7 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 7 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 7 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Samata Diwas, Executive Director of NPCI, ISSF World Cup 2025, Network Readiness Index, Madhavpur Mela, President of the Asian Cricket Council, Director General of Fire and Rescue Services, India’s First Vertical Lift Sea Bridge, Chief Minister Women Entrepreneurship Campaign से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

7 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 7 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
7 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. समता दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 5 अप्रैल
2. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का कार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – सोहिनी राजोला
3. अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप 2025 किस स्थान पर शुरू किया गया? – ब्यूनस आयर्स
4. नेटवर्क तत्परता सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है? – 36 वां
5. माधवपुर मेले का आयोजन किस राज्य में किया गया? – गुजरात
6. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान – मित्र विभूषण से सम्मानित किया किया गया है? – श्रीलंका
7. एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – मोहसिन नकवी
8. अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं का महानिदेशक हाल ही में किसे नियुक्त किया गया? – सीमा अग्रवाल
9. भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन कहाँ किया गया? – रामेश्वरम
10. मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान निम्न में से किस स्थान पर शुरू किया गया है? – असम
11. पनरुति काजू किस राज्य से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है? – तमिलनाडु
12. आजीविका और अंतरिक्ष सुरक्षा में सुधार करने के लिए ‘जीवंत ग्राम कार्यक्रम II’ को कितने रूपये की लागत से शुरू किया गया है? – 6839 करोड़
13. वित्त वर्ष 25 में कार्गो हैंडलिंग में किसे पहला स्थान दिया गया है? – पारादीप बंदरगाह
14. बटालिक क्रिकेट लीग 2025 निम्न में से किस स्थान पर शुरू की गयी है? – लद्दाख
15. DRDO ने किस देश के साथ मिलकर एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ‘MRSAM’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया? – इजरायल
7 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (7 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन समता दिवस मनाया जाता है? / Samata Diwas is celebrated on which of the following days?
(a) 7 अप्रैल / 7 April
(b) 6 अप्रैल / 6 April
(c) 5 अप्रैल / 5 April
(d) 4 अप्रैल / 4 April
2. निम्न में से किसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Executive Director of National Payments Corporation of India (NPCI)?
(a) रागिनी मेहता / Ragini Mehta
(b) प्रफुल्ल पटेल / Prafull Patel
(c) सचिन शर्मा / Sachin Sharma
(d) सोहिनी राजोला / Sohini Rojola
3. निम्न में से किस देश में अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्व कप 2025 शुरू किया गया? / In which of the following country the International Shooting Sport Federation (ISSF) World Cup 2025 was started?
(a) अर्जेंटीना / Argentina
(b) फ्रांस / France
(c) इंग्लैंड / England
(d) भारत / India
4. भारत को हाल ही में जारी की गयी नेटवर्क तत्परता सूचकांक में कौनसा स्थान दिया गया है? / Which position has been given to India in the recently released Network Readiness Index?
(a) 33 वां / 33 th
(b) 34 वां / 34 th
(c) 35 वां / 35 th
(d) 36 वां / 36 th
5. निम्न में से किस राज्य में माधवपुर मेले का आयोजन किया गया? / In which of the following states was the Madhavpur fair organized?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) उत्तराखंड / Uttrakhand
(d) बिहार / Bihar
6. हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान दिया है? / Which country has recently awarded its highest civilian honour to Indian Prime Minister Narendra Modi?
(a) श्रीलंका / Sri Lanka
(b) नेपाल / Nepal
(c) ताइवान / Taiwan
(d) जापान / Japan
7. निम्न में से किसे एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the President of the Asian Cricket Council?
(a) मोहसिन नकवी / Mohsin Naqvi
(b) वीरेन्द्र सहवाग / Virendra Sehwag
(c) तिलकरत्ने दिलशान / Tilakratne Dilshan
(d) वीवीएस लक्ष्मण / VVS Laxman
8. निम्न में से किसे अग्निशमन एवं बचाव सेवाओं का महानिदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Director General of Fire and Rescue Services?
(a) अंकित तोमर / Ankit Tomar
(b) सीमा अग्रवाल / Seema Agrawal
(c) जयंती पाठक / Jayanti Pathak
(d) रघुनाथ मिश्रा / Raghunath Mishra
9. निम्न में से किस स्थान पर भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज का उद्घाटन किया गया है? / At which of the following places, India’s first vertical lift sea bridge has been inaugurated?
(a) उज्जैन / Ujjain
(b) पटना / Patna
(c) तिरुवनंतपुरम / Thiruvananthapuram
(d) रामेश्वरम / Rameshwaram
10. निम्न में से किस राज्य में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान शुरू किया गया है? / In which of the following states the Chief Minister Women Entrepreneurship Campaign has been launched?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) असम / Assam
(d) गुजरात / Gujarat
11. पनरुति काजू को GI टैग दिया गया है। यह किस राज्य से संबंधित है? / Panruti cashew has been given GI tag. It belongs to which state?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
12. आजीविका और अंतरिक्ष सुरक्षा में सुधार करने के लिए ‘जीवंत ग्राम कार्यक्रम II’ को कितने रूपये की लागत से शुरू किया गया है? / ‘Lively Village Program II’ has been launched at a cost of how much rupees to improve livelihood and space security?
(a) 6839 करोड़ / 6839 Crore
(b) 6939 करोड़ / 6939 Crore
(c) 7039 करोड़ / 7039 Crore
(d) 7139 करोड़ / 7139 Crore
13. वित्त वर्ष 2025 में कार्गो हैंडलिंग में किसे पहला स्थान दिया गया है? / Who has been ranked first in cargo handling in FY 2025?
(a) मुंबई बंदरगाह / Mumbai Port
(b) पारादीप बंदरगाह / Paradip Port
(c) चेन्नई बंदरगाह / Chennai Port
(d) कोचीन बंदरगाह / Cochin Port
14. बटालिक क्रिकेट लीग 2025 निम्न में से किस स्थान पर शुरू की गयी है? / Batalik Cricket League 2025 has been started at which of the following places?
(a) चंडीगढ़ / Chandigarh
(b) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar
(c) लद्दाख / Ladakh
(d) नई दिल्ली / New Delhi
15. DRDO ने किस देश के साथ मिलकर एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ‘MRSAM’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया? / DRDO in collaboration with which country successfully test fired the ‘MRSAM’ missile jointly developed by Aerospace Industries?
(a) रूस / Russia
(b) अमेरिका / America
(c) फ्रांस / France
(d) इजरायल / Israel
7 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (7 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 5 अप्रैल / 5 April
2. (d) सोहिनी राजोला / Sohini Rojola
3. (a) अर्जेंटीना / Argentina
4. (d) 36 वां / 36 th
5. (a) गुजरात / Gujarat
6. (a) श्रीलंका / Sri Lanka
7. (a) मोहसिन नकवी / Mohsin Naqvi
8. (b) सीमा अग्रवाल / Seema Agrawal
9. (d) रामेश्वरम / Rameshwaram
10. (c) असम / Assam
11. (d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
12. (a) 6839 करोड़ / 6839 Crore
13. (b) पारादीप बंदरगाह / Paradip Port
14. (c) लद्दाख / Ladakh
15. (d) इजरायल / Israel
7 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

5 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
7 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 7 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 7 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 7 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

7 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Samata Diwas celebrated on which day?
Every Year Samata Diwas celebrated on 5 April,