आयोजन किया जाएगा? / Which of the following countries will host the 17th Men’s Asia Cricket Cup 2025?
(a) भारत / India
(b) पाकिस्तान / Pakistan
(c) श्रीलंका / Sri Lanka
(d) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates
7. जो रूट किस टीम से संबंधित हैं जो टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं? / Joe Root who has become the second-highest run-scorer in Test cricket belongs to which team?
(a) इंग्लैंड / England
(b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(c) न्यूजीलैंड / New Zealand
(d) ऑस्ट्रेलिया / Australia
8. भारत की पहली AI पावर्ड आंगनवाडी निम्न में से किस राज्य में शुरू की गयी है? / India’s first AI powered Anganwadi has been launched in which of the following states?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) बिहार / Bihar
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) झारखण्ड / Jharkhand
9. निम्न में से किस राज्य में स्थित अटल मोहल्ला क्लिनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक किया गया है? / Atal Mohalla Clinic located in which of the following states has been renamed as Mother Teresa Advanced Health Clinic?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) झारखण्ड / Jharkhand
(d) बिहार / Bihar
10. नलिन वर्मा ने किसके साथ मिलकर ‘लोरेस ऑफ लव एंड सेंट गोरखनाथ’ नामक किताब लिखी है? / With whom has Nalin Verma written the book ‘Lores of Love and Saint Gorakhnath’?
(a) लालू प्रसाद यादव / Lalu Prasad Yadav
(b) मनोहर सिंह / Manohar Singh
(c) भूपेश बघेल / Bhupesh Baghel
(d) रघुबर दास / Raghubar Das
11. निम्न में से किस राज्य में भारतीय सेना द्वारा दिव्य दृष्टि सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया? / In which of the following states was the Divya Drishti military exercise organized by the Indian Army?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) सिक्किम / Sikkim
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
12. निम्न में से किसे सशस्त्र सीमा बल (SSB) का 26 वां महानिदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the 26th Director General of Sashastra Seema Bal (SSB)?
(a) विनोद चौहान / Vinod Chauhan
(b) मानवी अरोड़ा / Manvi Arora
(c) सुखदेव सिंह / Sukhdev Singh
(d) संजय सिंघल / Sanjay Singhal
13. निम्न में से किस राज्य से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दो प्रलय मिसाइलों का सफलता परीक्षण किया है? / From which of the following states, the Defense Research and Development Organization (DRDO) has successfully test-fired two Pralaya missiles?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) सिक्किम / Sikkim
31 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (31 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 31 जुलाई / 31 July
2. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra
3. (b) रूस / Russia
4. (d) शंघाई / Shanghai
5. (c) जलवायु कार्यकर्ता / Climate Activist
6. (d) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates
7. (a) इंग्लैंड / England
8. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra
9. (c) झारखण्ड / Jharkhand
10. (a) लालू प्रसाद यादव / Lalu Prasad Yadav
11. (c) सिक्किम / Sikkim
12. (d) संजय सिंघल / Sanjay Singhal
13. (a) ओडिशा / Odisha
31 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

30 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
31 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 31 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 31 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 31 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
31 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Ranger Day celebrated on which day?
World Ranger Day celebrated on 31 July.