18 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 18 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 18 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Nelson Mandela International Day 2025, India’s First Tribal Genome Sequencing Project, Maharashtra become First State to Give Agriculture Status to Livestock and Poultry, Andre Russell Retirement, ‘One Road – One Day’ Scheme, India’s Cleanest City, Yulia Sviridenko appointed as the Prime Minister of Ukraine, 3rd National Shalyakon 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

18 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 18 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
18 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. यूक्रेन का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया है? – यूलिया स्विरीडेंको
2. हाल ही में भारत सरकार ने ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए कौन सी राष्ट्रीय योजना शुरू की है? – अदिती (ADEETIE) योजना
3. भारतीय सेना ने किस स्थान पर 15,000 फीट की ऊंचाई पर आकाश प्राइम वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है? – लद्दाख
4. किस शहर को भारत का सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड दिया गया है? – इंदौर
5. ड्रोर-1 किस देश का सबसे उन्नत संचार उपग्रह है जिसे हाल ही में प्रक्षेपित किया गया है? – इजरायल
6. आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वे किस टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? – वेस्ट इंडीज
7. पशुधन और मुर्गीपालन को कृषि का दर्जा देने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – महाराष्ट्र
8. भारत की पहली जनजातीय जीनोम अनुक्रमण परियोजना किस राज्य ने शुरू की है? – गुजरात
9. कौन सा देश 16 और 17 साल के बच्चों को सभी चुनावों में मतदान का अधिकार देने की योजना बना रहा है? – इंग्लैंड
10. चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा और क्रांति प्रकाश झा को किस राज्य के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (SVEEP) आइकन नियुक्त किया है? – बिहार
11. हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) का निदेशक (इंजीनियरिंग एवं अनुसंधान एवं विकास) किसे नियुक्त किया गया है? – अजय कुमार श्रीवास्तव
12. अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा किस स्थान पर तीसरे राष्ट्रीय शल्यकोन 2025 का आयोजन किया गया? – नई दिल्ली
13. नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 18 जुलाई
14. ‘एक सड़क – एक दिन’ योजना का प्रस्ताव किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में पास किया गया है? – दिल्ली
18 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (18 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days Nelson Mandela International Day is observed?
(a) 15 जुलाई / 15 July
(b) 16 जुलाई / 16 July
(c) 17 जुलाई / 17 July
(d) 18 जुलाई / 18 July
2. निम्न में से किस स्थान पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा तीसरे राष्ट्रीय शल्यकोन 2025 का आयोजन किया गया? / At which of the following places the 3rd National Shalyakon 2025 was organized by All India Institute of Ayurveda?
(a) अहमदाबाद / Ahmedabad
(b) इंदौर / Indore
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) पटना / Patna
3. निम्न में से किसे हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) का निदेशक (इंजीनियरिंग एवं अनुसंधान एवं विकास) नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Director (Engineering & R&D) of Hindustan Aeronautics Limited (HAL)?
(a) दीपक शर्मा / Deepak Sharma
(b) विजय रावत / Vijay Rawat
(c) अंकित सक्सेना / Ankit Saxena
(d) अजय कुमार श्रीवास्तव / Ajay Kumar Shrivastava
4. चुनाव आयोग ने नीतू चंद्रा और अन्य किसे बिहार के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (SVEEP) आइकन नियुक्त किया है? / The Election Commission has appointed Neetu Chandra and whom else as Systematic Voter Education and Electoral Participation (SVEEP) icons for Bihar?
(a) उज्जवल सेन / Ujjwal Sen
(b) क्रांति प्रकाश झा / Kranti Prakash Jha
(c) सोमदेव पाठक / Somdev Pathak
(d) कुलदीव यादव / Kuldeep Yadav
5. निम्न में से कौन सा देश 16 और 17 साल के बच्चों को सभी चुनावों में मतदान का अधिकार देने की योजना बना रहा है? / Which of the following countries is planning to give 16 and 17 year olds the right to vote in all elections?
(a) स्वीडन / Sweden
(b) जापान / Japan
(c) हंगरी / Hungary
(d) ब्रिटेन / Britain
6. निम्न में से किस राज्य ने भारत की पहली जनजातीय जीनोम अनुक्रमण परियोजना शुरू की है? / Which of the following states has launched India’s first tribal genome sequencing project?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) बिहार / Bihar
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
7. निम्न में से कौन पशुधन और मुर्गीपालन को कृषि का दर्जा देने वाला पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state to give agriculture status to livestock and poultry?
(a) केरल / Kerala
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
8. आंद्रे रसेल किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है? / Andre Russell is related to which sport who has announced his retirement?
(a) फुटबॉल / Football
(b) हॉकी / Hockey
(c) क्रिकेट / Cricket
(d) टेनिस / Tennis
9. निम्न में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में ‘एक सड़क – एक दिन’ योजना का प्रस्ताव पास किया गया है? / In which of the following states / union territories, the proposal of ‘One Road – One Day’ scheme has been passed?
(a) दिल्ली / Delhi
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) पुडुचेरी / Puducherry
(d) राजस्थान / Rajasthan
10. निम्न में से किस देश ने हाल ही में अपने सबसे उन्नत ‘ड्रोर-1’ संचार उपग्रह को प्रक्षेपित किया है? / Which of the following countries has recently launched its most advanced ‘Dor-1’ communication satellite?
(a) सिंगापुर / Singapore
(b) इज़राइल / Israel
(c) रूस / Russia
(d) इंग्लैंड / England
11. भारत के सबसे स्वच्छ शहर का अवार्ड निम्न में से किस शहर को दिया गया है? / Which of the following cities has been given the award of India’s cleanest city?
(a) इंदौर / Indore
(b) नवी मुंबई / Navi Mumbai
(c) रांची / Ranchi
(d) गुरुग्राम / Gurugram
12. भारतीय सेना द्वारा किस स्थान / केन्द्रशासित प्रदेश में आकाश प्राइम वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया? / In which place/UT was the Akash Prime air defence system successfully test fired by the Indian Army?
(a) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) लद्दाख / Ladakh
(d) सिक्किम / Sikkim
13. भारत सरकार द्वारा हाल ही में ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए कौन सी राष्ट्रीय योजना शुरू की गयी है? / Which national scheme has been launched recently by the Government of India to promote energy efficiency? (a) अमृत योजना / AMRUT Yojana
(b) उजाला योजना / UJALA Yojana
(c) अदिति योजना / ADEETIE Yojana
(d) सौभाग्य योजना / SAUBHAGYA Yojana
14. यूलिया स्विरीडेंको को हाल ही में किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Yulia Sviridenko has recently been appointed the Prime Minister of which country?
(a) यूक्रेन / Ukraine
(b) इटली / Italy
(c) हंगरी / Hungary
(d) अमेरिका / America
18 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (18 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 18 जुलाई / 18 July
2. (c) नई दिल्ली / New Delhi
3. (d) अजय कुमार श्रीवास्तव / Ajay Kumar Shrivastava
4. (b) क्रांति प्रकाश झा / Kranti Prakash Jha
5. (d) ब्रिटेन / Britain
6. (a) गुजरात / Gujarat
7. (d) महाराष्ट्र / Maharashtra
8. (c) क्रिकेट / Cricket
9. (a) दिल्ली / Delhi
10. (b) इज़राइल / Israel
11. (a) इंदौर / Indore
12. (c) लद्दाख / Ladakh
13. (c) अदिति योजना / ADEETIE Yojana
14. (a) यूक्रेन / Ukraine
18 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

17 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
18 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 18 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 18 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 18 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
18 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Nelson Mandela International Day celebrated on which day?
Every Year Nelson Mandela International Day celebrated on 18 July.