[PDF] 5 जून 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 5 June 2025 Current Affairs in Hindi

5 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 5 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 5 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Innocent Children Victims of Aggression 2025, Sindoor Memorial Park dedicated to Operation Sindoor, Operation Web Spider, India become President of the International Institute of Administrative Sciences, President of South Korea, Pradeep Narwal Retired, Spanish Grand Prix 2025, Climate Change Performance Index 2025, Kheer Bhawani Mela से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

5 June 2025 Current Affairs in Hindi

Post 5 June Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

5 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. खीरभवानी मेला निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? – जम्मू कश्मीर  

2. जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2025 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 10 वां 

3. स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स 2025 खिताब किसने जीता है? – ऑस्कर पियास्त्री 

4. किस राज्य में पहली कक्षा से बुनियादी सैन्य शिक्षा देने की घोषणा की गयी है? – महाराष्ट्र 

5. एटियेन – एमिले बौलियू कौन थे जिनका 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – वैज्ञानिक 

6. ‘टेस्ट क्रिकेट ए हिस्ट्री’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लिखी गयी है? – टिम विग्मोर 

7. ली जे-म्यांग को हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं? – दक्षिण कोरिया 

8. प्रदीप नरवाल किस खेल से संबंधित थे जिन्होंने 28 वर्ष की आयु में सन्यास ले लिया है? – कबड्डी 

9. आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 4 जून  

10. अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – भारत 

11. ऑपरेशन सिन्दूर को समर्पित सिन्दूर स्मारक पार्क की स्थापना किस स्थान पर की जाएगी? – कच्छ 

12. ध्रुव पहल किसके द्वारा लॉन्च की गयी है? – भारतीय डाक विभाग 

13. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की पहली महिला महासचिव किसे नियुक्त किया गया है? – शेखा नासिर अल नौवेस 

14. किस देश ने रूस पर ऑपरेशन वेब स्पाइडर के तहत हमला किया? – यूक्रेन  

15. IPL में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? – रोहित शर्मा

5 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (5 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is the International Day of Innocent Children Victims of Aggression observed?

(a) 2 जून / 2 June 

(b) 3 जून / 3 June 

(c) 4 जून / 4 June 

(d) 5 जून / 5 June 

2. निम्न में से किस स्थान पर ऑपरेशन सिन्दूर को समर्पित सिन्दूर स्मारक पार्क की स्थापना की जाएगी? / At which of the following places will Sindoor Memorial Park dedicated to Operation Sindoor be established? 

(a) जैसलमेर / Jaisalmer 

(b) हैदराबाद / Hyderabad 

(c) पटना / Patna 

(d) कच्छ / Cutch

3. निम्न में से किसे अंतर्राष्ट्रीय प्रशासनिक विज्ञान संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed the President of the International Institute of Administrative Sciences? 

(a) ऑस्ट्रिया / Austria  

(b) सऊदी अरब / Saudi Arabia  

(c) फ्रांस / France 

(d) भारत / India  

4. प्रदीप नरवाल ने हाल ही में सन्यास की घोषणा की है। वे किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? / Pradeep Narwal has recently announced his retirement. He is a famous player of which sport?

(a) क्रिकेट / Cricket 

(b) फुटबॉल / Football 

(c) टेबल टेनिस / Table Tennis 

(d) कबड्डी / Kabaddi 

5. ली जे-म्यांग को निम्न में से किस देश का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है? / Lee Jae-myung has been appointed the President of which of the following countries?

(a) वियतनाम / Vietnam 

(b) फिलिपींस / Philippines 

(c) सिंगापुर / Singapore 

(d) दक्षिण कोरिया / South Korea 

6. चर्चा में रही ‘टेस्ट क्रिकेट ए हिस्ट्री’ नामक किताब को निम्न में से किसने लिखा है? / Who among the following has written the book titled ‘Test Cricket A History’ which is in news?

(a) टिम विग्मोर / Tim Wigmore  

(b) भैरवी जोशी / Bhairavi Joshi 

(c) एबी डिविलियर्स / AB De Villiers 

(d) डेविड वॉर्नर / David Warner 

7. एटियेन – एमिले बौलियू का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Etienne – Emile Baulieu died at the age of 98. Who was he?

(a) अंतरिक्ष यात्री / Astronaut 

(b) नर्तक / Dancer 

(c) वैज्ञानिक / Scientist 

(d) अभिनेता / Actor 

8. निम्न में से किसने स्पेनिश ग्रैंड प्रिक्स 2025 खिताब जीता है? / Who among the following has won the Spanish Grand Prix 2025 title?

(a) सर्जियो पेरेज / Sergio Perez 

(b) मैक्स वेरस्टैपन / Max Verstappan

(c) चार्ल्स लेक्लर्क / Charles Leclerc  

(d) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri 

9. भारत को हाल ही में जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2025 में कौन सा स्थान दिया गया है? / Which rank has been given to India in the recently released Climate Change Performance Index 2025?

(a) 9 वां / 9 th 

(b) 10 वां / 10 th  

(c) 11 वां / 11 th 

(d) 12 वां / 12 th 

10. निम्न में से किस स्थान पर खीरभवानी मेला आयोजित किया गया? / At which of the following places was the Kheer Bhawani fair organized? 

(a) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir  

(b) बिहार / Bihar 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) ओडिशा / Odisha 

11. निम्न में से किस राज्य ने पहली कक्षा से बुनियादी सैन्य शिक्षा देने की घोषणा की है? / Which of the following states has announced to provide basic military education from class 1?

(a) झारखण्ड / Jharkhand 

(b) बिहार / Bihar 

(c) महाराष्ट्र / Maharashtra

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

12. निम्न में से किसके द्वारा हाल ही में ध्रुव पहल लॉन्च की गयी है? / Who among the following has recently launched the Dhruva initiative? 

(a) भारतीय डाक विभाग / Indian Postal Department 

(b) नीति आयोग / NITI Aayog 

(c) गृह मंत्रालय / Home Ministry 

(d) पर्यटन मंत्रालय / Tourism Ministry 

13. शेखा नासिर अल नौवेस किस देश से संबंधित हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन की पहली महिला महासचिव नियुक्त किया गया है? / Sheikha Nasser Al Nowais belongs to which country who has been appointed as the first woman Secretary-General of the United Nations World Tourism Organization? 

(a) सऊदी अरब / Saudi Arabia 

(b) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates 

(c) कुवैत / Kuwait 

(d) ब्रुनेई / Brunei 

14. निम्न में से किस देश ने रूस पर हमला करने के लिए ऑपरेशन वेब स्पाइडर लॉन्च किया है? / Which of the following country has launched Operation Web Spider to attack Russia? 

(a) अमेरिका / America 

(b) इंग्लैंड / England 

(c) यूक्रेन / Ukraine 

(d) जर्मनी / Germany 

15. निम्न में से कौन IPL में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? / Who among the following has become the first Indian to hit 300 sixes in IPL? 

(a) विराट कोहली / Virat Kohli 

(b) अभिषेक शर्मा / Abhishek Sharma  

(c) के. एल. राहुल / KL Rahul 

(d) रोहित शर्मा / Rohit Sharma 

5 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (5 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 4 जून / 4 June 

2. (d) कच्छ / Cutch

3. (d) भारत / India  

4. (d) कबड्डी / Kabaddi 

5. (d) दक्षिण कोरिया / South Korea 

6. (a) टिम विग्मोर / Tim Wigmore  

7. (c) वैज्ञानिक / Scientist 

8. (d) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri 

9. (b) 10 वां / 10 th  

10. (a) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir  

11. (c) महाराष्ट्र / Maharashtra 

12. (a) भारतीय डाक विभाग / Indian Postal Department 

13. (b) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates 

14. (c) यूक्रेन / Ukraine 

15. (d) रोहित शर्मा / Rohit Sharma 

5 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

4 जून 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


5 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 5 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 5 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 5 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

5 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Day of Innocent Children Victims of Aggression celebrated on which day?

Every Year International Day of Innocent Children Victims of Aggression celebrated on 4 June.

Sharing is Caring

Leave a Comment