7 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 7 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 7 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Safe Internet Day, Aga Khan IV passed away, Ebola vaccine, Mrs. World 2025, India’s first Cancer Genome Atlas, UNHRC, Uniform Civil Code, largest Hindu temple of the Southern Hemisphere, Bharat Rang Mahotsav, AgriHub से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

7 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 7 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
7 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. सुरक्षित इन्टरनेट दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 6 फरवरी
2. आगा खान चतुर्थ की समुदाय के आध्यात्मिक गुरु थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – इस्माइली मुसिलम
3. अभी हाल ही में किस राज्य को आधिकारिक तौर पर नक्सल मुक्त घोषित किया गया है? – कर्नाटक
4. इबोला वैक्सीन के लिए दुनिया में पहला क्लिनिकल परीक्षण किस देश ने शुरू किया है? – युगांडा
5. त्शेगो गेलई ने मिसेज वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली कौन सी अश्वेत महिला बन गयी हैं? – दूसरी
6. किस देश में पुरुषों और ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला खेलों से बाहर रखने की घोषणा की गयी है? – अमेरिका
7. भारत का पहला कैंसर जीनोम एटलस लॉन्च किया है? – आईआईटी मद्रास
8. अभी हाल ही में कौन सा देश यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट काउंसिल से बाहर हो गया है? – अमेरिका
9. गुजरात राज्य सरकार ने किसकी अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए पांच सदस्य समिति का गठन किया है? – रंजना देसाई
10. दक्षिणी गोलार्ध के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किस देश में किया गया? – दक्षिण अफ्रीका
11. किस राज्य के नामची पीएम श्री सरकारी स्कूल को पूर्वोत्तर का एकमात्र ग्रीन रेटेड स्कूल घोषित किया गया है? – सिक्किम
12. कौनसा देश पहली बार भारत रंग महोत्सव का आयोजन करेगा? – श्रीलंका
13. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कृषि क्षेत्र की समस्याओं से किसानों को राहत दिलाने के लिए किसकी सहायता से ‘एग्रीहब’ लॉन्च किया है? – आईआईटी इंदौर
7 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (7 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. सुरक्षित इन्टरनेट दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is Safer Internet Day observed every year?
(A) 10 जनवरी / 10 January
(B) 25 मार्च / 25 March
(C) 6 फरवरी / 6 February
(D) 15 अप्रैल / 15 April
2. आगा खान चतुर्थ किस समुदाय के आध्यात्मिक गुरु थे जिनका हाल ही में निधन हुआ? / Aga Khan IV was the spiritual leader of which community who recently passed away?
(A) शिया मुसलमान / Shia Muslims
(B) सुन्नी मुसलमान / Sunni Muslims
(C) इस्माइली मुसलमान / Ismaili Muslims
(D) अहमदिया मुसलमान / Ahmadiyya Muslims
3. हाल ही में किस राज्य को आधिकारिक तौर पर नक्सल मुक्त घोषित किया गया है? / Which state has recently been officially declared Naxal-free?
(A) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(B) झारखंड / Jharkhand
(C) ओडिशा / Odisha
(D) कर्नाटक / Karnataka
4. इबोला वैक्सीन के लिए दुनिया में पहला क्लिनिकल परीक्षण किस देश ने शुरू किया है? / Which country has started the world’s first clinical trial for the Ebola vaccine?
(A) केन्या / Kenya
(B) युगांडा / Uganda
(C) नाइजीरिया / Nigeria
(D) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
5. त्शेगो गेलई मिसेज वर्ल्ड 2025 का खिताब जीतने वाली कौन सी अश्वेत महिला बन गई हैं? / Tshego Gelle became which number black woman to win the Mrs. World 2025 title?
(A) पहली / First
(B) दूसरी / Second
(C) तीसरी / Third
(D) चौथी / Fourth
6. किस देश में पुरुषों और ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला खेलों से बाहर रखने की घोषणा की गई है? / Which country has announced the exclusion of men and transgender women from women’s sports?
(A) अमेरिका / USA
(B) इंग्लैंड / England
(C) फ्रांस / France
(D) ऑस्ट्रेलिया / Australia
7. भारत का पहला कैंसर जीनोम एटलस किसने लॉन्च किया है? / Who has launched India’s first Cancer Genome Atlas?
(A) आईआईटी दिल्ली / IIT Delhi
(B) बीएचयू / BHU
(C) एम्स दिल्ली / AIIMS Delhi
(D) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
8. हाल ही में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर हो गया है? / Which country has recently withdrawn from the United Nations Human Rights Council (UNHRC)?
(A) रूस / Russia
(B) अमेरिका / USA
(C) चीन / China
(D) जर्मनी / Germany
9. गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की है? / Who is heading the committee formed by the Gujarat government to draft the Uniform Civil Code?
(A) रंजना देसाई / Ranjana Desai
(B) अरुण मिश्रा / Arun Mishra
(C) एस. ए. बोबडे / S. A. Bobde
(D) दीपक मिश्रा / Deepak Mishra
10. दक्षिणी गोलार्ध के सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन किस देश में किया गया? / In which country was the largest Hindu temple of the Southern Hemisphere inaugurated?
(A) ब्राजील / Brazil
(B) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(C) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(D) अर्जेंटीना / Argentina
11. पूर्वोत्तर का एकमात्र ग्रीन रेटेड स्कूल कौन सा है? / Which is the only Green-rated school in Northeast India?
(A) नामची पीएम श्री सरकारी स्कूल, सिक्किम / Namchi PM Shri Govt School, Sikkim
(B) जवाहर नवोदय विद्यालय, असम / Jawahar Navodaya Vidyalaya, Assam
(C) केन्द्रीय विद्यालय, मणिपुर / Kendriya Vidyalaya, Manipur
(D) शिलांग पब्लिक स्कूल, मेघालय / Shillong Public School, Meghalaya
12. भारत रंग महोत्सव का पहली बार आयोजन कौन सा देश करेगा? / Which country will host the Bharat Rang Mahotsav for the first time?
(A) नेपाल / Nepal
(B) बांग्लादेश / Bangladesh
(C) श्रीलंका / Sri Lanka
(D) भूटान / Bhutan
13. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘एग्रीहब’ लॉन्च करने के लिए किस संस्थान की सहायता ली है? / Which institute has assisted the Ministry of Electronics and IT in launching ‘AgriHub’?
(A) आईआईटी बॉम्बे / IIT Bombay
(B) आईआईटी इंदौर / IIT Indore
(C) आईआईटी कानपुर / IIT Kanpur
(D) आईआईटी खड़गपुर / IIT Kharagpur
7 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (7 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (C) 6 फरवरी / 6 February
2. (C) इस्माइली मुसलमान / Ismaili Muslims
3. (D) कर्नाटक / Karnataka
4. (B) युगांडा / Uganda
5. (B) दूसरी / Second
6. (A) अमेरिका / USA
7. (D) आईआईटी मद्रास / IIT Madras
8. (B) अमेरिका / USA
9. (A) रंजना देसाई / Ranjana Desai
10. (C) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
11. (A) नामची पीएम श्री सरकारी स्कूल, सिक्किम / Namchi PM Shri Govt School, Sikkim
12. (D) श्रीलंका / Sri Lanka
13. (B) आईआईटी इंदौर / IIT Indore
7 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 7 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 7 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 7 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

6 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
7 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Who is the president of America?
The president of America is Donald Trump.
2. What is the full form of UNHRC?
The full form of UNHRC is – United Nations Human Rights Council.