25 July 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 25 जुलाई महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 25 July Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Drowning Prevention Day 2025, Henley Passport Index 2025, 4th edition of World Food India, India’s first Centre of Excellence (CoE) for Hornbill Conservation, Artificial Intelligence, 169th Birth Anniversary of Bal Gangadhar Tilak, India’s First Fully Indigenous 50 kW Geothermal Plant, India’s New National Cooperative Policy 2025, CM Flight Scheme, Economic Impact Trends Report 2024, 15th Hockey India Sub Junior Women’s National Championship 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

25 July 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 25 July Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
25 July 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. मॉर्गन स्टेनली के अनुसार भारत किस वर्ष तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा? – 2028
2. किस राज्य ने युवाओं को विदेशी भाषा में प्रशिक्षित करने के लिए सीएम – फ्लाईट नामक योजना शुरू की है? – असम
3. भारत की नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 का अनावरण निम्न में से किस शहर में किया गया है? – नई दिल्ली
4. भारत का पहला पूर्णत: स्वदेशी 50 किलोवाट का भूतापीय संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जाएगा? – अरुणाचल प्रदेश
5. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? – 77 वां
6. किस देश ने ‘विनिंग द रेस’ शीर्षक से एक व्यापाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्य योजना शुरू की है? – अमेरिका
7. किस राज्य में हॉर्नबिल संरक्षण के लिए भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र (CoE) की स्थापना की घोषणा की गयी है? – तमिलनाडु
8. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया है? – इंग्लैंड
9. भारत द्वारा पिछले पांच सालों में बौद्धिक संपदा फाइलिंग में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है? – 44 %
10. किस देश के वैज्ञानिकों ने CO2 को भोजन में परिवर्तित करने की विधि विकसित की है? – चीन
11. वर्ल्ड फ़ूड इंडिया के चौथे संस्करण का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जाएगा? – नई दिल्ली
12. 23 जुलाई 2025 को बाल गंगाधर तिलक जी की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 169 वीं
13. डूबने से बचाव दिवस किस दिन मनाया जाता है? – 25 जुलाई
14. वर्ल्ड ट्रेवल टूरिज्म काउंसिल की 2024 आर्थिक प्रभाव रुझान रिपोर्ट के अनुसार पर्यटन अर्थव्यवस्था में भारत कौन सा स्थान दिया गया है? – आठवाँ
15. 15 वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब किसने जीता है? – हॉकी झारखण्ड
25 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन डूबने से बचाव दिवस मनाया जाता है? / Drowning Prevention Day is observed on which of the following days?
(a) 23 जुलाई / 23 July
(b) 24 जुलाई / 24 July
(c) 25 जुलाई / 25 July
(d) 26 जुलाई / 26 July
2. भारत को हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में कौन सा स्थान दिया गया है? / What is the rank of India in the recently released Henley Passport Index 2025?
(a) 77 वां / 77 th
(b) 78 वां / 78 th
(c) 78 वां / 79 th
(d) 80 वां / 80 th
3. निम्न में से किस शहर में वर्ल्ड फ़ूड इंडिया के चौथे संस्करण का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities the 4th edition of World Food India will be organized?
(a) पटना / Patna
(b) नई दिल्ली / New Delhi
(c) भोपाल / Bhopal
(d) अहमदाबाद / Ahmedabad
4. निम्न में से किस देश के वैज्ञानिकों ने CO2 को भोजन में परिवर्तित करने की विधि विकसित की है? / Scientists from which of the following countries have developed a method to convert CO2 into food?
(a) चीन / China
(b) जर्मनी / Germany
(c) भारत / India
(d) जापान / Japan
5. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ने पिछले पांच सालों में बौद्धिक संपदा फाइलिंग में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है? / According to a recently released report, India has increased intellectual property filing by how much percent in the last five years?
(a) 22 %
(b) 33 %
(c) 44 %
(d) 55 %
6. हाल ही में भारत और किस देश के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया गया है? / Recently a free trade agreement has been signed between India and which country?
(a) कनाडा / Canada
(b) चीन / China
(c) फ़िनलैंड / Finland
(d) इंग्लैंड / England
7. निम्न में से किस राज्य में हॉर्नबिल संरक्षण के लिए भारत के पहले उत्कृष्टता केंद्र (CoE) की स्थापना की जाएगी? / In which of the following states will India’s first Centre of Excellence (CoE) for Hornbill Conservation be established?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) झारखण्ड / Jharkhand
8. निम्न में से किस देश ने ‘विनिंग द रेस’ शीर्षक से एक व्यापाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्य योजना को शुरू किया है? / Which of the following countries has launched a comprehensive Artificial Intelligence action plan titled ‘Winning the Race’?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) जापान / Japan
(d) चीन / China
9. निम्न में से किस दिन बाल गंगाधर तिलक जी की 169 वीं जयन्ती मनाई गयी? / On which of the following days was the 169th birth anniversary of Bal Gangadhar Tilak celebrated?
(a) 21 जुलाई / 21 July
(b) 22 जुलाई / 22 July
(c) 23 जुलाई / 23 July
(d) 24 जुलाई / 24 July
10. निम्न में से किस राज्य में भारत का पहला पूर्णत: स्वदेशी 50 किलोवाट का भूतापीय संयंत्र स्थापित किया जाएगा? / In which of the following states, India’s first fully indigenous 50 kW geothermal plant will be set up?
(a) असम / Assam
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
11. निम्न में से किस शहर में भारत की नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 को लॉन्च किया गया है? / In which of the following cities, India’s new National Cooperative Policy 2025 has been launched?
(a) भोपाल / Bhopal
(b) पटना / Patna
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) कोच्चि / Kochi
12. युवाओं को विदेशी भाषा में प्रशिक्षित करने के लिए किस राज्य में सीएम – फ्लाईट नामक योजना शुरू की गयी है? / In which state a scheme called CM-Flight has been launched to train youth in foreign languages?
(a) गोवा / Goa
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) बिहार / Bihar
(d) असम / Assam
13. मॉर्गन स्टेनली ने निम्न में से किस वर्ष तक भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाने की घोषणा की है? / Morgan Stanley has announced that India will become the third largest economy of the world by which of the following years?
(a) 2027
(b) 2028
(c) 2029
(d) 2030
14. वर्ल्ड ट्रेवल टूरिज्म काउंसिल द्वारा जारी की गयी आर्थिक प्रभाव रुझान रिपोर्ट 2024 के अनुसार पर्यटन अर्थव्यवस्था में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / According to the Economic Impact Trends Report 2024 released by the World Travel Tourism Council, India has been given which position in the tourism economy?
(a) पांचवा / Fifth
(b) छठा / Sixth
(c) सातवाँ / Seventh
(d) आठवाँ / Eighth
15. निम्न में से किसने 15 वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of 15th Hockey India Sub Junior Women’s National Championship 2025?
(a) झारखण्ड / Jharkhand
(b) दिल्ली / Jharkhand
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) ओडिशा / Odisha
25 जुलाई Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (25 July 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 25 जुलाई / 25 July
2. (a) 77 वां / 77 th
3. (b) नई दिल्ली / New Delhi
4. (a) चीन / China
5. (c) 44 %
6. (d) इंग्लैंड / England
7. (a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
8. (b) अमेरिका / America
9. (c) 23 जुलाई / 23 July
10. (d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
11. (c) नई दिल्ली / New Delhi
12. (d) असम / Assam
13. (b) 2028
14. (d) आठवाँ / Eighth
15. (a) झारखण्ड / Jharkhand
25 July 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

24 जुलाई 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
25 July 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 25 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 25 July 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 25 July 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
25 July 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Drowning Prevention Day celebrated on which day?
Every Year Drowning Prevention Day celebrated on 25 July.