10 November 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 10 नवंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 10 November Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Education Day 2025, Operation White Cauldron, Birth Anniversary of CV Raman, Golden Peacock Award 2025, India’s First Indigenous CAR T-cell Therapy, Rahul VS become 91st Chess Grandmaster of India, Hurun India Philanthropy List 2025, Minuteman III Missile, First South Asian Country to Join the United Nations Water Conference से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

10 November 2025 Current Affairs in Hindi
| Post | 10 November Current Affairs in Hindi |
| Questions | 13 |
| Category | Current Affairs Quiz |
| Language | Bilingual (Hindi & English) |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join Whatsapp Channel | Click Here |
| Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
10 November 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. भारत के 91वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं? – राहुल वीएस
2. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ल्यूकेमिया और लिम्फोमा के लिए लॉन्च की गयी भारत की पहली घरेलू सीएआर टी-सेल थेरेपी का क्या नाम है? – नेक्सकार 19
3. नोबेल पुरस्कार विजेता जेम्स वॉटसन का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें किसकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? – डीएनए
4. मासिक धर्म के लिए सवेतन अवकाश देने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है? – कर्नाटक
5. हुरून इंडिया परोपकार सूची 2025 के अनुसार निम्न में से किसे सबसे उदार दानदाता के रूप में चुना गया है? – शिव नादर & परिवार
6. शेख राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा को प्रतिष्ठित इंटरपोल पदक से सम्मानित किया गया है। वे किस देश से संबंधित हैं? – बहरीन
7. कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए निम्न में से किसे गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है? – हेरिटेज फूड्स लिमिटेड
8. 7 नवंबर 2025 को भारत के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी सर चंद्रशेखर वेंकट (CV) रमन जी की कौन सी जयंती मनायी गयी? – 137 वीं
9. संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन में शामिल होने वाला दक्षिण एशिया में पहला देश कौन बन गया है? – बांग्लादेश
10. मिनिटमैन III नामक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) किस देश के द्वारा विकसित की गई है? – अमेरिका
11. चर्चा में रहा “ऑपरेशन व्हाइट कोल्ड्रन” राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा किस राज्य में चलाया गया? – गुजरात
12. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है? – 11 नवंबर
13. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – संजय गर्ग
10 November Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (10 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है? / National Education Day is celebrated on which of the following days?
(a) 8 नवंबर / 8 November
(b) 9 नवंबर / 9 November
(c) 10 नवंबर / 10 November
(d) 11 नवंबर / 11 November
Q2. निम्न में से किस राज्य में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) द्वारा “ऑपरेशन व्हाइट कोल्ड्रन” चलाया गया? / In which of the following states was “Operation White Cauldron” conducted by the Directorate of Revenue Intelligence (DRI)?
(a) बिहार / Bihar
(b) झारखण्ड / Jharkhand
(c) गुजरात / Gujarat
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
Q3. निम्न में से किस देश के द्वारा हाल ही में मिनिटमैन III नामक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया गया? / Which of the following countries recently successfully test-fired an Intercontinental Ballistic Missile (ICBM) named Minuteman III?
(a) अमेरिका / America
(b) फ्रांस / France
(c) इंग्लैंड / England
(d) इजराइल / Israel
Q4. निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन में शामिल होने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है? / Which of the following has become the first South Asian country to join the United Nations Water Conference?
(a) भारत / India
(b) बांग्लादेश / Bangladesh
(c) मालदीव / Maldives
(d) भूटान / Bhutan
Q5. 7 नवंबर 2025 को सर चंद्रशेखर वेंकट (CV) रमन जी की कौन सी जयंती मनायी गयी? / Which birth anniversary of Sir CV Raman ji was celebrated on 7 November 2025?
(a) 131 वीं / 131 th
(b) 133 वीं / 133 th
(c) 135 वीं / 135 th
(d) 137 वीं / 137 th
Q6. निम्न में से किसे कॉर्पोरेट गवर्नेंस में उत्कृष्टता के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है? / Which of the following has been awarded the Golden Peacock Award 2025 for Excellence in Corporate Governance?
(a) हिंदुस्तान वेजिटेबल ऑयल्स कॉर्पोरेशन / HVOC
(b) भारतीय स्टेट बैंक / SBI
(c) हेरिटेज फूड्स लिमिटेड / HFL
(d) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड / GAIL
Q7. शेख राशिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा वे किस देश से संबंधित हैं जिन्हें प्रतिष्ठित इंटरपोल पदक से सम्मानित किया गया है? / Sheikh Rashid bin Abdullah Al Khalifa belongs to which country who has been awarded the prestigious Interpol Medal?
(a) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(b) बहरीन / Behrain
(c) मिस्र / Egypt
(d) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates
Q8. निम्न में से किसे हुरून इंडिया परोपकार सूची 2025 के अनुसार सबसे उदार दानदाता के रूप में चुना गया है? / Who among the following has been selected as the most generous donor as per the Hurun India Philanthropy List 2025?
(a) शिव नादर & परिवार / Shiv Nadar & Family
(b) नंदन नीलेकणि / Nandan Nilekani
(c) गौतम अडानी & परिवार / Gautam Adani & Family
(d) मुकेश अंबानी & परिवार / Mukesh Ambani & & Family
Q9. निम्न में से कौन मासिक धर्म के लिए सवेतन अवकाश देने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है? / Which of the following has become the first state in India to provide paid leave for menstruation?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(c) कर्नाटक / Karnataka
(d) बिहार / Bihar
Q10. जेम्स वॉटसन को 1962 में किसकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था जिनका 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / James Watson, who was awarded the Nobel Prize in 1962 for the discovery of what, died at the age of 97?
(a) प्रोटीन / Protein
(b) हेपेटाइटिस बी वैक्सीन / Hepatitis B Vaccine
(c) डीएनए / DNA
(d) कैंसर / Cancer
Q11. भारत की पहली घरेलू सीएआर टी-सेल थेरेपी का क्या नाम है जिसे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ल्यूकेमिया और लिम्फोमा के लिए लॉन्च किया गया? / What is the name of India’s first indigenous CAR T-cell therapy for leukemia and lymphoma launched by PM Modi?
(a) नेक्सकार 19 / NexCAR19
(b) नेक्सकार 21 / NexCAR21
(c) नेक्सजेन 51 / NexGEN51
(d) नेक्सजेन 11 / NexGEN11
Q12. हाल ही में भारत के 91वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए हैं? / Who has recently become the 91st Chess Grandmaster of India?
(a) रमेशबाबू वैशाली / Rameshbabu Vaishali
(b) दिव्या देशमुख / Divya Deshmukh
(c) श्याम निखिल पी. / Shyam Nikhil P
(d) राहुल वीएस / Rahul VS
Q13. निम्न में से किसे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Director General of the Bureau of Indian Standards (BIS)?
(a) संजय गर्ग / Sanjay Garg
(b) राजीव जैन / Rajiv Jain
(c) पुरुषोत्तम मिश्रा / Purushottam Mishra
(d) निखिल प्रजापति / Nikhil Prajapati
10 नवंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (10 November 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 11 नवंबर / 11 November
2. (c) गुजरात / Gujarat
3. (a) अमेरिका / America
4. (b) बांग्लादेश / Bangladesh
5. (d) 137 वीं / 137 th
6. (c) हेरिटेज फूड्स लिमिटेड / HFL
7. (b) बहरीन / Bahrain
8. (a) शिव नादर & परिवार / Shiv Nadar & Family
9. (c) कर्नाटक / Karnataka
10. (c) डीएनए / DNA
11. (a) नेक्सकार 19 / NexCAR19
12. (d) राहुल वीएस / Rahul VS
13. (a) संजय गर्ग / Sanjay Garg
10 November 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

8 नवंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
10 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 10 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 10 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 10 November 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
| Telegram | Click Here |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
10 November 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Education Day celebrated on which day?
Every Year National Education Day celebrated on 11 November.



