4 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 4 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 4 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Wildlife Day 2025, Author of Diyasalai, Svavlambini Initiative, Ranji Trophy 2025, Icon of Excellence Award, Oscar Award 2025, Chairman of the Bar Council of India, First Indian to be selected under the Formula 1 Academy driver program से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

4 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 4 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
4 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व वन्यजीव दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 3 मार्च
2. हिम्मत शाह का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थे? – कलाकार
3. ‘दियासलाई’ नामक किताब किसकी आत्मकथा है जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया? – कैलाश सत्यार्थी
4. केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किसके साथ मिलकर स्वावलंबिनी पहल को शुरू किया है? – नीति आयोग
5. रणजी ट्रॉफी 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? – विदर्भ
6. बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है? – ब्रैंडन होल्ट
7. आईकॉन ऑफ़ एक्सीलेंस पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया? – जय शाह
8. ‘जहाँ – ए – खुसरो’ 2025 नामक सूफी महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया? – नई दिल्ली
9. निम्न में से किसने 97 वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है? – अनोरा
10. अभी हाल ही में किस देश ने अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा घोषित किया है? – अमेरिका
11. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – मनन कुमार मिश्रा
12. फ़ॉर्मूला 1 अकादमी के ड्राईवर प्रोग्राम के तहत चुनी जाने वाली पहली भारतीय कौन बन गयी हैं? – अतिका मीर
13. निम्न में से किस स्थान पर डेजर्ट हंट 2025 नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया? – जोधपुर
14. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 9 वें राष्ट्रीय शिखर सम्मलेन का आयोजन किस राज्य में किया गया? – ओडिशा
4 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (4 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व वन्यजीव दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Wildlife Day is celebrated on which of the following days?
(a) 4 मार्च / 4 March
(b) 3 मार्च / 3 March
(c) 2 मार्च / 2 March
(d) 1 मार्च / 1 March
2. हिम्मत शाह का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थे? / Himmat Shah passed away recently. Who was he?
(a) गायक / Singer
(b) समाज सेवक / Social Worker
(c) भूवैज्ञानिक / Geologist
(d) कलाकार / Artist
3. ‘दियासलाई’ नामक किताब निम्न में से किसकी आत्मकथा है? / The book titled ‘Diyasalai’ is the autobiography of which of the following?
(a) कैलाश सत्यार्थी / Kailash Satyarthi
(b) आशा भोंसले / Asha Bhonsle
(c) नितीश कुमार / Nitish Kumar
(d) रजनीकांत / Rajnikant
4. केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और नीति आयोग ने भारत में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के कौन सी पहल को शुरू किया गया है? / Which initiative has been launched by the Union Ministry of Skill Development and Entrepreneurship and NITI Aayog to promote women entrepreneurship in India?
(a) शक्ति पहल / Shakti Initiative
(b) स्वावलंबिनी पहल / Svavlambini Initiative
(c) समर्थ पहल / Samarth Initiative
(d) सबल पहल / Sabal Initiative
5. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित रणजी ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the recently held Ranji Trophy 2025 title?
(a) विदर्भ / Vidarbha
(b) दिल्ली / Delhi
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) केरल / Kerala
6. ब्रैंडन होल्ट किस देश से संबंधित हैं जिन्होंने बेंगलुरु ओपन एटीपी टेनिस 2025 एकल का खिताब जीता है? / Brandon Holt belongs to which country who has won the Bengaluru Open ATP Tennis 2025 singles title?
(a) कनाडा / Canada
(b) ब्राजील / Brazil
(c) अमेरिका / America
(d) डेनमार्क / Denmark
7. आईकॉन ऑफ़ एक्सीलेंस पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया है? / Who among the following has been awarded the Icon of Excellence Award?
(a) सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar
(b) रिकी पोंटिंग / Ricky Ponting
(c) अमिताभ कांत / Amitabh Kant
(d) जय शाह / Jai Shah
8. ‘जहाँ – ए – खुसरो’ 2025 नामक सूफी महोत्सव निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? / A Sufi festival named ‘Jahan-e-Khusrao’ 2025 was organized at which of the following places?
(a) गया / Gaya
(b) पटना / Patna
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) कानपुर / Kanpur
9. 97 वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किसने जीता है? / Who has won the Best Film award at the 97th Oscar Awards?
(a) द ब्रूटलिस्ट / The Brutalist
(b) कॉन्क्लेव / Conclave
(c) अनोरा / Anora
(d) एमिलिया पेरेज / Emilia Perez
10. हाल ही में अंग्रेजी को आधिकारिक भाषा के रूप में किस देश ने मान्यता दी है? / Which country has recently recognized English as its official language?
(a) पोलैंड / Poland
(b) फ्रांस / France
(c) फ़िनलैंड / Finland
(d) अमेरिका / America
11. हाल ही में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been recently appointed as the Chairman of the Bar Council of India?
(a) अनिकेत शर्मा / Aniket Sharma
(b) सर्वेश चौधरी / Sarvesh Chaudhary
(c) मनन कुमार मिश्रा / Manan Kumar Mishra
(d) विपुल पांडे / Vipul Pandey
12. फ़ॉर्मूला 1 अकादमी के ड्राईवर प्रोग्राम के तहत चुनी जाने वाली पहली भारतीय कौन बन गयी हैं? / Who has become the first Indian to be selected under the Formula 1 Academy driver program?
(a) नेहा तोमर / Neha Tomar
(b) अतिका मीर / Atiqa Mir
(c) सीमा यादव / Sima Yadav
(d) निधि वर्मा / Nidhi Verma
13. निम्न में से किस शहर में डेजर्ट हंट 2025 नामक सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया? / In which of the following cities the military exercise named Desert Hunt 2025 was held?
(a) जोधपुर / Jodhpur
(b) जैसलमेर / Jaisalmer
(c) पश्चिमी चंपारण / West Champaran
(d) दिसपुर / Dispur
14. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय शिखर सम्मलेन के कौन से संस्करण का आयोजन ओडिशा में किया गया? / Which edition of the National Summit was organized by the Ministry of Health and Family Welfare in Odisha?
(a) 6 वें / 6 th
(b) 7 वें / 7 th
(c) 8 वें / 8 th
(d) 9 वें / 9 th
4 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (4 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 3 मार्च / 3 March
2. (d) कलाकार / Artist
3. (a) कैलाश सत्यार्थी / Kailash Satyarthi
4. (b) स्वावलंबिनी पहल / Svavlambini Initiative
5. (a) विदर्भ / Vidarbha
6. (c) अमेरिका / America
7. (d) जय शाह / Jai Shah
8. (c) नई दिल्ली / New Delhi
9. (c) अनोरा / Anora
10. (d) अमेरिका / America
11. (c) मनन कुमार मिश्रा / Manan Kumar Mishra
12. (b) अतिका मीर / Atiqa Mir
13. (a) जोधपुर / Jodhpur
14. (d) 9 वें / 9 th
4 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

3 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
4 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 4 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 4 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 4 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

4 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Wildlife Day is celebrated on which day?
World Wildlife Day is celebrated every year on 4 March.
2. Who started the Svavlambini Initiative promote women entrepreneurship in India?
NITI Ayog launched the Svavlambini Initiative promote women entrepreneurship in India with the help of Union Ministry of Skill Development and Entrepreneurship (MSDE).
3. Who won the Ranji Trophy 2025?
Vidarbha won the Ranji Trophy 2025 title by beating Kerala.