4 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 4 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 4 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Indian Organ Donation Day 2025, First State in India to Introduce a Formal Sabbatical Leave Scheme, 43rd Lokmanya Tilak National Award, Asia Rugby Under 20 Championship, 15th Meeting of the Conference of the Parties (COP), 47th Vice Chief of the Indian Navy, Chief Secretary of Uttar Pradesh, 31st July declared as the Martyrdom Day of Shaheed Udham Singh से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC CGL, SSC CHSL, SSC MTS, SSC GD, Railway NTPC, Railway Group D, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे। तो आप से निवेदन है कि आप इन्हें ध्यान से पढ़िए। आपको आज की Current Affairs PDF Download करने का लिंक इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।

4 August 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 4 August Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
4 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. भारतीय अंगदान दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 3 अगस्त
2. गोमती नगर रेलवे स्टेशन को निम्न में से किस राज्य का पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है? – उत्तर प्रदेश
3. शशि प्रकाश गोयल को हाल ही में किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है? – उत्तर प्रदेश
4. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने सीनियर पुरुष भारतीय राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया है? – खालिद जमील
5. भारतीय नौसेना के उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है? – संजय वात्स्यायन
6. आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन के पक्षकारों के सम्मेलन (COP) की 15वीं बैठक किस देश में आयोजित की गयी? – जिम्बाब्वे
7. बिहार में खेले जाने वाले एशिया रग्बी अंडर 20 चैंपियनशिप के शुभंकर का क्या नाम है? – अशोक
8. 43 वें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? – नितिन गडकरी
9. औपचारिक विश्राम अवकाश योजना शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बन गया है? – सिक्किम
10. भारत के अंतरिक्ष नायक शुभांशु शुक्ला के सम्मान में किस शहर में एक नई सड़क का नामकरण किया जाएगा? – लखनऊ
11. पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित टी. एन. मनोहर कौन थे जिनका 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – बैंकर
12. दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है? – 2 अगस्त
13. किस राज्य ने 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर ‘सार्वजनिक अवकाश’ घोषित किया है? – पंजाब
4 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (4 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन भारतीय अंगदान दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is Indian Organ Donation Day celebrated?
(a) 1 अगस्त / 1 August
(b) 2 अगस्त / 2 August
(c) 3 अगस्त / 3 August
(d) 4 अगस्त / 4 August
2. निम्न में से किस शहर में भारत के अंतरिक्ष नायक शुभांशु शुक्ला के सम्मान में एक नई सड़क का नामकरण किया जाएगा? / In which of the following cities a new road will be named in honour of India’s space hero Shubhanshu Shukla?
(a) कोलकाता / Kolkata
(b) लखनऊ / Lucknow
(c) पटना / Patna
(d) जयपुर / Jaipur
3. निम्न में से कौन औपचारिक विश्राम अवकाश योजना शुरू करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state in India to introduce a formal sabbatical leave scheme?
(a) सिक्किम / Sikkim
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
4. निम्न में से किसे 43 वें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? / Who among the following has been awarded the 43rd Lokmanya Tilak National Award?
(a) अन्ना हजारे / Anna Hazare
(b) तरुण बजाज / Tarun Bajaj
(c) उदय कोटक / Uday Kotak
(d) नितिन गडकरी / Nitin Gadkari
5. बिहार में आयोजित किये जाने वाले एशिया रग्बी अंडर 20 चैंपियनशिप के शुभंकर का क्या नाम है जिसे हाल ही में लॉन्च किया जाएगा? / What is the name of the mascot of the Asia Rugby Under 20 Championship to be held in Bihar which will be launched recently?
(a) परी / Pari
(b) बबलू / Bablu
(c) अशोक / Ashok
(d) जलज / Jalaj
6. निम्न में से किस देश में आर्द्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन के पक्षकारों के सम्मेलन (COP) की 15 वीं बैठक आयोजित की गयी? / In which of the following countries the 15th meeting of the Conference of the Parties (COP) to the Ramsar Convention on Wetlands was held?
(a) भारत / India
(b) ज़िम्बाब्वे / Zimbabwe
(c) नीदरलैंड / Netherland
(d) केन्या / Kenya
7. निम्न में से किसे भारतीय नौसेना के 47 वें उप प्रमुख नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the 47th Vice Chief of the Indian Navy?
(a) संजय वात्स्यायन / Sanjay Vatsyayan
(b) करमबीर सिंह / Karambir/ Singh
(c) पुष्पेन्द्र सिंह / Pushpendra Singh
(d) कृष्णा स्वामीनाथन / Krishna Swaminathan
8. निम्न में से किसे अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने सीनियर पुरुष भारतीय राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया है? / Who among the following has been appointed as the head coach of the senior men’s Indian national team by the All India Football Federation (AIFF)?
(a) स्टीफन टारकोविच / Stephen Tarkovich
(b) सुनील छेत्री / Sunil Chetri
(c) स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन / Stephen Constantine
(d) खालिद जमील / Khalid Jamil
9. निम्न में से किसे उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chief Secretary of Uttar Pradesh?
(a) रवि तनेजा / Ravi Taneja
(b) पुष्कर सहरावत / Pushkar Sahrawat
(c) शशि प्रकाश गोयल / Shashi Prakash Goyal
(d) राजीव त्यागी / Rajiv Tyagi
10. निम्न में से किस राज्य ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन को अपना पहला प्राइवेट रेलवे स्टेशन घोषित किया है? / Which of the following states has declared Gomti Nagar Railway Station as its first private railway station?
(a) बिहार / Bihar
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) असम / Assam
11. टी. एन. मनोहर कौन थे जिनका 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was T. N. Manohar who died at the age of 69?
(a) राजनेता / Politician
(b) भूवैज्ञानिक / Geologist
(c) लेखक / Author
(d) बैंकर / Banker
12. दादरा एवं नगर हवेली मुक्ति दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / Dadra and Nagar Haveli Liberation Day is celebrated on which of the following days?
(a) 30 जुलाई / 30 July
(b) 31 जुलाई / 31 July
(c) 1 अगस्त / 1 August
(d) 2 अगस्त / 2 August
13. निम्न में से किस राज्य ने 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहादत दिवस पर ‘सार्वजनिक अवकाश’ घोषित किया है? / Which of the following states has declared ‘public holiday’ on 31st July on the martyrdom day of Shaheed Udham Singh?
(a) पंजाब / Punjab
(b) ओडिशा / Odisha
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) हरियाणा / Haryana
4 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (4 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 3 अगस्त / 3 August
2. (b) लखनऊ / Lucknow
3. (a) सिक्किम / Sikkim
4. (d) नितिन गडकरी / Nitin Gadkari
5. (c) अशोक / Ashok
6. (b) ज़िम्बाब्वे / Zimbabwe
7. (a) संजय वात्स्यायन / Sanjay Vatsyayan
8. (d) खालिद जमील / Khalid Jamil
9. (c) शशि प्रकाश गोयल / Shashi Prakash Goyal
10. (b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
11. (d) बैंकर / Banker
12. (d) 2 अगस्त / 2 August
13. (a) पंजाब / Punjab
4 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

2 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
4 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 4 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 4 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 4 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
4 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Indian Organ Donation Day celebrated on which day?
Every Year Indian Organ Donation Day celebrated on 3 August.