4 September 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 4 सितंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 4 September Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Charity 2025, India’s First Digital Agriculture Directorate, 18th World Congress on Inclusion, BHARATI Initiative, Crest Gold Award, Asif Ali Retired, Chief Executive Officer of Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI), Independence Day of Uzbekistan, Kapas Kisan App से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

4 September 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 4 September Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
4 September 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. 1 सितंबर को किस देश का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – उज्बेकिस्तान
2. खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है? – राजित पुन्हानी
3. बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन किसने किया है? – नरेंद्र मोदी
4. भारत ने 2025-26 के लिए किस देश के छात्रों को 1,000 ई-छात्रवृत्ति की पेशकश की है? – अफगानिस्तान
5. आसिफ अली किस देश के खिलाड़ी थे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है? – पाकिस्तान
6. हाल ही में किसे प्रतिष्ठित क्रेस्ट गोल्ड अवार्ड दिया गया है? – आहान रितेश प्रजापति
7. कपास कृषक समुदाय को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कौन सा ऐप लॉन्च किया? – कपास किसान
8. भारतीय रेलवे हाल ही में किस बैंक के साथ अपने कर्मचारियों को बेहतर बीमा लाभ प्रदान करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? – भारतीय स्टेट बैंक
9. भारत के कृषि-खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किस शहर में भारती (BHARATI) पहल को लॉन्च किया गया? – नई दिल्ली
10. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से सुरक्षा मंजूरी प्रदान करने वाली पहली कंपनी कौन बन गई है? – एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज (AISATS)
11. ‘समावेश पर 18वीं विश्व कांग्रेस’ की मेजबानी निम्न में से कौन सा शहर करेगा? – शारजाह
12. भारत का पहला डिजिटल कृषि निदेशालय किस राज्य में गठित किया गया? – बिहार
13 अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 5 सितंबर
4 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (4 September 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय दान दिवस मनाया जाता है? / International Day of Charity is celebrated on which of the following days?
(a) 3 सितंबर / 3 September
(b) 4 सितंबर / 4 September
(c) 5 सितंबर / 5 September
(d) 6 सितंबर / 6 September
Q2. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला डिजिटल कृषि निदेशालय गठित किया गया? / In which of the following states India’s first digital agriculture directorate was formed?
(a) गोवा / Goa
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) असम / Assam
(d) बिहार / Bihar
Q3. निम्न में से किस शहर में ‘समावेश पर 18वीं विश्व कांग्रेस’ का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities the ’18th World Congress on Inclusion’ will be organized?
(a) बेंगलुरु / Bengaluru
(b) शारजाह / Sharjah
(c) पेरिस / Paris
(d) पटना / Patna
Q4. निम्न में से कौन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से सुरक्षा मंजूरी प्रदान करने वाली पहली कंपनी बन गई है? / Which of the following has become the first company to be granted security clearance from the Directorate General of Civil Aviation (DGCA)?
(a) एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज / AISATS
(b) फोर गन फायर सिक्योरिटी सर्विसेज / Four Gun Fire Security Services
(c) G4S सिक्योर सॉल्यूशंस इंडिया / G4S Secure Solutions India
(d) नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो / Bureau of Civil Aviation Security
Q5. भारत के कृषि-खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किस शहर में भारती (BHARATI) पहल को लॉन्च किया गया? / BHARATI initiative was launched in which of the following cities to boost India’s agri-food exports?
(a) पटना / Patna
(b) कोलकाता / Kolkata
(c) जोधपुर / Jodhpur
(d) नई दिल्ली / New Delhi
Q6. भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को बेहतर बीमा लाभ प्रदान करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? / Indian Railways signed MoU with which bank to provide better insurance benefits to its employees?
(a) एचडीएफसी बैंक / HDFC Bank
(b) पंजाब नेशनल बैंक / Punjab National Bank
(c) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India
(d) बैंक ऑफ़ बडौदा / Bank of Baroda
Q7. हाल ही में किसके द्वारा कपास कृषक समुदाय को प्रोत्साहन देने के लिए कपास किसान ऐप लॉन्च किया गया? / Who recently launched the Kapas Kisan App to encourage the cotton farming community?
(a) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(b) गिरिराज सिंह / Giriraj Singh
(c) अमित शाह / Amit Shah
(d) धर्मेन्द्र प्रधान / Dharmendra Pradhan
Q6. हाल ही में किसे प्रतिष्ठित क्रेस्ट गोल्ड अवार्ड दिया गया है? / Who has recently been given the prestigious Crest Gold Award?
(a) अविनाश चतुर्वेदी / Avinash Chaturvedi
(b) अक्षित पात्रा / Akshit Patra
(c) सुनिधि गुप्ता / Sunidhi Gupta
(d) आहान रितेश प्रजापति / Ahan Ritesh Prajapati
Q9. आसिफ अली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। वे किस टीम से संबंधित हैं? / Asif Ali has retired from international cricket. He belongs to which team?
(a) इंग्लैंड / England
(b) अफगानिस्तान / Afghanistan
(c) बांग्लादेश / Bangladesh
(d) पाकिस्तान / Pakistan
Q10. निम्न में से किस देश के छात्रों को 2025-26 के लिए भारत ने 1,000 ई-छात्रवृत्ति की पेशकश की है? / India has offered 1,000 e-scholarships for 2025-26 to students of which of the following countries?
(a) उत्तर कोरिया / North Korea
(b) सोमालिया / Somalia
(c) अफगानिस्तान / Afghanistan
(d) नेपाल / Nepal
Q11. निम्न में से किसने हाल ही में बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का उद्घाटन किया है? / Who among the following has recently inaugurated the Bihar State Jeevika Nidhi Credit Cooperative Federation Limited?
(a) नितीश कुमार / Nitish Kumar
(b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
(c) आरिफ मोहम्मद खान / Arif Mohammad Khan
(d) सुजीत झा / Sujit Jha
Q12. निम्न में से किसे खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chief Executive Officer of Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI)?
(a) राजित पुन्हानी / Rajit Punhani
(b) मोहित शर्मा / Mohit Sharma
(c) गौरव खन्ना / Gaurav Khanna
(d) निधि अरोड़ा / Nidhi Arora
Q13. निम्न में से किस दिन उज्बेकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? / On which of the following days was the Independence Day of Uzbekistan celebrated?
(a) 1 सितंबर / 1 September
(b) 2 सितंबर / 2 September
(c) 3 सितंबर / 3 September
(d) 4 सितंबर / 4 September
4 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (4 September 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 5 सितंबर / 5 September
2. (d) बिहार / Bihar
3. (b) शारजाह / Sharjah
4. (a) एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज / AISATS
5. (d) नई दिल्ली / New Delhi
6. (c) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India
7. (b) गिरिराज सिंह / Giriraj Singh
8. (d) आहान रितेश प्रजापति / Ahan Ritesh Prajapati
9. (d) पाकिस्तान / Pakistan
10. (c) अफगानिस्तान / Afghanistan
11. (b) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
12. (a) राजित पुन्हानी / Rajit Punhani
13. (a) 1 सितंबर / 1 September
4 September 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

3 सितंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
4 सितंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 4 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 4 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 4 September 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
4 September 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Day of Charity celebrated on which day?
Every Year International Day of Charity celebrated on 5 September.