[PDF] 27 जून 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 27 June 2025 Current Affairs in Hindi

27 June 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 27 जून महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 27 June Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Vitiligo Day 2025, 5th Khelo India University 2025, World Health Organization (WHO), 7th Helicopter and Small Aircraft Summit, The Emergency Diaries Book, IFFCO, India’s First Butterfly Sanctuary, New Bangladesh Day, India’s First Quantum Computing Valley, Operation Bihali, Under 23 Asian Wrestling Championship 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

27 June 2025 Current Affairs in Hindi

Post 27 June Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

27 June 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. 7वें हेलीकॉप्टर और छोटे विमान शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया? – पुणे 

2. माँ से बच्चे तक HIV संचरण को समाप्त करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गोल्ड टियर स्थिति प्राप्त करने वाला पहला अफ्रीकी देश कौन बन गया है? – बोत्स्वाना 

3. विश्व विटिलिगो दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 25 जून  

4. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के 5 वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जाएगा? – राजस्थान 

5. किस राज्य सरकार ने शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी है? – महाराष्ट्र 

6. भारत की पहली क्वांटम कंप्यूटिंग वैली को किस शहर में लॉन्च किया जाएगा? – अमरावती  

7. किस दिन को नया बांग्लादेश दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की गयी है? – 8 अगस्त 

8. भारत के पहले तितली अभयारण्य का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – केरल 

9. भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था (IFFCO) किस देश में अपना पहला विदेशी नैनो उर्वरक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी? – ब्राजील  

10. ‘द इमरजेंसी डायरीज’ नामक किताब लॉन्च की गयी है? – अमित शाह  

11. भारत का प्रमुख जैव विविधता कार्यक्रम, भारतीय संरक्षण सम्मेलन (ICCON) 2025 कहाँ आयोजित किया गया? – देहरादून 

12. ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत का पहला 30 बिलियन डॉलर का ब्रांड कौन बन गया है? – टाटा समूह 

13. भारतीय सेना द्वारा किस स्थान पर ऑपरेशन बिहाली शुरू किया गया? – उधमपुर  

14. अंडर 23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 किस देश में आयोजित की गयी? – वियतनाम

27 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (27 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन विश्व विटिलिगो दिवस मनाया जाता है? / World Vitiligo Day is observed on which of the following days?

(a) 25 जून / 25 June 

(b) 26 जून / 26 June 

(c) 27 जून / 27 June 

(d) 28 जून / 28 June 

2. निम्न में से कौन सा राज्य खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी के 5 वें संस्करण का आयोजन करेगा? / Which of the following states will organise the 5th edition of Khelo India University?

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh  

(c) बिहार / Bihar  

(d) राजस्थान / Rajasthan 

3. बोत्स्वाना माँ से बच्चे तक किस रोग के संचरण को समाप्त करके स्वास्थ्य संगठन (WHO) की गोल्ड टियर स्थिति प्राप्त करने वाला पहला अफ्रीकी देश बन गया है? / Botswana has become the first African country to achieve World Health Organization (WHO) Gold Tier status by eliminating mother-to-child transmission of which disease?

(a) मलेरिया / Malaria 

(b) तपेदिक / Tuberculosis 

(c) एचआईवी / HIV 

(d) डायबिटीज / Diabetes  

4. निम्न में से किस शहर में 7वें हेलीकॉप्टर और छोटे विमान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया? / In which of the following cities the 7th Helicopter and Small Aircraft Summit was held?

(a) पटना / Patna 

(b) नासिक / Nasik 

(c) चेन्नई / Chennai 

(d) पुणे / Pune 

5. ‘द इमरजेंसी डायरीज’ नामक किताब निम्न में से किसके द्वारा लॉन्च की गयी है? / The book titled ‘The Emergency Diaries’ has been launched by whom among the following? 

(a) अमित शाह / Amit Shah 

(b) द्रौपदी मुर्मु / Draupadi Murmu 

(c) चंद्रबाबू नायडू / Chandrababu Naidu 

(d) नितीश कुमार / Nitish Kumar

6. निम्न में से किस देश में भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी संस्था (IFFCO) द्वारा अपना पहला विदेशी नैनो उर्वरक विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा? / In which of the following countries will the Indian Farmers Fertilizer Cooperative (IFFCO) set up its first overseas nano fertilizer manufacturing plant? 

(a) सिंगापुर / Singapore 

(b) थाईलैंड / Thailand 

(c) ब्राजील / Brazil 

(d) दक्षिण कोरिया / South Korea 

7. निम्न में से किस राज्य में भारत के पहले तितली अभयारण्य का उद्घाटन किया गया? / In which of the following states was India’s first butterfly sanctuary inaugurated?

(a) बिहार / Bihar 

(b) केरल / Kerala

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) मणिपुर / Manipur 

8. निम्न में से किस दिन को नया बांग्लादेश दिवस के रुप में मनाने की घोषणा की गयी है? / Which of the following days has been declared to be celebrated as New Bangladesh Day?

(a) 17 जुलाई / 17 July 

(b) 29 जुलाई / 29 July 

(c) 3 अगस्त / 3 August 

(d) 8 अगस्त / 8 August 

9. निम्न में से किस शहर में भारत की पहली क्वांटम कंप्यूटिंग वैली को लॉन्च किया जाएगा? / In which of the following cities India’s first quantum computing valley will be launched?

(a) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar 

(b) पटना / Patna 

(c) मोहाली / Mohali 

(d) अमरावती / Amravati 

10. किस राज्य सरकार के द्वारा हाल ही में शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे परियोजना को मंजूरी दी गयी है? / Which state government has recently approved the Shaktipeeth Expressway project? 

(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(b) बिहार / Bihar 

(c) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(d) हरियाणा / Haryana 

11. हाल ही में किस स्थान पर भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन बिहाली शुरू किया गया? / At which place recently Operation Bihali was started by the Indian Army?

(a) डोडा / Doda 

(b) श्रीनगर / Srinagar 

(c) राजौरी / Rajouri  

(d) उधमपुर / Udhampur  

12. निम्न में से कौन ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत का पहला 30 बिलियन डॉलर पार करने वाला ब्रांड बन गया है? / Which of the following has become India’s first brand to cross $30 billion, according to the Brand Finance Report 2025?

(a) एचडीएफसी समूह / HDFC Group 

(b) टाटा समूह / Tata Group 

(c) एलआईसी / LIC 

(d) एयरटेल / Airtel 

13. निम्न में से किस शहर में भारत का प्रमुख जैव विविधता कार्यक्रम, भारतीय संरक्षण सम्मेलन (ICCON) 2025 आयोजित किया गया? / In which of the following cities, India’s flagship biodiversity event, the Indian Conservation Conference (ICCON) 2025 was held?

(a) मोहाली / Mohali 

(b) राजगीर / Rajgir 

(c) भोपाल / Bhopal 

(d) देहरादून / Dehradun  

14. निम्न में से किस देश में अंडर 23 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2025 आयोजित की गयी? / In which of the following country the Under 23 Asian Wrestling Championship 2025 was held? 

(a) वियतनाम / Vietnam 

(b) भारत / India 

(c) जापान / Japan 

(d) सिंगापुर / Singapore

27 जून Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (27 June 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (a) 25 जून / 25 June 

2. (d) राजस्थान / Rajasthan 

3. (c) एचआईवी / HIV 

4. (d) पुणे / Pune 

5. (a) अमित शाह / Amit Shah 

6. (c) ब्राजील / Brazil 

7. (b) केरल / Kerala

8. (d) 8 अगस्त / 8 August 

9. (d) अमरावती / Amravati 

10. (c) महाराष्ट्र / Maharashtra 

11. (d) उधमपुर / Udhampur  

12. (b) टाटा समूह / Tata Group 

13. (d) देहरादून / Dehradun  

14. (a) वियतनाम / Vietnam 



27 June 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

26 जून 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


27 June 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 27 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 27 June 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 27 June 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

27 June 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Vitiligo Day celebrated on which day?

Every Year World Vitiligo Day celebrated on 25 June.

Sharing is Caring

Leave a Comment