[PDF] 7 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 7 March 2025 Current Affairs in Hindi

7 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 7 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 7 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Mushfiqur Rahim Retirement, Khelo India Para Games, Levi’s Brand Ambassador, Laureus World Comeback Award for the year 2025, First urban body to focus on climate budget, India’s first AI-powered solar manufacturing line, Aadarsh ​​Mahila – Friendly Gram Panchayat initiative, World’s largest wildlife rescue, conservation and rehabilitation centre से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

7 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 7 March Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

7 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. मुशफिकर रहीम किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया है? – क्रिकेट   

2. खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर  किया जाएगा? – नई दिल्ली  

3. Levi’s का वैश्विक ब्रांड एम्बेसडरनिम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – दिलजीत दोसांझ 

4. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा ‘विविधता का अमृत महोत्सव’ के कौन से संस्करण का उदघाटन किया गया? – दूसरे  

5. वर्ष 2025 के लिए लॉरियस वर्ल्ड कमबेक अवार्ड से किसे नामित किया गया है? – ऋषभ पंत 

6. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में एशियाई शेरों की कौन सी जनसंख्या आकलन को मंजूरी दी गयी है? – 16 वीं 

7. निम्न में से कौन जलवायु बजट पर ध्यान पर केन्द्रित करने वाला पहला शहरी निकाय बन गया है? – अहमदाबाद नगर निगम 

8. भारत की पहली AI संचालित सौर विनिर्माण लाइन किस राज्य में लॉन्च की गयी है? – गुजरात   

9. आदर्श महिला – हितैषी ग्राम पंचायत पहल को हाल ही में किस स्थान पर शुरू किया गया? – नई दिल्ली 

10. विश्व सतत विकास शिखर सम्मलेन 2025 का उद्घाटन निम्न में से किस स्थान पर किया गया है? – नई दिल्ली   

11. आतिथ्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार निम्न में से किसे प्रदान किया गया है? – डॉ. सुबोर्नो बोस 

12. निम्न में से किस स्थान पर एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12 वें उच्च स्तरीय क्षेत्री 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फॉरम का आयोजन किया गया है? – जयपुर  

13. निम्न में से किसे भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है? – अजीत रत्नाकर 

14. दुनिया के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र निम्न में से किस राज्य में स्थापित किया गया है? – गुजरात 

7 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (7 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. मुशफिकर रहीम किस टीम से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया? / Mushfiqur Rahim belongs to which team who recently retired from One Day International cricket?

(a) पाकिस्तान / Pakistan 

(b) अफगानिस्तान / Afghanistan 

(c) बांग्लादेश / Bangladesh 

(d) केन्या / Kenya 

2. निम्न में से किस स्थान पर खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन किया जाएगा? / At which of the following places will Khelo India Para Games be organized? 

(a) मुंबई / Mumbai 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) जोधपुर / Jodhpur 

(d) कोलकाता / Kolkata

3. निम्न में से किसे Levi’s का वैश्विक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Global Brand Ambassador of Levi’s?

(a) अक्षय कुमार / Akshay Kumar 

(b) दिलजीत दोसांझ / Diljit Dosanjh 

(c) पीवी सिन्धु / PV Sindhu 

(d) नीरज चोपड़ा / Neeraj Chopra

4. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ‘विविधता का अमृत महोत्सव’ के कौन से संस्करण का उदघाटन किया? / Which edition of Amrit Festival of Diversity’ was inaugurated by President Draupadi Murmu recently?

(a) दुसरे / Second 

(b) तीसरे / Third 

(c) चौथे / Fourth 

(d) पांचवें / Fifth

5. निम्न में से किसे वर्ष 2025 का लॉरियस वर्ल्ड कमबेक अवार्ड से नामित किया किया गया है? / Who among the following has been nominated the Laureus World Comeback Award for the year 2025?

(a) विराट कोहली / Virat Kohli 

(b) के. एल. राहुल / KL Rahul 

(c) हार्दिक पंड्या / Hardik Pandya 

(d) ऋषभ पन्त / Rishabh Pant 

6. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एशियाई शेरों की कौन सी जनसंख्या आकलन को मंजूरी दी गयी है? / Which population estimate of Asiatic lions has been approved by the Central Government recently? 

(a) 15 वीं / 15 th 

(b) 16 वीं / 16 th 

(c) 17 वीं / 17 th 

(d) 18 वीं / 18 th

7. जलवायु बजट पर ध्यान पर केन्द्रित करने वाला पहला शहरी निकाय बन गया है? /  Which has become the first urban body to focus on climate budget? 

(a) अहमदाबाद नगर निगम / AMC 

(b) दिल्ली नगर निगम / MCD  

(c) जयपुर नगर निगम / JMC 

(d) चेन्नई नगर निगम / CMC 

8. निम्न में से किस राज्य में भारत की पहली AI संचालित सौर विनिर्माण लाइन लॉन्च की गयी है? / In which of the following states, India’s first AI-powered solar manufacturing line has been launched? 

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) गुजरात / Gujarat 

(c) केरल / Kerala 

(d) कर्नाटक / Karnataka

9. हाल ही में किस स्थान पर आदर्श महिला – हितैषी ग्राम पंचायत पहल को शुरू किया गया? / At which place was the Aadarsh ​​Mahila – Friendly Gram Panchayat initiative launched recently? 

(a) जयपुर / Jaipur 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) सूरत / Surat 

(d) कोलकाता / Kolkata

10. निम्न में से किस स्थान पर हाल ही में विश्व सतत विकास शिखर सम्मलेन 2025 का उद्घाटन किया गया? / At which of the following places was the World Sustainable Development Summit 2025 inaugurated recently? 

(a) मुंबई / Mumbai 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) हैदराबाद / Hyderabad 

(d) चंडीगढ़ / Chandigarh

11. निम्न में से किसे आतिथ्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया? / Who among the following was honoured with the Lifetime Achievement Award for Hospitality? 

(a) डॉ. सुबोर्नो बोस / Dr. Suborno Bose 

(b) अजीत तलवार / Ajeet Talwar 

(c) साक्षी जैन / Sakshi Jain 

(d) अंकुर श्रीवास्तव / Ankur Srivastava

12. एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12 वां उच्च स्तरीय क्षेत्री 3R और सर्कुलर इकोनॉमी फॉरम का आयोजन कहाँ किया गया? / Where was the 12th High-Level Regional 3R and Circular Economy Forum in Asia and the Pacific held?

(a) सूरत / Surat 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) कोलकाता / Kolkata 

(d) जयपुर / Jaipur

13. भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Executive Director of the Reserve Bank of India? 

(a) सुमित त्यागी / Sumit Tyagi 

(b) बलवीर सिंह / Balveer Singh 

(c) अजीत रत्नाकर / Ajit Ratnakar 

(d) पल्लवी देसाई / Pallavi Desai

14. निम्न में से किस राज्य में दुनिया के सबसे बड़े वन्यजीव बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र स्थापित किया गया है? / In which of the following states has the world’s largest wildlife rescue, conservation and rehabilitation centre been established?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) ओडिशा / Odisha 

(c) गुजरात / Gujarat 

(d) राजस्थान / Rajasthan 

7 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (7 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) बांग्लादेश / Bangladesh 

2. (b) नई दिल्ली / New Delhi 

3. (b) दिलजीत दोसांझ / Diljit Dosanjh 

4. (a) दुसरे / Second 

5. (d) ऋषभ पन्त / Rishabh Pant 

6. (b) 16 वीं / 16 th 

7. (a) अहमदाबाद नगर निगम / AMC 

8. (b) गुजरात / Gujarat 

9. (b) नई दिल्ली / New Delhi 

10. (b) नई दिल्ली / New Delhi 

11. (a) डॉ. सुबोर्नो बोस / Dr. Suborno Bose 

12. (d) जयपुर / Jaipur 

13. (c) अजीत रत्नाकर / Ajit Ratnakar 

14. (c) गुजरात / Gujarat

7 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

6 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


7 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 7 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 7 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 7 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

7 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Khelo India Para Games will be organized in which city?

Khelo India Para Games will be organized in New Delhi.

2. India’s first AI-powered solar manufacturing line launched in which state?

India’s first AI-powered solar manufacturing line launched in Gujarat.

Sharing is Caring

Leave a Comment