12 August 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 12 अगस्त महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 12 August Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Youth Day 2025, 18th International Astronomy and Astrophysics Olympiad, First Indian Surfer to win a Medal in Open Men’s Category at the Asian Surfing Championship, Why the Constitution Matters Book, Nari Adalat launched in Sikkim, PM E-Drive Scheme, India’s First Animal Stem Cell Biobank inaugurated in Hyderabad, India’s Longest Route Vande Bharat Express, Eastern India’s first AC Local Train Launched in West Bengal से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है।
ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

12 August 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 12 August Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
12 August 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. पूर्वी भारत की पहली एसी लोकल ट्रेन कहाँ लॉन्च की गयी है? – पश्चिम बंगाल
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में किस देश को निद्रा रोग से मुक्त घोषित किया है? – केन्या
3. हिरोमासा उराकावा कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – मुक्केबाज
4. भारत की सबसे लंबी रूट वाली वंदे भारत एक्सप्रेस किस राज्य में शुरू की गयी है? – महाराष्ट्र
5. भारत के पहले पशु स्टेम सेल बायोबैंक का उद्घाटन किस स्थान पर किया गया? – हैदराबाद
6. भारत में 1 लाख करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली पहली विविध विविध गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) कौन बन गई है? – केरल राज्य वित्तीय उद्यम
7. हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएम ई-ड्राइव योजना को किस वर्ष तक बढ़ाया गया है? – 2028
8. स्थानीय न्याय में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पहले अम्मा सम्मान दिवस पर ‘नारी अदालत’ की शुरुआत किस राज्य में की गयी है? – सिक्किम
9. बौद्धिक अक्षमता वाले छात्रों के लिए एक राज्यव्यापी, मानकीकृत पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्य कौन गया है? – महाराष्ट्र
10. अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 12 अगस्त
11. ‘Why the Constitution Matters’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – डीवाई चंद्रचूड
12. एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में ओपन पुरुष वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय सर्फर बन गए हैं? – रमेश बुदिहाल
13. 18 वें अंतर्राष्ट्रीय खगोल एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड का उद्घाटन किस देश में किया गया? – भारत
12 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (12 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है? / International Youth Day is celebrated on which of the following days?
(a) 9 अगस्त / 9 August
(b) 10 अगस्त / 10 August
(c) 11 अगस्त / 11 August
(d) 12 अगस्त / 12 August
2. निम्न में से किस देश में 18 वें अंतर्राष्ट्रीय खगोल एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड का उद्घाटन किया गया? / In which of the following countries the 18th International Astronomy and Astrophysics Olympiad was inaugurated?
(a) भारत / India
(b) इंग्लैंड / England
(c) सिंगापुर / Singapore
(d) फिनलैंड / Finland
3. निम्न में से कौन एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में ओपन पुरुष वर्ग में पदक जीतने वाले पहले भारतीय सर्फर बन गए हैं? / Who among the following has become the first Indian surfer to win a medal in the open men’s category at the Asian Surfing Championship?
(a) किशोर कुमार / Kishore Kumar
(b) मनोज मेहता / Manoj Mehta
(c) अभिषेक चौहान / Abhishek Chauhan
(d) रमेश बुदिहाल / Ramesh Budihal
4. निम्न में से किसके द्वारा ‘Why the Constitution Matters’ नामक किताब लिखी गयी है? / The book titled ‘Why the Constitution Matters’ is written by who among the following?
(a) डी.वाई. चंद्रचूड़ / DY Chandrachud
(b) उदय उमेश ललित / Uday Umesh Lalit
(c) संजीव खन्ना / Sanjiv Khanna
(d) रंजन गोगोई / Ranjan Gogoi
5. निम्न में से कौन बौद्धिक अक्षमता वाले छात्रों के लिए एक राज्यव्यापी, मानकीकृत पाठ्यक्रम शुरू करने वाला पहला राज्य गया है? / Which of the following has become the first state to introduce a statewide, standardized curriculum for students with intellectual disabilities?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(c) ओडिशा / Odisha
(d) मणिपुर / Manipur
6. निम्न में से किस राज्य में स्थानीय न्याय में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पहले अम्मा सम्मान दिवस के अवसर पर ‘नारी अदालत’ की शुरुआत की गयी? / In which of the following states ‘Nari Adalat’ was launched on the occasion of the first Amma Samman Diwas to empower women in local justice?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) सिक्किम / Sikkim
7. भारत सरकार द्वारा हाल ही में पीएम ई-ड्राइव योजना को किस वर्ष तक बढ़ा दिया गया है? / Recently the PM E-Drive Scheme has been extended till which year by the Government of India?
(a) 2028
(b) 2030
(c) 2032
(d) 2034
8. भारत में 1 लाख करोड़ रूपये का कारोबार करने वाली पहली विविध गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) कौन बन गई है? / Who has become the first diversified non-banking financial company (NBFC) in India to cross Rs 1 lakh crore turnover?
(a) श्रीराम फाइनेंस / Shriram Finance
(b) आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड / Aditya Birla Finance Limited
(c) केरल राज्य वित्तीय उद्यम / Kerala State Financial Enterprises
(d) बजाज फाइनेंस / Bajaj Finance
9. निम्न में से किस शहर में भारत के पहले पशु स्टेम सेल बायोबैंक का उद्घाटन किया गया? / In which of the following cities India’s first animal stem cell biobank was inaugurated?
(a) पटना / Patna
(b) हैदराबाद / Hyderabad
(c) भोपाल / Bhopal
(d) चेन्नई / Chennai
10. निम्न में से किस राज्य में भारत की सबसे लंबी रूट वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की गयी है? / In which of the following states India’s longest route Vande Bharat Express has been launched?
(a) महाराष्ट्र / Maharashtra
(b) बिहार / Bihar
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
11. हिरोमासा उराकावा किस खेल से संबंधित थे जिनका 28 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Hiromasa Urakawa, who died at the age of 28, was related to which sport?
(a) टेनिस / Tennis
(b) हॉकी / Hockey
(c) फुटबॉल / Football
(d) मुक्केबाजी / Boxing
12. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को निद्रा रोग से मुक्त घोषित किया है? / Which country has recently been declared free from sleeping sickness by the World Health Organization?
(a) सोमालिया / Somalia
(b) केन्या / Kenya
(c) अल्जीरिया / Algeria
(d) ब्राजील / Brazil
13. निम्न में से किस राज्य में पूर्वी भारत की पहली एसी लोकल ट्रेन लॉन्च की गयी है? / In which of the following states, Eastern India’s first AC local train has been launched?
(a) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(b) सिक्किम / Sikkim
(c) ओडिशा / Odisha
(d) बिहार / Bihar
12 अगस्त Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (12 August 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 12 अगस्त / 12 August
2. (a) भारत / India
3. (d) रमेश बुदिहाल / Ramesh Budihal
4. (a) डी.वाई. चंद्रचूड़ / DY Chandrachud
5. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra
6. (d) सिक्किम / Sikkim
7. (a) 2028
8. (c) केरल राज्य वित्तीय उद्यम / Kerala State Financial Enterprises
9. (b) हैदराबाद / Hyderabad
10. (a) महाराष्ट्र / Maharashtra
11. (d) मुक्केबाजी / Boxing
12. (b) केन्या / Kenya
13. (a) पश्चिम बंगाल / West Bengal
12 August 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

11 अगस्त 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
12 अगस्त 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 12 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 12 August 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 12 August 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
12 August 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Youth Day celebrated on which day?
Every Year International Youth Day celebrated on 12 August.