[PDF] 6 जून 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 6 June 2025 Current Affairs in Hindi

6 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 6 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 6 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Environment Day 2025, Urban Adda 2025, G7 summit 2025, World Trade Organisation (WTO), Khichan and Menar get Ramsar Tag, Chairman of Prime Minister Narendra Modi’s Economic Advisory Council, Rajiv Gandhi Van Samvardhan Yojana, Safest State in India for Women in 2025, 113th Annual International Labour Conference से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

6 June 2025 Current Affairs in Hindi

Post 6 June Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

6 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. खीचन और मेनार किस राज्य में स्थित है जिन्हें रामसर साइट्स की सूची में शामिल किया गया है? – राजस्थान  

2. मत्स्य पालन सब्सिडी समझौते को स्वीकार करने वाला 101 वां विश्व व्यापार संगठन (WTO) सदस्य कौन बन गया है? – निकारागुआ 

3. 51वां वार्षिक G7 शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जाएगा? – कनाडा  

4. USISPF ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2025 से निम्न में से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है? – कुमार मंगलम बिडला 

5. किस शहर में अर्बन अड्डा 2025 सम्मेलन का उद्घाटन किया गया? – नई दिल्ली 

6. किस राज्य सरकार ने फैक्ट्रियों में महिलाओं को रात्रि पाली में काम करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी है? – आंध्र प्रदेश  

7. 2025 में जारी आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के लिए भारत का सबसे सुरक्षित राज्य कौन है? – सिक्किम 

8. राजीव गांधी वन संवर्धन योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? – हिमाचल प्रदेश  

9. किस देश को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक परिषद के लिए चुना गया है? – भारत 

10. विश्व पर्यावरण दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 5 जून 

11. राजा खास गांव को किस राज्य का पहला सौर मॉडल गांव घोषित किया गया है? – हिमाचल प्रदेश  

12. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का 113वां वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया? – जिनेवा 

13. मेंढक की नई प्रजाति ‘अमोलॉप्स शिलांग’ हाल ही में किस राज्य में खोजी गयी है? – मेघालय  

14. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद का अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? – एस. महेंद्र देव 

15. भूमि विवादों के समाधान के लिए किस राज्य में भू भारती अधिनियम लागू किया गया है? – तेलंगाना 

6 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (6 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is World Environment Day celebrated?  

(a) 4 जून / 4 June 

(b) 5 जून / 5 June 

(c) 6 जून / 6 June 

(d) 7 जून / 7 June 

2. निम्न में से किस शहर में अर्बन अड्डा 2025 सम्मेलन का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the Urban Adda 2025 conference was organized?  

(a) जोधपुर / Jodhpur 

(b) अहमदाबाद / Ahmedabad 

(c) हैदराबाद / Hyderabad 

(d) नई दिल्ली / New Delhi   

3. निम्न में से किस भारतीय को हाल ही में USISPF ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2025 सम्मानित किया गया है? / Which of the following Indians has recently been awarded the USISPF Global Leadership Award 2025? 

(a) रोशनी नादर / Roshni Nadar  

(b) गौतम अदानी / Gautam Adani 

(c) कुमार मंगलम बिडला / Kumar Mangalam Birla 

(d) अखिलेश चौहान / Akhilesh Chauhan 

4. निम्न में से किस देश में 51वां वार्षिक G7 शिखर सम्मेलन 2025 आयोजित किया जाएगा? / In which of the following country will the 51st annual G7 summit 2025 be held? 

(a) फ्रांस / France 

(b) जर्मनी / Germany 

(c) जापान / Japan 

(d) कनाडा / Canada 

5. हाल ही में निकारागुआ मत्स्य पालन सब्सिडी समझौते को स्वीकार करने वाला कौन सा विश्व व्यापार संगठन (WTO) सदस्य बन गया है? / Which World Trade Organisation (WTO) member has recently become the first to accept the Nicaragua fisheries subsidy agreement? 

(a) 100 वां / 100 th 

(b) 101 वां / 101 st 

(c) 102 वां / 102 nd 

(d) 103 वां / 103 rd 

6. हाल ही में खीचन और मेनार को रामसर साइट्स की सूची में शामिल किया गया है। ये किस राज्य में स्थित है? / Recently Khichan and Menar have been included in the list of Ramsar sites. In which state is it located? 

(a) राजस्थान / Rajasthan 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) असम / Assam 

(d) बिहार / Bihar 

7. निम्न में से कौन सा देश हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक परिषद के लिए नियुक्त किया गया है? / Which of the following countries has recently been appointed to the Economic Social Council of the United Nations?

(a) भारत / India 

(b) बांग्लादेश / Bangladesh 

(c) मालदीव / Maldives 

(d) रूस / Russia 

8. हाल ही में किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who has recently been appointed the chairman of Prime Minister Narendra Modi’s Economic Advisory Council? 

(a) शिवम राठौर / Shivam Rathore 

(b) तन्वी मेहता / Tanvi Mehta 

(c) एस. महेंद्र देव / S. Mahendra Dev 

(d) अनुभव जैन / Anubhav Jain 

9. निम्न में से किस राज्य में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states Rajiv Gandhi Van Samvardhan Yojana has been started?

(a) बिहार / Bihar 

(b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

(c) कर्नाटक / Karnataka 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

10. हाल ही में जारी में आंकड़ों के अनुसार 2025 में महिलाओं के लिए भारत का सबसे सुरक्षित राज्य कौन है? / Which is the safest state in India for women in 2025, as per the recently released data?

(a) सिक्किम / Sikkim  

(b) केरल / Kerala 

(c) मिजोरम / Mizoram  

(d) गोवा / Goa 

11. निम्न में से किस राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को हाल ही में फैक्ट्रियों में रात्रि पाली में काम करने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी गयी है? / Which of the following state governments has recently approved the bill allowing women to work in night shifts in factories?

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(b) पंजाब / Punjab 

(c) बिहार / Bihar 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

12. निम्न में से किस राज्य में मेंढक की नई प्रजाति ‘अमोलॉप्स शिलांग’ की खोज की गयी है? / In which of the following states a new species of frog ‘Amolops Shillong’ has been discovered?

(a) पंजाब / Punjab 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) बिहार / Bihar 

(d) मेघालय / Meghalaya 

13. निम्न में से किस शहर में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के  113 वें वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है? / In which of the following cities the 113th annual International Labour Conference of the International Labour Organisation (ILO) is being held?

(a) नागोया / Nagoya 

(b) पटना / Patna 

(c) जिनेवा / Geneva 

(d) पेरिस / Paris 

14. राजा खास गांव निम्न में से किस राज्य का पहला सौर मॉडल गांव बन गया है? / Raja Khas village has become the first solar model village of which of the following states?

(a) बिहार / Bihar 

(b) त्रिपुरा / Tripura 

(c) राजस्थान / Rajasthan  

(d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

15. निम्न में से किस राज्य में भूमि विवादों के समाधान के लिए भू भारती अधिनियम को लागू किया गया है? / In which of the following states the Bhu Bharati Act has been implemented to resolve land disputes? 

(a) गुजरात / Gujarat 

(b) तेलंगाना / Telangana 

(c) असम / Assam 

(d) उत्तराखंड / Uttarakhand 

6 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (6 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 5 जून / 5 June 

2. (d) नई दिल्ली / New Delhi 

3. (c) कुमार मंगलम बिडला / Kumar Mangalam Birla 

4. (d) कनाडा / Canada 

5. (b) 101 वां / 101 st 

6. (a) राजस्थान / Rajasthan 

7. (a) भारत / India 

8. (c) एस. महेंद्र देव / S. Mahendra Dev 

9. (b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

10. (a) सिक्किम / Sikkim  

11. (a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

12. (d) मेघालय / Meghalaya 

13. (c) जिनेवा / Geneva 

14. (d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

15. (b) तेलंगाना / Telangana 



6 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

5 जून 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


6 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 6 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 6 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 6 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

6 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Environment Day celebrated on which day?

Every Year World Environment Day celebrated on 5 June.

Sharing is Caring

Leave a Comment