[PDF] 7 जुलाई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 7 July 2025 Current Affairs in Hindi

7 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 7 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 7 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Second Indian Player to take 100 Wickets in Women’s T20 cricket, Microsoft Shuts Business in Pakistan, Overseas Citizenship of India (OCI) Card, Government of India has Reduced the 50% Toll Tax on Major Highways, Chief Minister Vrindavan Gram Yojana, Pandit Deendayal Upadhyaya Garibi Mukt Gaon Yojana से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

7 July 2025 Current Affairs in Hindi

Post 7 July Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

7 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. महिला T20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी कौन बन गयी हैं? – राधा यादव 

2. त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किस राज्य में किया गया? – गुजरात 

3. माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में किस देश में अपना व्यापार बंद कर दिया है? – पाकिस्तान 

4. विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश को विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में शामिल किया है? – भारत 

5. जूलियन मैकमोहन किस देश के प्रसिद्ध अभिनेता थे जिनका 56 साल की आयु में निधन हो गया? – ऑस्ट्रेलिया   

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस देश में प्रवासी भारतीयों की छठी पीढ़ी के लिए भारत की विदेशी नागरिकता (OCI) कार्ड देने की घोषणा की है? – त्रिनिदाद और टोबैगो 

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश के द्वारा ‘Key to the City’ सम्मान प्रदान किया है? – अर्जेंटीना   

8. भारत सरकार द्वारा प्रमुख राजमार्गों पर टोल टैक्स में कितने प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की है? – 50 % 

9. हाल ही में कौन सा देश वोटिंग अधिकार के साथ यूनिकोड कंसोर्टियम में सहायक सदस्य के रूप में फिर से शामिल हो गया है? – भारत 

10. ग्रीन क्लाइमेट फंड (GCF) ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियाई विकास बैंक (ADB) के नेतृत्व वाले कार्यक्रम के लिए कितनी राशि को मंजूरी दी है? – 200 मिलियन डॉलर  

11. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद 1 करोड़ शेयर बाजार निवेशकों को पार करने वाला तीसरा भारतीय राज्य कौन बन गया है? – गुजरात  

12. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) ने भारत के पहले मौसम डेरिवेटिव्स को लॉन्च करने के लिए किस शहर में स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं? – नई दिल्ली 

13. हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम क्लास ऑफ 2026 में स्टार से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन बन गयी हैं? – दीपिका पादुकोण 

14. किस राज्य में गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना’ शुरू की गयी है? – मध्य प्रदेश 

15. किस राज्य में गरीबी उन्मूलन के लिए ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव’ योजना शुरू की गयी है? – राजस्थान  

7 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (7 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. राधा यादव महिला T20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली कौन सी भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं? / Radha Yadav has become which Indian player to take 100 wickets in women’s T20 cricket? 

(a) पहली / First 

(b) दूसरी / Second 

(c) तीसरी / Third 

(d) चौथी / Fourth 

2. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा निम्न में से किस राज्य में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है? / In which of the following states has the foundation stone of Tribhuvan Cooperative University been laid by Union Home Minister Amit Shah? 

(a) असम / Assam 

(b) गुजरात / Gujarat 

(c) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh 

(d) ओडिशा / Odisha 

3. हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने किस देश में अपना व्यापार बंद कर दिया है? / In which country has Microsoft recently closed its business? 

(a) बांग्लादेश / Bangladesh 

(b) चीन / China 

(c) पाकिस्तान / Pakistan 

(d) अफगानिस्तान / Afghanistan 

4. निम्न में से किसने भारत को विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में शामिल किया है? / Who among the following has included India among the most equal countries of the world? 

(a) संयुक्त राष्ट्र / United Nations 

(b) यूनिसेफ / UNICEF 

(c) यूनेस्को / UNESCO  

(d) विश्व बैंक / World Bank 

5. जूलियन मैकमोहन कौन थे जिनका 56 साल की आयु में निधन हो गया? / Who was Julian McMahon who died at the age of 56? 

(a) अभिनेता / Actor 

(b) गायक / Singer 

(c) वैज्ञानिक / Scientist 

(d) इतिहासकार / Historian 

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने हाल ही में किस देश में प्रवासी भारतीयों की छठी पीढ़ी के लिए भारत की विदेशी नागरिकता (OCI) कार्ड देने की घोषणा की गयी है? / In which country has Prime Minister Narendra Modi recently announced to give Overseas Citizenship of India (OCI) card to the sixth generation of NRIs? 

(a) घाना / Ghana 

(b) त्रिनिदाद और टोबैगो / Trinidad and Tobago 

(c) अर्जेंटीना / Argentina 

(d) ब्राजील / Brazil 

7. हाल ही में किस देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘Key to the City’ पुरस्कार दिया है? / Which country has recently given the ‘c to Prime Minister Narendra Modi?  

(a) साइप्रस / Cyprus 

(b) अर्मेनिय / Armenia  

(c) अर्जेंटीना / Argentina 

(d) ग्रीस / Greece 

8. हाल ही में भारत सरकार ने प्रमुख राजमार्गों पर टोल टैक्स में कितने प्रतिशत की कटौती की है? / Recently, the Government of India has reduced the toll tax on major highways by how much percentage? 

(a) 10%

(b) 20%

(c) 25%

(d) 50%

9. निम्न में से किस देश को वोटिंग अधिकार के साथ यूनिकोड कंसोर्टियम में सहायक सदस्य के रूप में फिर से शामिल किया गया है? / Which of the following countries has been re-admitted as an associate member in the Unicode Consortium with voting rights?

(a) भारत / India 

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(c) चीन / China 

(d) रूस / Russia 

10. निम्न में से किस को ग्रीन क्लाइमेट फंड (GCF) ने स्वच्छ ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एशियाई विकास बैंक (ADB) के नेतृत्व वाले कार्यक्रम के लिए 200 मिलियन डॉलर की मंजूरी दी है? / Which of the following has been approved $200 million by the Green Climate Fund (GCF) for an Asian Development Bank (ADB)-led programme aimed at boosting investments in clean energy? 

(a) दक्षिण अफ्रीका / South Africa 

(b) भारत / India 

(c) सऊदी अरब / Saudi Arabia  

(d) मिस्र / Egypt 

11. निम्न में से कौन 1 करोड़ शेयर बाजार निवेशकों को पार करने वाला तीसरा भारतीय राज्य बन गया है? / Which of the following has become the third Indian state to cross 1 crore stock market investors?   

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(c) गुजरात / Gujarat 

(d) हरियाणा / Haryana 

12. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) ने निम्न में से किस शहर में स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के साथ भारत के पहले मौसम डेरिवेटिव्स को लॉन्च करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं? / National Commodity and Derivatives Exchange Ltd (NCDEX) has signed a Memorandum of Understanding (MOU) with the India Meteorological Department located in which of the following city to launch India’s first weather derivatives?  

(a) कोलकाता / Kolkata 

(b) चेन्नई / Chennai 

(c) भोपाल / Bhopal 

(d) नई दिल्ली / New Delhi 

13. निम्न में से कौन हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम क्लास ऑफ 2026 में ‘स्टार’ से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बन गयी हैं? / Who among the following has become the first Indian actress to be honoured with a ‘Star’ on the Hollywood Walk of Fame Class of 2026?

(a) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone 

(b) अलिया भट्ट / Alia Bhatt 

(c) प्रियंका चोपड़ा / Priyanka Chopra 

(d) रश्मिका मंधाना / Rashmika Mandanna  

14. निम्न में से किस राज्य में गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री वृंदावन ग्राम योजना’ शुरू की गयी है? / In which of the following states, ‘Chief Minister Vrindavan Gram Yojana’ has been started to make the villages self-reliant? 

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) गुजरात / Gujarat 

(d) हरियाणा / Haryana 

15. निम्न में से किस राज्य में गरीबी उन्मूलन के लिए ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव’ योजना को शुरू किया गया है? / In which of the following states, ‘Pandit Deendayal Upadhyaya Garibi Mukt Gaon’ Yojana has been launched for poverty alleviation?

(a) ओडिशा / Odisha 

(b) झारखण्ड / Jharkhand 

(c) राजस्थान / Rajasthan 

(d) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

7 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (7 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) दूसरी / Second 

2. (b) गुजरात / Gujarat 

3. (c) पाकिस्तान / Pakistan 

4. (d) विश्व बैंक / World Bank 

5. (a) अभिनेता / Actor 

6. (b) त्रिनिदाद और टोबैगो / Trinidad and Tobago 

7. (c) अर्जेंटीना / Argentina 

8. (d) 50%

9. (a) भारत / India 

10. (b) भारत / India 

11. (c) गुजरात / Gujarat 

12. (d) नई दिल्ली / New Delhi 

13. (a) दीपिका पादुकोण / Deepika Padukone 

14. (b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

15. (c) राजस्थान / Rajasthan 

7 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

6 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


7 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 7 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 7 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 7 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

7 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Chief Minister Vrindavan Gram Yojana started in which state?

Chief Minister Vrindavan Gram Yojana started in Madhya Pradesh.

Sharing is Caring

Leave a Comment