[PDF] 13 जुलाई 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 13 July 2025 Current Affairs in Hindi

13 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 13 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 13 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Population Day 2025, First World Horse Day, Wimbledon Women’s Singles 2025, World Junior Shooting Championship in 2028, Microsoft developed ‘BioEmu’ for Study of Proteins, Khmer Rouge Site Included in UNESCO Heritage List, India’s Ranking in FIFA, PARAKH National Achievement Survey 2024, First Woman MD and CEO of Hindustan Unilever से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

13 July 2025 Current Affairs in Hindi

Post 13 July Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

13 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. विंबलडन 2025 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है? – इगा स्वियाटेक  

2. 2028 में विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप की मेज़बानी किस देश में की जाएगी? – भारत  

3. पहला विश्व अश्व दिवस कब मनाया गया? – 11 जुलाई  

4. बेहतर व्यापार प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए किस स्थान पर व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया? – नई दिल्ली 

5. प्रोटीन के अध्ययन के लिए किसके द्वारा ‘बायोएमू’ नामक एक शक्तिशाली एआई-आधारित प्रणाली को विकसित किया गया है? – माइक्रोसॉफ्ट 

6. खमेर रूज स्थल किस देश में स्थित हैं जिन्हें हाल ही में यूनेस्को विरासत सूची में शामिल किया गया है? – कंबोडिया 

7. किस राज्य ने युवाओं को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए किस राज्य ने पहली बार युवा आयोग का गठन किया है? – बिहार 

8. हिन्दुस्तान यूनिलीवर की पहली महिला एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? – प्रिया नायर  

9. भारतीय रेलवे ने ट्रेन सुरक्षा को बढाने के लिए एआई आधारित मशीन विजन इंस्पेक्शन सिस्टम लगाने के लिए किसके साथ समझौता किया है? – DFCCIL  

10. तीरंदाजी शिक्षा को बढाने के लिए भारतीय तीरंदाजी संघ ने किसके साथ समझौता किया है? – एमिटी विश्वविद्यालय 

11. हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम को क्या स्थान दिया गया है? – 133 वां  

12. विश्व जनसंख्या दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 11 जुलाई 

13. परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 किस राज्य को पहला स्थान मिला है? – पंजाब 

14. भारतीय रिजर्व बैंक ने 16 जुलाई से कितने रूपये से अधिक के लिए सभी भुगतानों के लिए ‘ई कुबेर प्लेटफॉर्म’ को अनिवार्य करने की घोषणा की है? – 75 करोड़ 

13 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (13 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से किस दिन पहली बार विश्व अश्व दिवस मनाया गया? / On which of the following days was World Horse Day celebrated for the first time? 

(a) 9 जुलाई / 9 July 

(b) 10 जुलाई / 10 July 

(c) 11 जुलाई / 11 July 

(d) 12 जुलाई / 12 July 

2. हाल ही में आयोजित विंबलडन में महिला एकल का खिताब किसने जीता है? / Who won the women’s singles title in the recently held Wimbledon?

(a) इगा स्वियाटेक / Iga Swiatek 

(b) आर्यन सबालेंका / Aryna Sabalenka 

(c) कोको गॉफ / Coco Gauff 

(d) अमांडा अनिसिमोवा / Amanda Anisimova 

3. निम्न में से कौन सा देश 2028 में विश्व जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप की मेज़बानी करेगा? / Which of the following countries will host the World Junior Shooting Championship in 2028? 

(a) अमेरिका / America 

(b) भारत / India 

(c) इंग्लैंड / England 

(d) जापान / Japan 

4. निम्न में से किस शहर में बेहतर व्यापार प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the Trade Facilitation Conference 2025 was organized to promote better trade systems?  

(a) भोपाल / Bhopal 

(b) गुरुग्राम / Gurugram 

(c) पटना / Patna 

(d) नई दिल्ली / New Delhi 

5. हाल ही में किसके द्वारा प्रोटीन के अध्ययन के लिए ‘बायोएमू’ नामक एक शक्तिशाली एआई-आधारित प्रणाली को विकसित किया गया है? / Recently who has developed a powerful AI-based system called ‘BioEmu’ for the study of proteins? 

(a) माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft 

(b) गूगल / Google 

(c) एप्पल / Apple 

(d) मेटा / Meta 

6. हाल ही में खमेर रूज स्थल को यूनेस्को विरासत सूची में शामिल किया गया है। यह किस देश में स्थित है? / Recently the Khmer Rouge site has been included in the UNESCO heritage list. In which country is it located? 

(a) चीन / China 

(b) कंबोडिया / Cambodia 

(c) फ्रांस / France 

(d) जापान / Japan 

7. निम्न में से किस राज्य में युवाओं को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए पहली बार युवा आयोग का गठन किया है? / In which of the following states, Youth Commission has been formed for the first time to empower and enable the youth? 

(a) उत्तराखंड / Uttrakhand 

(b) सिक्किम / Sikkim 

(c) बिहार / Bihar 

(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

8. हाल ही में हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने अपनी पहली महिला एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया है? / Who has been appointed by Hindustan Unilever recently as its first woman MD and CEO? 

(a) आरती जैन / Aarti Jain 

(b) शिल्पा तोमर / Shilpa Tomar 

(c) महक तनेजा / Mahak Taneja 

(d) प्रिया नायर / Priya Nair 

9. हाल ही में भारतीय रेलवे ने ट्रेन सुरक्षा को बढाने के लिए किसके साथ एआई आधारित मशीन विजन इंस्पेक्शन सिस्टम लगाने के लिए समझौता किया है? / Recently Indian Railways has signed an agreement with whom to install AI based machine vision inspection system to enhance train safety?

(a) DFCCIL 

(b) DRDO 

(c) ISRO 

(d) NTPC 

10. भारतीय तीरंदाजी संघ ने तीरंदाजी शिक्षा को बढाने के लिए निम्न में से किसके साथ समझौता किया है? / The Archery Association of India has signed an agreement with which of the following to promote archery education? 

(a) दिल्ली विश्वविद्यालय / Delhi University 

(b) एमिटी विश्वविद्यालय / Amity University 

(c) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय / Jawaharlal Nehru  University 

(d) लवली विश्वविद्यालय / Lovely University 

11. FIFA द्वारा हाल ही में जारी रैंकिंग में भारतीय पुरुष टीम को कौन सा स्थान दिया गया है? / Which position has been given to the Indian men’s team in the recent rankings released by FIFA? 

(a) 131 वां / 131 st  

(b) 132 वां / 132 nd  

(c) 133 वां / 133 rd 

(d) 134 वां / 134 th  

12. निम्न में से किस राज्य को परख राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 में पहला स्थान प्राप्त हुआ है? / Which of the following states has got the first position in PARAKH National Achievement Survey 2024? 

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh 

(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu 

(c) हरियाणा / Haryana 

(d) पंजाब / Punjab 

13. निम्न में से किस दिन हर साल विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days World Population Day is celebrated every year? 

(a) 11 जुलाई / 11 July 

(b) 12 जुलाई / 12 July 

(c) 13 जुलाई / 13 July 

(d) 14 जुलाई / 14 July 

14. निम्न में से किसने 16 जुलाई से 75 करोड़ रूपये से अधिक के लिए सभी भुगतानों के लिए ‘ई कुबेर प्लेटफॉर्म’ को अनिवार्य करने की घोषणा की है? / Who among the following has announced making ‘eKuber platform’ mandatory for all payments above Rs 75 crore from July 16? 

(a) गृह मंत्रालय / Home Ministry 

(b) भारतीय रिजर्व बैंक / Reserve Bank of India 

(c) वित्त मंत्रालय / Finance Ministry 

(d) भारतीय स्टेट बैंक / State Bank of India

13 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (13 July 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (c) 11 जुलाई / 11 July 

2. (a) इगा स्वियाटेक / Iga Swiatek 

3. (b) भारत / India 

4. (d) नई दिल्ली / New Delhi 

5. (a) माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft 

6. (b) कंबोडिया / Cambodia 

7. (c) बिहार / Bihar 

8. (d) प्रिया नायर / Priya Nair 

9. (a) DFCCIL 

10. (b) एमिटी विश्वविद्यालय / Amity University 

11. (c) 133 वां / 133 rd 

12. (d) पंजाब / Punjab 

13. (a) 11 जुलाई / 11 July 

14. (b) भारतीय रिजर्व बैंक / Reserve Bank of India

13 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

12 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


13 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 13 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 13 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 13 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com

Parikshatimes.com

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

13 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. World Population Day celebrated on which day?

Every Year World Population Day celebrated on 11 July.

Sharing is Caring

Leave a Comment