6 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 6 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 6 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Zero Tolerance for Female Genital Mutilation, Simona Halep Retirement, TROPEX 25 military exercise, Sahitya Akademi Award 2024, World’s largest Global Justice, Love, and Peace Summit, India’s first White Tiger Breeding Center, India’s first AI university, BSF से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

6 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 6 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
6 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. दिन महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता का अन्तरराष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 6 फरवरी
2. सिमोना हालेप किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया है? – टेनिस
3. निम्न में से किसके द्वारा हिंद महासागर में ट्रोपेक्स 25 सैन्य अभ्यास का आयोजन द्वारा किया गया? – भारतीय नौसेना
4. चमन अरोड़ा को किस भाषा में साहित्य अकादमी 2024 पुरस्कार के लिए चुना गया है? – डोगरी
5. दुनिया में व्हाट्सएप के माध्यम से सरकारी सेवाएं शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – आंध्र प्रदेश
6. दुनिया के सबसे बड़े वैश्विक न्याय, प्रेम और शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा? – दुबई
7. भारत का पहला सफेद बाघ प्रजनन केंद्र की स्थापना किस राज्य में की जाएगी? – मध्य प्रदेश
8. ‘The Mahatma’s Manifesto’ नामक किताब के लेखक कौन हैं? – राजेश तलवार
9. भारत का पहला AI विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? – महाराष्ट्र
10. लोकसभा के पहले उपसभापति कौन थे जिनकी 4 फरवरी 2025 को 134 वीं जयन्ती मनाई गयी? – मदभुशी अनंतशयनम अयंगर
11. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता कौन बन गया है? – भारत
12. भारतीय सेना ने किसके साथ बांस आधारित मिश्रित बंकर बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? – आईआईटी गुवाहाटी
13. जम्मू सीमान्त के लिए सीमा सुरक्षा बल का नया महानिरीक्षक किसे नियुक्त किया गया है? – शशांक आनंद
6 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (6 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. महिला जननांग विकृति के लिए शून्य सहनशीलता का अन्तरराष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is the International Day of Zero Tolerance for Female Genital Mutilation observed annually?
a) 4 फरवरी / February 4
b) 6 फरवरी / February 6
c) 10 फरवरी / February 10
d) 12 फरवरी / February 12
2. सिमोना हालेप किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया है? / Simona Halep is a famous player of which sport who recently retired?
a) बैडमिंटन / Badminton
b) तैराकी / Swimming
c) फुटबॉल / Football
d) टेनिस / Tennis
3. हिंद महासागर में ट्रोपेक्स 25 सैन्य अभ्यास का आयोजन किसके द्वारा किया गया? / Who conducted the TROPEX 25 military exercise in the Indian Ocean?
a) भारतीय नौसेना / Indian Navy
b) भारतीय वायु सेना / Indian Air Force
c) भारतीय सेना / Indian Army
d) भारतीय तटरक्षक बल / Indian Coast Guard
4. चमन अरोड़ा को किस भाषा में साहित्य अकादमी 2024 पुरस्कार के लिए चुना गया है? / In which language has Chaman Arora been selected for the Sahitya Akademi Award 2024?
a) पंजाबी / Punjabi
b) हिंदी / Hindi
c) डोगरी / Dogri
d) कश्मीरी / Kashmiri
5. व्हाट्सएप के माध्यम से सरकारी सेवाएं शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना? / Which state became the first to launch government services via WhatsApp?
a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
b) कर्नाटक / Karnataka
c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
d) गुजरात / Gujarat
6. दुनिया के सबसे बड़े वैश्विक न्याय, प्रेम और शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा? / Where will the world’s largest Global Justice, Love, and Peace Summit be held?
a) न्यूयॉर्क / New York
b) दुबई / Dubai
c) जिनेवा / Geneva
d) लंदन / London
7. भारत का पहला सफेद बाघ प्रजनन केंद्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? / In which state will India’s first White Tiger Breeding Center be established?
a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
c) बिहार / Bihar
d) राजस्थान / Rajasthan
8. ‘The Mahatma’s Manifesto’ पुस्तक के लेखक कौन हैं? / Who is the author of the book ‘The Mahatma’s Manifesto’?
a) रामचंद्र गुहा / Ramachandra Guha
b) राजेश तलवार / Rajesh Talwar
c) अरुंधति रॉय / Arundhati Roy
d) खुशवंत सिंह / Khushwant Singh
9. भारत का पहला AI विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? / In which state will India’s first AI university be established?
a) कर्नाटक / Karnataka
b) हरियाणा / Haryana
c) महाराष्ट्र / Maharashtra
d) गुजरात / Gujarat
10. लोकसभा के पहले उपसभापति कौन थे जिनकी 134वीं जयंती 4 फरवरी 2025 को मनाई गई? / Who was the first Deputy Speaker of Lok Sabha, whose 134th birth anniversary was observed on February 4, 2025?
a) जी.वी. मावलंकर / G.V. Mavlankar
b) मदभुशी अनंतशयनम अयंगर / Madabhushi Ananthasayanam Ayyangar
c) नेल्ली सेनगुप्ता / Nellie Sengupta
d) रघुनाथ सिंह / Raghunath Singh
11. दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता कौन बन गया है? / Which country has become the second-largest mobile manufacturer in the world?
a) अमेरिका / USA
b) चीन / China
c) दक्षिण कोरिया / South Korea
d) भारत / India
12. भारतीय सेना ने बांस आधारित मिश्रित बंकर बनाने के लिए किसके साथ साझेदारी की है? / With whom has the Indian Army partnered to create bamboo-based composite bunkers?
a) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi
b) आईआईटी गुवाहाटी / IIT Guwahati
c) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
d) आईआईटी मुंबई / IIT Mumbai
13. जम्मू सीमांत के लिए सीमा सुरक्षा बल का नया महानिरीक्षक किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the new Inspector General of the Border Security Force for Jammu Frontier?
a) शशांक आनंद / Shashank Anand
b) संजय अरोड़ा / Sanjay Arora
c) पंकज कुमार सिंह / Pankaj Kumar Singh
d) मनोज यादव / Manoj Yadav
6 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (6 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. b) 6 फरवरी / February 6
2. d) टेनिस / Tennis
3. a) भारतीय नौसेना / Indian Navy
4. c) डोगरी / Dogri
5. c) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
6. b) दुबई / Dubai
7. a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
8. b) राजेश तलवार / Rajesh Talwar
9. c) महाराष्ट्र / Maharashtra
10. b) मदभुशी अनंतशयनम अयंगर / Madabhushi Ananthasayanam Ayyangar
11. d) भारत / India
12. b) आईआईटी गुवाहाटी / IIT Guwahati
13. a) शशांक आनंद / Shashank Anand
6 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 6 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 6 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 6 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

5 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
6 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Where will India’s first AI university will be established?
India’s first AI university will be established in Maharashtra.
2. What is the full form of BSF?
The full form of BSF is Border Security Force.