5 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 5 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 5 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Traffic Light Day 2025, Hungarian Grand Prix 2025, Krasheninnikov Volcano, First BIMSTEC Traditional Music Festival, India’s First Make-in-India green hydrogen Plant Commissioned in Kandla, Apna Ghar Initiative for Truck Drivers, First Chess eSports World Cup, Slovenia becomes First Country in the European Union to Ban All Arms Trade with Israel, Shibu Soren Passed Away से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

5 August 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 5 August Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
5 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. वैश्विक स्तर पर मछली उत्पादन में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – दूसरा
2. हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह कौन बन गया है? – वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह
3. सऊदी अरब में आयोजित पहले शतरंज ईस्पोर्ट्स विश्व कप का खिताब किसने जीता है? – मैग्नस कार्लसन
4. शिबू सोरेन किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – झारखण्ड
5. हाल ही में किसके द्वारा ‘अपना घर’ नामक पहल शुरू की गयी है? – पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
6. इजराइल के साथ सभी हथियारों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश कौन बन गया है? – स्लोवेनिया
7. भारत का पहला मेक-इन-इंडिया हरित हाइड्रोजन संयंत्र निम्न में से किस स्थान पर चालू किया गया है? – कांडला
8. ‘सप्तसुर: सात राष्ट्र, एक राग’ नामक पहले बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव का आयोजन किस शहर में किया गया? – नई दिल्ली
9. चर्चा में रहा क्रशेनिन्निकोव ज्वालामुखी किस देश में स्थित है जो 600 साल बाद फटा है? – रूस
10. “ए ट्रीटीज़ फॉर द रिमार्केबल रोहित” नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – आर. कौशिक
11. हंगरी ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? – लैंडो नॉरिस
12. 2 अगस्त 2025 में भारतीय तिरंगे के डिजाइनर श्री पिंगली वैंकेया जी की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 149 वीं
13. कार्मिक सेवा नियंत्रक किसे नियुक्त किया गया है? – सीआर प्रवीण नायर
14. अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 5 अगस्त
5 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (5 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस मनाया जाता है? / International Traffic Light Day is celebrated on which of the following days?
(a) 2 अगस्त / 2 August
(b) 3 अगस्त / 3 August
(c) 4 अगस्त / 4 August
(d) 5 अगस्त / 5 August
2. निम्न में से कौन आधिकारिक रुप से कार्मिक सेवा नियंत्रक के रुप में नियुक्त किये गए हैं? / Who among the following has been officially appointed as Controller of Personnel Services?
(a) राजीव मित्तल / Rajiv Mittal
(b) गुरचरण सिंह / Gurcharan Singh
(c) सीआर प्रवीण नायर / CR Praveen Nair
(d) कृष्णा स्वामीनाथन / Krishna Swaminathan
3. भारतीय तिरंगे के डिजाइनर श्री पिंगली वैंकेया जी की 2 अगस्त 2025 में कौन सी जयन्ती मनाई गयी? / Which birth anniversary of Shri Pingali Venkaiah ji, the designer of the Indian tricolor, was celebrated on 2 August 2025?
(a) 146 वीं / 146 th
(b) 147 वीं / 147 th
(c) 148 वीं / 148 th
(d) 149 वीं / 149 th
4. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित हंगरी ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held Hungarian Grand Prix 2025?
(a) मैक्स वर्स्टापेन / Max Verstappen
(b) लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton
(c) लैंडो नॉरिस / Lando Norris
(d) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri
5. निम्न में से किसके द्वारा “ए ट्रीटीज़ फॉर द रिमार्केबल रोहित” नामक किताब लिखी गयी है? / The book titled “A Treatise for the Remarkable Rohit” has been written by who among the following?
(a) सौरव तिवारी / Saurav Tiwari
(b) आर. कौशिक / R Kaushik
(c) अनुराग द्विवेदी / Anurag Dwivedi
(d) रितिका सजदेह / Ritika Sajdeh
6. क्रशेनिन्निकोव ज्वालामुखी किस देश में स्थित है जो 600 साल बाद फटा है? / In which country is the Krasheninnikov volcano located which has erupted after 600 years?
(a) रूस / Russia
(b) चीन / China
(c) दक्षिण कोरिया / South Korea
(d) इंडोनेशिया / Indonesia
7. निम्न में से किस शहर में ‘सप्तसुर: सात राष्ट्र, एक राग’ नामक पहले बिम्सटेक पारंपरिक संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the first BIMSTEC traditional music festival titled ‘Saptasura: Seven Nations, One Raga’ was organized?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) पटना / Patna
(c) भोपाल / Bhopal
(d) चंडीगढ़ / Chandigarh
8. निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला मेक-इन-इंडिया हरित हाइड्रोजन संयंत्र चालू किया गया है? / At which of the following places, India’s first Make-in-India green hydrogen plant has been commissioned?
(a) पटना / Patna
(b) कांडला / Kandla
(c) मुंबई / Mumbai
(d) चेन्नई / Chennai
9. निम्न में से कौन इजराइल के साथ सभी हथियारों के व्यापार पर प्रतिबंध लगाने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश बन गया है? / Which of the following has become the first country in the European Union to ban all arms trade with Israel?
(a) इटली / Italy
(b) जर्मनी / Germany
(c) स्लोवेनिया / Slovenia
(d) स्लोवाकिया / Slovakia
10. ट्रक ड्राईवर्स के लिए निम्न में से किसने ‘अपना घर’ नामक पहल शुरू की है? / Who among the following has launched an initiative called ‘Apna Ghar’ for truck drivers?
(a) भारी उद्योग मंत्रालय / Ministry of Heavy Industries
(b) बिहार सरकार / Bihar Government
(c) गृह मंत्रालय / Home Ministry
(d) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय / Ministry of Petroleum and Natural Gas
11. शिबू सोरेन का हाल ही में निधन हो गया। वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे? / Shibu Soren passed away recently. He was the former Chief Minister of which state?
(a) बिहार / Bihar
(b) मणिपुर / Manipur
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) झारखण्ड / Kharkhand
12. पहले शतरंज ईस्पोर्ट्स विश्व कप का आयोजन किस देश में किया गया है जिसका खिताब मैग्नस कार्लसन ने जीता है? / Who among the following has won the title of the first Chess eSports World Cup held in Saudi Arabia?
(a) भारत / India
(b) नॉर्वे / Norway
(c) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(d) अमेरिका / America
13. वी.ओ. चिदंबरनार बंदरगाह निम्न में से किस राज्य में स्थित है जो हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करने वाला पहला भारतीय बंदरगाह बन गया है? / V.O. Chidambaranar Port located in which of the following states has become the first Indian port to produce green hydrogen?
(a) बिहार / Bihar
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) महाराष्ट्र / Maharashtra
(d) गुजरात / Gujarat
14. भारत को वैश्विक स्तर पर मछली उत्पादन में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / What position has India got in fish production at the global level?
(a) दूसरा / Second
(b) तीसरा / Third
(c) चौथा / Fourth
(d) पांचवां / Fifth
5 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (5 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 5 अगस्त / 5 August
2. (c) सीआर प्रवीण नायर / CR Praveen Nair
3. (d) 149 वीं / 149 th
4. (c) लैंडो नॉरिस / Lando Norris
5. (b) आर. कौशिक / R Kaushik
6. (a) रूस / Russia
7. (a) नई दिल्ली / New Delhi
8. (b) कांडला / Kandla
9. (c) स्लोवेनिया / Slovenia
10. (d) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय / Ministry of Petroleum and Natural Gas
11. (d) झारखण्ड / Kharkhand
12. (c) सऊदी अरब / Saudi Arabia
13. (b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
14. (a) दूसरा / Second
5 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

4 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
5 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल– 5 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 5 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 5 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
5 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Traffic Light Day celebrated on which day?
Every Year International Traffic Light Day celebrated on 5 August.