[PDF] 16 सितंबर 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 16 September 2025 Current Affairs in Hindi

16 September 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 16 सितंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 16 September Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Democracy 2025, 5th Official Language Conference, Tirumala Hills included in UNESCO Tentative List, Green Hydrogen Research and Development Conference 2025, Women’s Asia Cup 2025, World’s First Vaccine to Protect Koalas from Chlamydia, Duleep Trophy 2025, National Engineers Day 2025, World Boxing Championship 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

16 September 2025 Current Affairs in Hindi

Post 16 September Current Affairs in Hindi
Questions 13
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here 
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

16 September 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. 5वें राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन निम्न में से किस शहार में किया गया? – गांधीनगर

2. तिरुमाला हिल्स और एर्रा मट्टी डिब्बालु किस राज्य में स्थित हैं जिन्हें यूनेस्को की संभावित सूची में शामिल किया गया है? – आंध्र प्रदेश

3. अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) की 89वीं आम बैठक (GM) किस देश में आयोजित की जाएगी? – भारत

4. भारत की जैस्मीन लैम्बोरिया ने लिवरपूल में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक

5. राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है? – 15 सितंबर

6. रिकी हैटन कौन थे जिनका 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – मुक्केबाज

7. 2025 में आयोजित दलीप ट्रॉफी के 62वां संस्करण का खिताब किसने जीता है? – सेंट्रल जोन

8. किस देश ने कोआला को क्लैमाइडिया से बचाने के लिए दुनिया के पहले टीके को मंजूरी दी है? – ऑस्ट्रेलिया

9. भारत ने किस देश को हराकर डेविस कप 2026 क्वालीफायर में स्थान प्राप्त किया है? – स्विट्जरलैंड

10. भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का सचिव निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – अमित खरे

11. भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन में आयोजित महिला एशिया कप 2025 में कौन सा पदक जीता है? – रजत पदक

12. पहला वार्षिक ग्रीन हाइड्रोजन अनुसंधान और विकास सम्मेलन 2025 निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? – नई दिल्ली

13. अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है? – 15 सितंबर

16 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (16 September 2025 Current Affairs in Hindi)

Q1. निम्न में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is International Day of Democracy celebrated?

(a) 14 सितंबर / 14 September

(b) 15 सितंबर / 15 September

(c) 16 सितंबर / 16 September

(d) 17 सितंबर / 17 September

Q2. निम्न में से किस शहर में 5वें राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया? / In which of the following cities the 5th Official Language Conference was organized?

(a) पटना / Patna

(b) भोपाल / Bhopal

(c) चंडीगढ़ / Chandigarh

(d) गांधीनगर / Gandhi Nagar

Q3. तिरुमाला हिल्स किस राज्य में स्थित हैं जिसे हाल ही में यूनेस्को की संभावित सूची में शामिल किया गया है? / Tirumala Hills is located in which state which has recently been included in the UNESCO Tentative List?

(a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh  

(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(c) केरल / Kerala

(d) बिहार / Bihar

Q4. निम्न में से किस शहर में पहला वार्षिक ग्रीन हाइड्रोजन अनुसंधान और विकास सम्मेलन 2025 आयोजित किया गया? / In which of the following cities the first annual Green Hydrogen Research and Development Conference 2025 was held?

(a) पटना / Patna

(b) राजगीर / Rajgir

(c) भोपाल / Bhopal

(d) नई दिल्ली / New Delhi

Q5. चीन में आयोजित महिला एशिया कप 2025 में भारतीय महिला हॉकी टीम ने कौन सा पदक जीता है? / Which medal has been won by the Indian women’s hockey team in the Women’s Asia Cup 2025 held in China?

(a) स्वर्ण पदक / Gold Medal

(b) रजत पदक / Silver Medal

(c) कांस्य पदक / Bronze Medal

(d) कोई नहीं / NOT

Q6. निम्न में से किसे भारत के 15 वें उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Secretary to the 15th Vice President of India C.P. Radhakrishnan?

(a) अमित खरे / Amit Khare

(b) प्रदीप मिश्रा / Pradeep Mishra

(c) रोहित गुप्ता / Rohit Gupta

(d) अविनाश त्रिपाठी / Avinash Tripathi

Q7. निम्न में से किस देश को हराकर भारत ने डेविस कप 2026 क्वालीफायर में स्थान प्राप्त किया है? / By defeating which of the following countries, India has secured a place in the Davis Cup 2026 qualifiers?

(a) नीदरलैंड / Netherlands  

(b) इटली / Italy

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(d) स्विटजरलैंड / Switzerland

Q8. कोआला को क्लैमाइडिया से बचाने के लिए किस देश ने दुनिया के पहले टीके को मंजूरी दी है? / Which country has approved the world’s first vaccine to protect koalas from chlamydia?

(a) पापुआ न्यू गिनी / Papua New Guinea

(b) न्यूजीलैंड / New Zealand

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(d) वनुआतु / Vanuatu  

Q9. निम्न में से किसने 2025 में आयोजित दलीप ट्रॉफी के 62वें संस्करण का खिताब जीता है? / Who among the following has won the title of the 62nd edition of the Duleep Trophy to be held in 2025?

(a) सेट्रल जोन / Central Zone

(b) वेस्ट जोन / West Zone

(c) नॉर्थ-ईस्ट जोन / North-East Zone

(d) साउथ जोन / South Zone

Q10. रिकी हैटन का 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Ricky Hatton died at the age of 46. Who was he?

(a) क्रिकेटर / Cricketer

(b) अभिनेता / Actor

(c) भूवैज्ञानिक / Geologist

(d) मुक्केबाज / Boxer

Q11. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस मनाया जाता है? / National Engineers Day is celebrated on which of the following days?

(a) 14 सितंबर / 14 September

(b) 15 सितंबर / 15 September

(c) 16 सितंबर / 16 September

(d) 17 सितंबर / 17 September

Q12. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2025 कहाँ आयोजित की गयी जिसमें भारत की जैस्मीन लैम्बोरिया ने स्वर्ण पदक जीता है? / Where was the World Boxing Championship 2025 held in which India’s Jasmine Lamboria won the gold medal?

(a) नई दिल्ली / New Delhi

(b) लिवरपूल / Liverpool

(c) पेरिस / Paris

(d) टोक्यो / Tokyo

Q13. निम्न में से किस देश में अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल आयोग (IEC) की 89वीं आम बैठक (GM) आयोजित की जाएगी? / In which of the following countries the 89th General Meeting (GM) of the International Electrotechnical Commission (IEC) will be held?

(a) भारत / India

(b) फ्रांस / France

(c) पोलैंड / Poland

(d) जापान / Japan


https://t.me/thecurrentaffairsmentor

16 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (16 September 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (b) 15 सितंबर / 15 September

2. (d) गांधीनगर / Gandhi Nagar

3. (a) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh  

4. (d) नई दिल्ली / New Delhi

5. (b) रजत पदक / Silver Medal

6. (a) अमित खरे / Amit Khare

7. (d) स्विटजरलैंड / Switzerland

8. (c) ऑस्ट्रेलिया / Australia

9. (a) सेट्रल जोन / Central Zone

10. (d) मुक्केबाज / Boxer

11. (b) 15 सितंबर / 15 September

12. (b) लिवरपूल / Liverpool

13. (a) भारत / India


16 September 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

15 सितंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


16 सितंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 16 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 16 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 16 September 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।

हमारे साथ जुड़ें

Telegram Click Here 
WhatsApp Click Here 
Instagram Click Here 
Facebook Click Here 
Official Website parikshatimes.com


Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।

16 September 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Day of Democracy celebrated on which day?

Every Year International Day of Democracy celebrated on 15 September.

2. National Engineers Day celebrated on which day?

Every Year National Engineers Day celebrated on 15 September.

Sharing is Caring

Leave a Comment