4 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 4 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 4 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Brotherhood Day, ICC Under-19 Women’s T20 World Cup 2025, India’s first vertical lift-up bridge, 67th Grammy Awards, Wriddhiman Saha Retirement, first World Pickleball Championship 2025, World Book Fair 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

4 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 4 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 10 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
4 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. अंतर्राष्ट्रीय बंधुत्व दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 4 फरवरी
2. नवीन चावला कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त
3. ICC अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण का खिताब किसने जीता है? – भारत
4. पंबन ब्रिज नामक भारत के पहले वर्टिकल लिफ्टअप ब्रिज का ट्रेन ट्रायल किस शहर में किया गया? – रामेश्वरम
5. 67 वें ग्रैमी अवार्ड्स में किसे सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है? – केंड्रिक लैमर
6. रिद्धिमान साहा किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया है? – रिद्धिमान साहा
7. पहले विश्व पिकलबॉल 2025 का खिताब किसने जीता है? – बेंगलुरु जवान
8. विश्व पुस्तक मेले 2025 में किस देश को फोकस देश चुना गया है? – रूस
9. पुरुष हॉकी लीग 2024-25 का खिताब किसने जीता है? – श्रांची रारह बंगाल टाइगर
10. टाटा स्टील चेस मास्टर्स का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बन गए है? – आर. प्रगनानंद
4 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (4 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. अंतर्राष्ट्रीय बंधुत्व दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is International Brotherhood Day celebrated annually?
(A) 10 जनवरी / 10 January
(B) 4 फरवरी / 4 February
(C) 15 मार्च / 15 March
(D) 22 अप्रैल / 22 April
2. नवीन चावला कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Naveen Chawla, who recently passed away?
(A) पूर्व राष्ट्रपति / Former President
(B) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त / Former Chief Election Commissioner
(C) प्रसिद्ध वैज्ञानिक / Renowned Scientist
(D) सुप्रीम कोर्ट के जज / Supreme Court Judge
3. ICC अंडर 19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब किसने जीता है? / Who won the ICC Under-19 Women’s T20 World Cup 2025?
(A) इंग्लैंड / England
(B) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(C) भारत / India
(D) न्यूजीलैंड / New Zealand
4. भारत का पहला वर्टिकल लिफ्टअप ब्रिज “पंबन ब्रिज” का ट्रेन ट्रायल किस शहर में किया गया? / In which city was the train trial of India’s first vertical lift-up bridge, “Pamban Bridge,” conducted?
(A) मुंबई / Mumbai
(B) कोलकाता / Kolkata
(C) रामेश्वरम / Rameswaram
(D) विशाखापत्तनम / Visakhapatnam
5. 67वें ग्रैमी अवार्ड्स में ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का अवार्ड किसे दिया गया? / Who won the ‘Song of the Year’ award at the 67th Grammy Awards?
(A) केंड्रिक लैमर / Kendrick Lamar
(B) चंद्रिका टंडन / Chandrika Tandon
(C) बियॉन्से / Beyonce
(D) चैपल रोआन / Chappell Roan
6. रिद्धिमान साहा किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया? / Wriddhiman Saha is a famous player of which sport who recently retired?
(A) टेनिस / Tennis
(B) क्रिकेट / Cricket
(C) हॉकी / Hockey
(D) बैडमिंटन / Badminton
7. पहले विश्व पिकलबॉल 2025 का खिताब किसने जीता? / Who won the first World Pickleball Championship 2025?
(A) मुंबई टाइटन्स / Mumbai Titans
(B) दिल्ली वॉरियर्स / Delhi Warriors
(C) बेंगलुरु जवान / Bengaluru Jawan
(D) पुणे यूनाइटेड / Pune United
8. विश्व पुस्तक मेला 2025 में फोकस देश कौन होगा? / Which country will be the focus country in the World Book Fair 2025?
(A) जापान / Japan
(B) रूस / Russia
(C) फ्रांस / France
(D) जर्मनी / Germany
9. पुरुष हॉकी लीग 2024-25 का खिताब किसने जीता? / Who won the Men’s Hockey League 2024-25 title?
(A) हैदराबाद तूफान / Hyderabad Toofans
(B) ओडिशा वॉरियर्स / Odisha Warriors
(C) श्रांची रारह बंगाल टाइगर / Shranchi rarh bengal tiger
(D) सूरमा हॉकी / Surma Hockey
10. टाटा स्टील चेस मास्टर्स का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बन गए हैं? / Who became the second Indian to win the Tata Steel Chess Masters title?
(A) आर. प्रगनानंद / R. Praggnanandhaa
(B) विश्वनाथन आनंद / Viswanathan Anand
(C) अर्जुन एरिगैसी / Arjun Erigaisi
(D) निहाल सरीन / Nihal Sarin
4 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (4 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (B) 4 फरवरी / 4 February
2. (B) पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त / Former Chief Election Commissioner
3. (C) भारत / India
4. (C) रामेश्वरम / Rameswaram
5. (A) केंड्रिक लैमर / Kendrick Lamar
6. (B) क्रिकेट / Cricket
7. (C) बेंगलुरु जवान / Bengaluru Jawan
8. (B) रूस / Russia
9. (C) श्रांची रारह बंगाल टाइगर / Shranchi Rarh Bengal Tiger
10. (A) आर. प्रगनानंद / R. Praggnanandhaa
4 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 4 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 4 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 4 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

3 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
4 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Brotherhood Day celebrated on which day?
International Brotherhood Day celebrated on 4 February every year.
2. Who won the ICC Woman Under 19 T20 World Cup?
Indian team won the ICC Woman Under 19 T20 World Cup. This is second world by Indian Under 19 Women.