8 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 8 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 8 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Kiswahili Language Day 2025, Chief Executive Officer of the International Cricket Council (ICC), CONCACAF Gold Cup 2025, World Boxing Cup 2025, India’s First National Biobank for Health Research, British Grand Prix 2025, First State to Use Face ID for Ration, BRICS Summit 2025, First Woman President of Suriname से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

8 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 8 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
8 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 7 जुलाई
2. जेनिफर सिमंस को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रुप में नियुक्त किया गया है? – सूरीनाम
3. विश्व बैंक द्वारा विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – चौथा
4. 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया? – रियो डी जेनेरियो
5. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी है? – गुजरात
6. ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा’ योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? – बिहार
7. ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग की सह-अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – प्रियंका कक्कड़
8. फुमथम वेचायाचाई को किस देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है? – थाईलैंड
9. राशन के लिए फेस आईडी का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – हिमाचल प्रदेश
10. ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब किसने जीता है? – लैंडो नॉरिस
11. केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह द्वारा किस स्थान पर भारत स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय बायोबैंक लॉन्च किया गया है? – नई दिल्ली
12. विश्व मुक्केबाजी कप 2025 किस देश में आयोजित किया गया? – कजाकिस्तान
13. CONCACAF गोल्ड कप 2025 का खिताब किसने जीता है? – मेक्सिको
14. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने निम्न में से किसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है? – संजोग गुप्ता
8 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (8 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस मनाया जाता है? / World Kiswahili Language Day is celebrated on which of the following days?
(a) 4 जुलाई / 4 July
(b) 5 जुलाई / 5 July
(c) 6 जुलाई / 6 July
(d) 7 जुलाई / 7 July
2. निम्न में से किसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chief Executive Officer of the International Cricket Council (ICC)?
(a) सचिन तेंदुलकर / Sachin Tendulkar
(b) राहुल द्रविड़ / Rahul Dravid
(c) सौरव गांगुली / Saurav Ganguli
(d) संजोग गुप्ता / Sanjog Gupta
3. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित CONCACAF गोल्ड कप 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the recently held CONCACAF Gold Cup 2025 title?
(a) अमेरिका / America
(b) फ्रांस / France
(c) मेक्सिको / Mexico
(d) इंग्लैंड / England
4. विश्व मुक्केबाजी कप 2025 कहाँ आयोजित किया गया जिसमें भारत ने 11 पदक जीते हैं? / Where was the World Boxing Cup 2025 held in which India won 11 medals?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) लन्दन / London
(c) पेरिस / Paris
(d) अस्ताना / Astana
5. भारत स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय बायोबैंक किस स्थान पर लॉन्च किया गया? / India’s first National Biobank for Health Research was launched at which place?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) पटना / Patna
(c) भोपाल / Bhopal
(d) नासिक / Nasik
6. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the recently held British Grand Prix 2025?
(a) लुईस हैमिल्टन / Lewis Hamilton
(b) ऑस्कर पियास्त्री / Oscar Piastri
(c) चार्ल्स लेक्लर्क / Charles Leclerc
(d) लैंडो नॉरिस / Lando Norris
7. निम्न में से कौन राशन के लिए फेस आईडी का उपयोग करने वाला पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state to use Face ID for ration?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
(d) छत्तीसगढ़ / Chattisgarh
8. हाल ही में फुमथम वेचायाचाई को निम्न में से किस देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Recently Phumtham Vechayachai has been appointed as the acting Prime Minister of which of the following countries?
(a) थाईलैंड / Thailand
(b) फिजी / Fizi
(c) ताइवान / Taiwan
(d) मलेशिया / Malaysia
9. निम्न में से किसे ब्रिक्स सीसीआई महिला विंग का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Co-Chair of the BRICS CCI Women’s Wing?
(a) रूबी सिन्हा / Rubi Sinha
(b) प्रियंका कक्कड़ / Priyanka Kakkad
(c) रोशनी नागर / Roshni Nagar
(d) अंजलि मेहता / Anjali Mehta
10. निम्न में से किस राज्य में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा’ योजना शुरू की गयी है? / In which of the following states the ‘Chief Minister Pratigya’ scheme has been launched?
(a) बिहार / Bihar
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) गोवा / Goa
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
11. निम्न में से किस राज्य में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा भारत के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गयी? / In which of the following states, the foundation stone of India’s first national level cooperative university was laid by Union Minister Amit Shah?
(a) त्रिपुरा / Tripura
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) गुजरात / Gujarat
12. हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के कौन से संस्करण का आयोजन ब्राजील में किया गया? / Which edition of BRICS summit was recently held in Brazil?
(a) 15 वें / 15 th
(b) 16 वें / 16 th
(c) 17 वें / 17 th
(d) 18 वें / 18 th
13. भारत को विश्व बैंक के द्वारा विश्व के सर्वाधिक समानता वाले देशों में कौन सा स्थान दिया गया है? / What rank has been given to India by the World Bank among the most equal countries of the world?
(a) दूसरा / Second
(b) तीसरा / Third
(c) चौथा / Fourth
(d) पांचवां / Fifth
14. हाल ही में जेनिफर सिमंस को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है? / Recently Jennifer Simmons has been appointed as the first woman President of which country?
(a) सूरीनाम / Surinam
(b) हंगरी / Hungary
(c) पुर्तगाल / Portugal
(d) सर्बिया / Serbia
8 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (8 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 7 जुलाई / 7 July
2. (d) संजोग गुप्ता / Sanjog Gupta
3. (c) मेक्सिको / Mexico
4. (d) अस्ताना / Astana
5. (a) नई दिल्ली / New Delhi
6. (d) लैंडो नॉरिस / Lando Norris
7. (c) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
8. (a) थाईलैंड / Thailand
9. (b) प्रियंका कक्कड़ / Priyanka Kakkad
10. (a) बिहार / Bihar
11. (d) गुजरात / Gujarat
12. (c) 17 वें / 17 th
13. (c) चौथा / Fourth
14. (a) सूरीनाम / Surinam
8 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

7 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
8 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 8 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 8 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 8 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
8 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Kiswahili Language Day celebrated on which day?
Every Year World Kiswahili Language Day celebrated on 7 July.