8 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 8 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 8 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Black HIV/AIDS Awareness Day, Marcus Stoinis Retirement, Chandrayaan-4 mission, India’s first ferret research facility, SPHEREx Telescope, 15th meeting of World Pharmacopoeias, Belt and Road Initiative (BRI), New name of Fort William से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

8 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 8 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 12 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
8 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. राष्ट्रीय काला HIV / AIIDS जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 7 फरवरी
2. मार्कस स्टोइनिस किस देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट सन्यास ले लिया है? – ऑस्ट्रेलिया
3. चिकित्सा और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की पायलट परियोजना किस राज्य में शुरू की गयी है? – हिमाचल प्रदेश
4. इसरो द्वारा चंद्रमा के अध्ययन के लिए चंद्रयान 4 मिशन किस वर्ष लॉन्च किया जाएगा? – 2027
5. भारत की पहली फेरेट रिसर्च सुविधा निम्न में से शहर में लॉन्च की गयी? – फरीदाबाद
6. कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा SPHEREx नामक एक बड़ा अंतरिक्ष टेलीस्कोप लॉन्च किया जाएगा? – नासा
7. जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे अधिक स्तन कैंसर के मामले किस शहर में पाए गए हैं? – हैदराबाद
8. विश्व फार्माकोपियाज की 15 वीं बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया? – नई दिल्ली
9. किस देश में भारतीय उच्चायोग द्वारा भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग दिवस मनाया गया? – श्रीलंका
10. चीन के बेल्ट एंड रोड पहल से अलग होने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश कौन बन गया है? – पनामा
11. “हार्ट्स एंड हीरोज : लाइव्स दैट शेप्ड अस” नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – कुलभूषण कुमार
12. कोलकाता में स्थित फोर्ट विलियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – विजयदुर्ग
13. फीफा द्वारा हाल ही में किस देश को निलंबित किया गया है? – पाकिस्तान
14. 38 वें सूरजकुंड अन्तराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किस शहर में किया गया? – फरीदाबाद
8 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (8 February 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. राष्ट्रीय काला HIV / AIDS जागरूकता दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is the National Black HIV/AIDS Awareness Day observed every year?
(a) 7 फरवरी / 7th February
(b) 10 मार्च / 10th March
(c) 15 मई / 15th May
(d) 25 जुलाई / 25th July
Q2. मार्कस स्टोइनिस किस देश के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट सन्यास ले लिया है? / Marcus Stoinis is a famous cricketer from which country who recently retired from ODI cricket?
(a) इंग्लैंड / England
(b) ऑस्ट्रेलिया / Australia
(c) न्यूजीलैंड / New Zealand
(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
Q3. चिकित्सा और औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भांग की पायलट परियोजना किस राज्य में शुरू की गई है? / In which state has the pilot project for cannabis cultivation for medical and industrial purposes been launched?
(a) उत्तराखंड / Uttarakhand
(b) पंजाब / Punjab
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
Q4. इसरो द्वारा चंद्रमा के अध्ययन के लिए चंद्रयान 4 मिशन किस वर्ष लॉन्च किया जाएगा? / In which year will ISRO launch the Chandrayaan-4 mission to study the Moon?
(a) 2025
(b) 2026
(c) 2027
(d) 2028
Q5. भारत की पहली फेरेट रिसर्च सुविधा निम्न में से किस शहर में लॉन्च की गई? / In which city was India’s first ferret research facility launched?
(a) फरीदाबाद / Faridabad
(b) पुणे / Pune
(c) बेंगलुरु / Bengaluru
(d) चंडीगढ़ / Chandigarh
Q6. कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा SPHEREx नामक एक बड़ा अंतरिक्ष टेलीस्कोप लॉन्च किया जाएगा? / Which space agency will launch a large space telescope named SPHEREx?
(a) इसरो / ISRO
(b) नासा / NASA
(c) ईएसए / ESA
(d) रोस्कोसमोस / Roscosmos
Q7. जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे अधिक स्तन कैंसर के मामले किस शहर में पाए गए हैं? / According to the latest report, which city in India has the highest number of breast cancer cases?
(a) मुंबई / Mumbai
(b) पटना / Patna
(c) हैदराबाद / Hyderabad
(d) बेंगलुरु / Bengaluru
Q8. विश्व फार्माकोपियाज की 15वीं बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया? / In which city was the 15th meeting of World Pharmacopoeias held?
(a) लंदन / London
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) जिनेवा / Geneva
(d) टोक्यो / Tokyo
Q9. किस देश में भारतीय उच्चायोग द्वारा भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग दिवस मनाया गया? / In which country did the Indian High Commission celebrate Indian Technical and Economic Cooperation Day?
(a) श्रीलंका / Sri Lanka
(b) नेपाल / Nepal
(c) बांग्लादेश / Bangladesh
(d) भूटान / Bhutan
Q10. चीन के बेल्ट एंड रोड पहल से अलग होने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश कौन बन गया है? / Which country became the first Latin American nation to withdraw from China’s Belt and Road Initiative (BRI)?
(a) ब्राजील / Brazil
(b) चिली / Chile
(c) पनामा / Panama
(d) अर्जेंटीना / Argentina
Q11. “Hearts and Heroes: Lives That Shaped Us” नामक किताब किसके द्वारा लिखी गई है? / Who is the author of the book “Hearts and Heroes: Lives That Shaped Us”?
(a) अरुंधति रॉय / Arundhati Roy
(b) अमीश त्रिपाठी / Amish Tripathi
(c) चेतन भगत / Chetan Bhagat
(d) कुलभूषण कुमार / Kulbhushan Kumar
12. कोलकाता में स्थित फोर्ट विलियम का नाम बदलकर क्या रखा गया है? / What has been the name of Fort William located in Kolkata changed to?
(a) विजय दुर्ग / Vijay Durga
(b) शक्ति दुर्ग / Shakti Durga
(c) अजेय दुर्ग / Ajeya Durga
(d) संघर्ष दुर्ग / Sangharsha Durga
13. फीफा द्वारा हाल ही में किस देश को निलंबित किया गया है?
(a) पाकिस्तान / Pakistan
(b) रूस / Russia
(c) तुर्किये / Turkiye
(d) अजरबैजान / Azerbaijan
14. 38 वें सूरजकुंड अन्तराष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किस शहर में किया गया?
(a) ऋषिकेश / Rishikesh
(b) सूरत / Surat
(c) जोधपुर / Jodhpur
(d) फरीदाबाद / Faridabad
8 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (8 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (a) 7 फरवरी / 7th February
2. (b) ऑस्ट्रेलिया / Australia
3. (d) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
4. (c) 2027
5. (a) फरीदाबाद / Faridabad
6. (b) नासा / NASA
7. (c) हैदराबाद / Hyderabad
8. (b) नई दिल्ली / New Delhi
9. (a) श्रीलंका / Sri Lanka
10. (c) पनामा / Panama
11. (d) कुलभूषण कुमार / Kulbhushan Kumar
12. (a) विजय दुर्ग / Vijay Durga
13. (a) पाकिस्तान / Pakistan
14. (d) फरीदाबाद / Faridabad
8 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 8 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 8 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 8 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

7 फरवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
8 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. When will Chandrayaan 4 launch?
Chandrayaan 4 will be launched by ISRO in 2027.
2. Marcus Stoinis belongs to which country?
Marcus Stoinis is famous cricketer of Australian Cricket Team.
3. When is National Black HIV Aids Awareness day observed?
National Black HIV Aids Awareness day observed in India on 7 February every year.
4. Belt and Road Initiative (BRI) belongs to which country?
Belt and Road Initiative (BRI) belongs to China. Belt and Road Initiative (BRI) officially launched by China in 2013 with the aim to connect China with the rest of the world.
5. FIFA headquarters is in which country?
The headquarters of FIFA is located in Zurich, Switzerland.