9 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 9 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 9 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने 80th Nagasaki Day, Khairthal-Tijara District renamed as Bhartrihari Nagar, 38th edition of the Bogota Book Fair, 25th SCO Summit 2025, 83rd Anniversary of Quit India Movement Day, Chairman of Broadcast Audience Research Council (BARC) India, India’s Annu Rani won Gold Medal in the Women’s Javelin Throw Event at International Wislaw Maniak Memorial, Kabak Yano Climbed Mount Kilimanjaro, Africa’s Highest Peak से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

9 August 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 9 August Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
9 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. कबक यानो किस राज्य के पर्वतारोही हैं जिन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है? – अरुणाचल प्रदेश
2. भारत की अन्नू रानी ने पोलैंड में अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक मेमोरियल में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
3. “राज्यों के निर्यात का अवलोकन 2024-25” रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से कौन भारत का शीर्ष निर्यातक राज्य है? – गुजरात
4. हाल ही में स्मिथोफिस लेप्टोफैसिआटस नामक साप की एक नई प्रजाति कहाँ खोजी गयी है? – मिजोरम
5. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – गौरव बनर्जी
6. 9 अगस्त को भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस की कौन सी वर्षगाँठ मनायी गयी? – 83 वीं
7. 25 वां SCO शिखर सम्मलेन निम्न में से किस देश में आयोजित किया जाएगा? – चीन
8. भारत को बोगोटा पुस्तक मेले के कौन से संस्करण के लिए मुख्य अतिथि के रूप में चुना गया है? – 38 वां
9. किस राज्य ने ब्रिटेन में अध्ययन के लिए अटल – शेवनिंग छात्रवृत्ति को शुरू किया है? – उत्तर प्रदेश
10. हाल ही में राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – भर्तृहरि नगर
11. नागासाकी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 9 अगस्त
12. भारत की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और विविध पर्यटन स्थलों को विश्व पटल पर डिजिटल रूप से प्रस्तुत करने के लिए किसने Incredible India Digital Platform (IIDP) लॉन्च किया है? – पर्यटन मंत्रालय
9 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (9 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन नागासाकी दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days Nagasaki Day is celebrated?
(a) 8 अगस्त / 8 August
(b) 9 अगस्त / 9 August
(c) 10 अगस्त / 10 August
(d) 11 अगस्त / 11 August
2. खैरथल-तिजारा जिला किस राज्य में स्थित है जिसका नाम बदलकर भर्तृहरि नगर घोषित किया गया है? / In which state is Khairthal-Tijara district located, which has been renamed as Bhartrihari Nagar?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) बिहार / Bihar
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) राजस्थान / Rajasthan
3. उत्तर प्रदेश ने हाल ही में किस देश में अध्ययन के लिए अटल – शेवनिंग छात्रवृत्ति को शुरू किया है? / Uttar Pradesh has recently launched Atal-Chevening Scholarship for studies in which country?
(a) ब्रिटेन / Britain
(b) पोलैंड / Poland
(c) जापान / Japan
(d) दक्षिण कोरिया / South Korea
4. बोगोटा पुस्तक मेले के 38 वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा जिसमें भारत को मुख्य अतिथि के रूप में चुना गया है? / Where will the 38th edition of the Bogota Book Fair be held in which India has been chosen as the chief guest?
(a) रूस / Russia
(b) पोलैंड / Poland
(c) स्पेन / Spain
(d) कोलंबिया / Columbia
5. निम्न में से किस देश में 25 वें SCO शिखर सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following countries the 25th SCO summit will be held?
(a) भारत / India
(b) ताजिकिस्तान / Tajikistan
(c) चीन / China
(d) उज्बेकिस्तान / Uzbekistan
6. निम्न में से किस दिन भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस की 83 वीं वर्षगाँठ मनायी गयी? / On which of the following days the 83rd anniversary of Quit India Movement Day was celebrated?
(a) 8 अगस्त / 8 August
(b) 9 अगस्त / 9 August
(c) 10 अगस्त / 10 August
(d) 11 अगस्त / 11 August
7. निम्न में से किसे हाल ही में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? / Who among the following has recently been appointed the new chairman of Broadcast Audience Research Council (BARC) India?
(a) गौरव बनर्जी / Gaurav Banarjee
(b) सुधा यादव / Sudha Yadav
(c) तनवी शर्मा / Tanvi Sharma
(d) शिवम पटेल / Shivam Patel
8. निम्न में से किस राज्य में स्मिथोफिस लेप्टोफैसिआटस नामक साप की एक नई प्रजाति खोजी गयी है? / In which of the following states a new species of snake named Smithophis leptofasciatus has been discovered?
(a) केरल / Kerala
(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) मिजोरम / Mizoram
9. निम्न में से कौन हाल ही में जारी “राज्यों के निर्यात का अवलोकन 2024-25” रिपोर्ट के अनुसार भारत का शीर्ष निर्यातक राज्य है? / Which of the following is India’s top exporting state as per the recently released “States Export Overview 2024-25” report?
(a) कर्नाटक / Karnataka
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) गुजरात / Gujarat
(d) ओडिशा / Odisha
10. भारत की अन्नू रानी ने अंतर्राष्ट्रीय विस्लाव मनियाक मेमोरियल में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। यह प्रतियोगिता किस देश में आयोजित की गयी? / India’s Annu Rani has won the gold medal in the women’s javelin throw event at the International Wislaw Maniak Memorial. In which country was this competition held?
(a) अमेरिका / America
(b) पोलैंड / Poland
(c) ब्राजील / Brazil
(d) डेनमार्क / Denmark
11. कबक यानो ने हाल ही में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। वे किस राज्य के पर्वतारोही हैं? / Kabak Yano has recently successfully climbed Mount Kilimanjaro, Africa’s highest peak. He is a mountaineer from which state?
(a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) सिक्किम / Sikkim
12. निम्न में से किसने भारत की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और विविध पर्यटन स्थलों को विश्व पटल पर डिजिटल रूप से प्रस्तुत करने के लिए Incredible India Digital Platform (IIDP) लॉन्च किया है? / Who among the following has launched the Incredible India Digital Platform (IIDP) to digitally showcase India’s cultural heritage, natural beauty and diverse tourist destinations on the world stage?
(a) संस्कृति मंत्रालय / Ministry of Culture
(b) गृह मंत्रालय / Ministry of Home Affairs
(c) शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education
(d) पर्यटन मंत्रालय / Ministry of Tourism
9 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (9 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 9 अगस्त / 9 August
2. (d) राजस्थान / Rajasthan
3. (a) ब्रिटेन / Britain
4. (d) कोलंबिया / Columbia
5. (c) चीन / China
6. (b) 9 अगस्त / 9 August
7. (a) गौरव बनर्जी / Gaurav Banarjee
8. (d) मिजोरम / Mizoram
9. (c) गुजरात / Gujarat
10. (b) पोलैंड / Poland
11. (a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
12. (d) पर्यटन मंत्रालय / Ministry of Tourism
9 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

8 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
9 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 11 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 11 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
9 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Wide Web Day celebrated on which day?
Every Year World Wide Web Day celebrated on 1 August.