23 September 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 23 सितंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 23 September Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Rhino Day 2025, 25th Asian Regional Conference, Amogh Fury Exercise, World’s First Franchise-Based Archery League, 51st Foundation Day of the Central Pollution Control Board (CPCB), Tripura Sundari Temple, Dr. APJ Abdul Kalam Science City, India International Rice Conference (BIRC) 2025, Women’s Cricket World Cup 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

23 September 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 23 September Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
23 September 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी को निम्न में से किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया? – पटना उच्च न्यायालय
2. ICC ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए आधिकारिक गीत ‘ब्रिंग इट होम’ को किसने गाया है जिसका हाल ही में अनावरण किया गया? – श्रेया घोषाल
3. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत धोरडो किस राज्य का चौथा सौर गांव बन गया है? – गुजरात
4. भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल सम्मेलन (BIRC) 2025 का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जाएगा? – नई दिल्ली
5. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – बिहार
6. त्रिपुर सुंदरी मंदिर का उद्घाटन निम्न में से किस राज्य में किया गया? – त्रिपुरा
7. 22 सितंबर को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 51 वां
8. दुनिया की पहली फ्रैंचाइज़ी-आधारित तीरंदाजी लीग निम्न में से किस देश में लॉन्च की गयी है? – भारत
9. अदम्य श्रेणी के फास्ट पैट्रोल वेसल्स के पहले जहाज को किस बंदरगाह पर कमीशन किया गया है? – पारादीप बंदरगाह
10. भारतीय सेना का एकीकृत अग्नि अभ्यास ‘अमोघ फ्यूरी’ किस राज्य में आयोजित किया गया? – राजस्थान
11. सिंगापुर में आयोजित 25वें एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान किस देश को इंटरपोल एशियाई समिति का सदस्य चुना गया? – भारत
12. दुबई में आयोजित 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) कांग्रेस किसे प्रशासन परिषद और डाक संचालन परिषद के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है? – भारत
13. विश्व गैंडा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 23 सितंबर
23 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (23 September 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन विश्व गैंडा दिवस मनाया जाता है? / World Rhino Day is celebrated on which of the following days?
(a) 20 सितंबर / 20 September
(b) 23 सितंबर / 23 September
(c) 21 सितंबर / 21 September
(d) 22 सितंबर / 22 September
Q2. 28वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) कांग्रेस कहाँ आयोजित की गयी जिसमें भारत को प्रशासन परिषद और डाक संचालन परिषद के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है? / Where was the 28th Universal Postal Union (UPU) Congress held in which India was re-elected to the Council of Administration and the Council of Postal Operations?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) टोक्यो / Tokyo
(c) दुबई / Dubai
(d) बीजिंग / Beijing
Q3. भारत को किस देश में आयोजित 25वें एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान इंटरपोल एशियाई समिति का सदस्य चुना गया? / India was elected as a member of the Interpol Asian Committee during the 25th Asian Regional Conference held in which country?
(a) भारत / India
(b) मलेशिया / Malaysia
(c) चीन / China
(d) सिंगापुर / Singapore
Q4. निम्न में से किस राज्य में भारतीय सेना का एकीकृत अग्नि अभ्यास ‘अमोघ फ्यूरी’ आयोजित किया गया? / In which of the following states was the Indian Army’s integrated fire exercise ‘Amogha Fury’ conducted?
(a) गुजरात / Gujarat
(b) राजस्थान / Rajasthan
(c) बिहार / Bihar
(d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
Q5. पारादीप बंदरगाह किस राज्य में स्थित है जहाँ अदम्य श्रेणी के फास्ट पैट्रोल वेसल्स के पहले जहाज को कमीशन किया गया है? / Paradip Port is located in which state where the first ship of the Adamya class of Fast Patrol Vessels has been commissioned?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) राजस्थान / Rajasthan
(d) ओडिशा / Odisha
Q6. निम्न में से किस देश में दुनिया की पहली फ्रैंचाइज़ी-आधारित तीरंदाजी लीग लॉन्च की गयी है? / In which of the following countries has the world’s first franchise-based archery league been launched?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) फ्रांस / France
(d) चीन / China
Q7. निम्न में से किस दिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का 51 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / On which of the following days was the 51st Foundation Day of the Central Pollution Control Board (CPCB) celebrated?
(a) 20 सितंबर / 20 September
(b) 21 सितंबर / 21 September
(c) 22 सितंबर / 22 September
(d) 23 सितंबर / 23 September
Q8. निम्न में से किस राज्य में 524 साल पुराने त्रिपुर सुंदरी मंदिर का उद्घाटन किया गया? / In which of the following states was the 524-year-old Tripura Sundari Temple inaugurated?
(a) त्रिपुरा / Tripura
(b) बिहार / Bihar
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) असम / Assam
Q9. डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी का उद्घाटन हाल ही में किस शहर में किया गया? / Dr. APJ Abdul Kalam Science City was inaugurated recently in which city?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) जोधपुर / Jodhpur
(c) चेन्नई / Chennai
(d) पटना / Patna
Q10. निम्न में से किस शहर में भारत अंतर्राष्ट्रीय चावल सम्मेलन (BIRC) 2025 का आयोजन किया जाएगा? / In which of the following cities will the India International Rice Conference (BIRC) 2025 be organised?
(a) पटना / Patna
(b) भोपाल / Bhopal
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) सूरत / Surat
Q11. धोरडो गाँव प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत निम्न में से किस राज्य का चौथा सौर गांव बन गया है? / Dhordo village has become the fourth solar village in which of the following states under the Pradhan Mantri Surya Ghar Yojana?
(a) असम / Assam
(b) गुजरात / Gujarat
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) बिहार / Bihar
Q12. ‘ब्रिंग इट होम’ गाना किसने गाया है जिसे ICC ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के लिए आधिकारिक गीत के रूप में लॉन्च किया है? / Who has sung the song ‘Bring It Home’ which has been launched by ICC as the official song for the Women’s Cricket World Cup 2025?
(a) श्रेया घोषाल / Shreya Ghoshal
(b) सोनू निगम / Sonu Nigam
(c) अरिजीत सिंह / Arijit Singh
(d) प्रतीक्षा श्रीवास्तव / Prateeksha Srivastava
Q13. हाल ही में वरिष्ठ न्यायाधीश पवनकुमार भीमप्पा बजंथरी को किस उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है? / Recently, senior judge Pawankumar Bhimappa Bajanthri has been appointed as the Chief Justice of which High Court?
(a) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय / Chhattisgarh High Court
(b) बॉम्बे उच्च न्यायालय / Bombay High Court
(c) कोलकाता उच्च न्यायालय / Calcutta High Court
(d) पटना उच्च न्यायालय / Patna High Court
23 सितंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (23 September 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 22 सितंबर / 22 September
2. (c) दुबई / Dubai
3. (d) सिंगापुर / Singapore
4. (b) राजस्थान / Rajasthan
5. (d) ओडिशा / Odisha
6. (a) भारत / India
7. (c) 22 सितंबर / 22 September
8. (a) त्रिपुरा / Tripura
9. (d) पटना / Patna
10. (c) नई दिल्ली / New Delhi
11. (b) गुजरात / Gujarat
12. (a) श्रेया घोषाल / Shreya Ghoshal
13. (d) पटना उच्च न्यायालय / Patna High Court
23 September 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

22 सितंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
23 सितंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 23 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 23 September 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 23 September 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
Telegram | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
23 September 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Rhino Day celebrated on which day?
Every Year World Rhino Day celebrated on 22 September.