11 November 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 11 नवंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 11 November Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Science Day 2025, Malabar Exercise 2025, COP30, ISSF World Championships, Mumbai become Happiest City in Asia, First Woman Secretary General of the United Nations Department of Tourism, Maldives become First Country in World to Impose a Generational Tobacco Ban, National Conference on Watershed Festival से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

11 November 2025 Current Affairs in Hindi
| Post | 11 November Current Affairs in Hindi |
| Questions | 14 |
| Category | Current Affairs Quiz |
| Language | Bilingual (Hindi & English) |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join Whatsapp Channel | Click Here |
| Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
11 November 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. वाटरशेड महोत्सव पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन कहाँ आयोजित किया गया? – आंध्र प्रदेश
2. आंद्रे श्री का हाल ही में 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? – कवि
3. 11 नवंबर 2025 को अंगोला का कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? – 50 वां
4. हाल ही में किस बल की बहादुर ट्रैकर डॉग बबीता को सरदार वल्लभभाई पटेल आरआरयू राष्ट्रीय के9 वीरता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है? – BSF
5. पीढीगत तम्बाकू प्रतिबन्ध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है? – मालदीव
6. वर्ष 2027 तक अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा से चलने वाले एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए किसके द्वारा ‘प्रोजेक्ट सनकैचर’ लॉन्च किया गया? – गूगल
7. संयुक्त राष्ट्र पर्यटन विभाग की पहली महिला महासचिव निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? – शेखा नासिर अल नौवैस
8. विश्व विज्ञान दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? – 10 नवंबर
9. हाल ही में टाइम आउट द्वारा जारी सर्वेक्षण में एशिया का सबसे खुशहाल शहर किसे घोषित किया गया है? – मुंबई
10. ISSF विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले व्यक्तिगत भारतीय निशानेबाज कौन बन गए हैं? – अनीश भानवाला
11. 30वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP30) निम्न में से किस देश में शुरू किया गया? – ब्राजील
12. क्वाड देशों के बीच मालाबार युद्ध अभ्यास 2025 कहाँ शुरू किया गया? – गुआम
13. आनुवंशिक विकारों से निपटने के लिए भारत की पहली जनजातीय जीनोम परियोजना किस राज्य में शुरू की गयी? – गुजरात
14. 11 नवंबर 2025 को भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की कौन सी जयन्ती मनाई गयी? – 137 वीं
11 November Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (11 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस स्थान पर क्वाड देशों के बीच मालाबार युद्ध अभ्यास 2025 शुरू किया गया? / At which of the following places, Malabar Exercise 2025 was started between the Quad countries?
(a) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar
(b) ओकिनावा / Okinawa
(c) रॉटनेस्ट / Rottnest
(d) गुआम / Guam
Q2. निम्न में से किस राज्य में आनुवंशिक विकारों से निपटने के लिए भारत की पहली जनजातीय जीनोम परियोजना लॉन्च की गयी है? / In which of the following states has India’s first tribal genome project been launched to tackle genetic disorders?
(a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(b) बिहार / Bihar
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) गुजरात / Gujarat
Q3. स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 137 वीं जयन्ती कब मनाई गयी? / When was the 137th birth anniversary of Maulana Abul Kalam Azad, the first Education Minister of independent India, celebrated?
(a) 9 नवंबर / 9 November
(b) 10 नवंबर / 10 November
(c) 11 नवंबर / 11 November
(d) 12 नवंबर / 12 November
Q4. निम्न में से किस देश में 30वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP30) शुरू किया गया? / In which of the following countries the 30th United Nations Climate Change Conference (COP30) started?
(a) भारत / India
(b) जापान / Japan
(c) ब्राजील / Brazil
(d) पोलैंड / Poland
Q5. निम्न में से कौन ISSF विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले व्यक्तिगत भारतीय निशानेबाज बन गए हैं? / Who among the following has become the first individual Indian shooter to win a medal at the ISSF World Championships?
(a) अनीश भानवाला / Anish Bhanwala
(b) संजीव मेहता / Sanjiv Mehta
(c) निखिल शर्मा / Nikhil Sharma
(d) विमल गुप्ता / Vimal Gupta
Q6. निम्न में से कौन एशिया का सबसे खुशहाल शहर बन गया है? / Which of the following has become the happiest city in Asia?
(a) बीजिंग / Beijing
(b) शंघाई / Shanghai
(c) चियांग माई / Chiang Mai
(d) मुंबई / Mumbai
Q7. निम्न में से किस दिन विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है? / World Science Day is celebrated on which of the following days?
(a) 9 नवंबर / 9 November
(b) 10 नवंबर / 10 November
(c) 11 नवंबर / 11 November
(d) 12 नवंबर / 12 November
Q8. शेखा नासिर अल नौवैस किस देश से संबंधित हैं जिन्हें संयुक्त राष्ट्र पर्यटन विभाग की पहली महिला महासचिव नियुक्त किया गया है? / Sheikha Nasser Al Nawais belongs to which country who has been appointed as the first woman Secretary-General of the United Nations Department of Tourism?
(a) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates
(b) सऊदी अरब / Saudi Arabia
(c) कुवैत / Kuwait
(d) कतर / Qatar
Q9. निम्न में से किसने वर्ष 2027 तक अंतरिक्ष में सौर ऊर्जा से चलने वाले एआई डेटा सेंटर बनाने के लिए ‘प्रोजेक्ट सनकैचर’ लॉन्च किया है? / Which of the following has launched ‘Project Suncatcher’ to build a solar-powered AI data center in space by 2027?
(a) इसरो / ISRO
(b) गूगल / Google
(c) मेटा / Meta
(d) नासा / NASA
Q10. निम्न में से कौन पीढीगत तम्बाकू प्रतिबन्ध लगाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है? / Which of the following has become the first country in the world to impose a generational tobacco ban?
(a) भारत / India
(b) जापान / Japan
(c) जर्मनी / Germany
(d) मालदीव / Maldives
Q11. बहादुर ट्रैकर डॉग बबीता निम्न में से किस सैन्य बल से संबंधित है जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल आरआरयू राष्ट्रीय के9 वीरता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है? / Brave tracker dog Babita belongs to which of the following armed forces who has been awarded the Sardar Vallabhbhai Patel RRU National K9 Gallantry Award 2025?
(a) असम राइफल्स / Assam Rifles
(b) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल / CISF
(c) सीमा सुरक्षा बल / BSF
(d) रेलवे सुरक्षा बल / RPF
Q12. 11 नवंबर 2025 को निम्न में से किस देश का 50 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? / Which of the following countries celebrated its 50th Independence Day on 11 November 2025?
(a) मालदीव / Maldives
(b) अंगोला / Angola
(c) यूक्रेन / Ukraine
(d) थाईलैंड / Thailand
Q13. आंद्रे श्री का कौन थे जिनका 64 वर्ष की आयु में निधन हो गया? / Who was Andre Sri who died at the age of 64?
(a) कवि / Poet
(b) वैज्ञानिक / Scientist
(c) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer
(d) अर्थशास्त्री / Economist
Q14. निम्न में से किस स्थान पर वाटरशेड महोत्सव पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया? / At which of the following places was a two-day national conference on Watershed Festival organized?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu
(d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
11 नवंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (11 November 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) गुआम / Guam
2. (d) गुजरात / Gujarat
3. (c) 11 नवंबर / 11 November
4. (c) ब्राजील / Brazil
5. (a) अनीश भानवाला / Anish Bhanwala
6. (d) मुंबई / Mumbai
7. (b) 10 नवंबर / 10 November
8. (a) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates
9. (b) गूगल / Google
10. (d) मालदीव / Maldives
11. (c) सीमा सुरक्षा बल / BSF
12. (b) अंगोला / Angola
13. (a) कवि / Poet
14. (d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
11 November 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

10 नवंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
11 नवंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 11 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 November 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 11 November 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
| Telegram | Click Here |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
11 November 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Science Day celebrated on which day?
Every Year World Science Day celebrated on 10 November.



