[PDF] 5 फरवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 5 February 2025 Current Affairs in Hindi

5 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 5 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 5 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Cancer Day, German President Horst Kohler passed away, World Interfaith Harmony Week, 9th Asian Winter Games, 13th Ekuverin military exercise, Deep Ocean mission, Guneri is first biodiversity heritage site of Gujarat से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

5 February 2025 Current Affairs in Hindi

Post 5 February Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

5 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विश्व कैंसर दिवस दिन  प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 4 फरवरी 

2. होर्स्ट कोहलर किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – जर्मनी 

3. विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह 1 फरवरी से कब तक मनाया जाएगा? – 7 फरवरी 

4. 4 फरवरी को किस देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – श्रीलंका 

5. बार्ट डि वेवर को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? – बेल्जियम 

6. 9 वें एशियाई शीतकालीन खेलों का आयोजन किया किस देश में किया जाएगा? – चीन 

7. 13 वां एकुवेरिन सैन्य अभ्यास का आयोजन भारत और किस देश के बीच शुरू किया गया? – श्रीलंका 

8. यौन शोषण की तस्वीरें बनाने वाले AI टूल्स को अपराध घोषित करने वाला पहला देश कौन बन जाएगा? – ब्रिटेन 

9. सम्मानपूर्वक मरने के अधिकार के लिए कानूनी ढांचा बनाने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – कर्नाटक 

10. बजट 2025 में भारत के ‘डीप ओशन’ नामक समुद्रयान मिशन के लिए कितने रूपये का आवंटन किया गया? – 600 करोड़ 

11. गुनेरी किस राज्य का पहला जैव विविधता विरासत स्थल बन गया है? – गुजरात

5 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (5 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is World Cancer Day observed annually?

(A) 2 फरवरी / February 2

(B) 4 फरवरी / February 4

(C) 6 फरवरी / February 6

(D) 8 फरवरी / February 8

2. होर्स्ट कोहलर किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Horst Kohler was the former president of which country who recently passed away?

(A) जर्मनी / Germany

(B) फ्रांस / France

(C) इटली / Italy

(D) स्पेन / Spain

3. विश्व अंतरधार्मिक सद्भाव सप्ताह 1 फरवरी से कब तक मनाया जाएगा? / Until when is World Interfaith Harmony Week celebrated from February 1?

(A) 5 फरवरी / February 5

(B) 6 फरवरी / February 6

(C) 7 फरवरी / February 7

(D) 8 फरवरी / February 8

4. 4 फरवरी को किस देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? / Which country celebrated its 77th Independence Day on February 4?

(A) मालदीव / Maldives

(B) नेपाल / Nepal

(C) बांग्लादेश / Bangladesh

(D) श्रीलंका / Sri Lanka

5. बार्ट डि वेवर को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Bart De Wever has been appointed as the Prime Minister of which country?

(A) नीदरलैंड्स / Netherlands

(B) स्वीडन / Sweden

(C) बेल्जियम / Belgium

(D) फिनलैंड / Finland

6. 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों का आयोजन किस देश में किया जाएगा? / In which country will the 9th Asian Winter Games be held?

(A) भारत / India

(B) जापान / Japan

(C) चीन / China

(D) दक्षिण कोरिया / South Korea

7. 13वां एकुवेरिन सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया? / The 13th Ekuverin military exercise was conducted between India and which country?

(A) श्रीलंका / Sri Lanka

(B) बांग्लादेश / Bangladesh

(C) मालदीव / Maldives

(D) नेपाल / Nepal

8. यौन शोषण की तस्वीरें बनाने वाले AI टूल्स को अपराध घोषित करने वाला पहला देश कौन बन जाएगा? / Which country will become the first to criminalize AI tools that create sexual abuse images?

(A) अमेरिका / USA

(B) ब्रिटेन / UK

(C) जर्मनी / Germany

(D) फ्रांस / France

9. सम्मानपूर्वक मरने के अधिकार के लिए कानूनी ढांचा बनाने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? / Which state became the first to establish a legal framework for the right to die with dignity?

(A) केरल / Kerala

(B) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(C) महाराष्ट्र / Maharashtra

(D) कर्नाटक / Karnataka

10. बजट 2025 में भारत के ‘डीप ओशन’ नामक समुद्रयान मिशन के लिए कितने रूपये का आवंटन किया गया? / How much allocation has been made in Budget 2025 for India’s ‘Deep Ocean’ mission?

(A) 500 करोड़ / 500 crore

(B) 600 करोड़ / 600 crore

(C) 700 करोड़ / 700 crore

(D) 800 करोड़ / 800 crore

11. गुनेरी किस राज्य का पहला जैव विविधता विरासत स्थल बन गया है? / Guneri has become the first biodiversity heritage site of which state?

(A) राजस्थान / Rajasthan

(B) गुजरात / Gujarat

(C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(D) कर्नाटक / Karnataka

5 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (5 February 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (B) 4 फरवरी / February 4

2. (A) जर्मनी / Germany

3. (C) 7 फरवरी / February 7

4. (D) श्रीलंका / Sri Lanka

5. (C) बेल्जियम / Belgium

6. (C) चीन / China

7. (A) श्रीलंका / Sri Lanka

8. (B) ब्रिटेन / UK

9. (D) कर्नाटक / Karnataka

10. (B) 600 करोड़ / 600 crore 

11. (B) गुजरात / Gujarat 

5 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 5 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 5 February 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 5 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

4 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

5 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. What is the theme of World Cancer Day?

The theme of the World Cancer Day is United by Unique.

2. Horst Kohler was president of which country?

Horst Kohler was president of Germany who passed away recently.

Sharing is Caring

Leave a Comment