25 December 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 25 दिसंबर महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 25 December Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Consumer Day 2025, First Pollution Control Vessel, Shakti Scholars, Blue Bird Block 2, Rashtra Prerna Sthal, Global Food City Ranking 2025-26, India’s Highest Science Award, Vigyan Ratna, 7 Nischay 3 Program से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

25 December 2025 Current Affairs in Hindi
| Post | 25 December Current Affairs in Hindi |
| Questions | 13 |
| Category | Current Affairs Quiz |
| Language | Bilingual (Hindi & English) |
| Join Telegram Channel | Click Here |
| Join Whatsapp Channel | Click Here |
| Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
25 December 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. हाल ही में किसे भारत के सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार – विज्ञान रत्न से किसे सम्मानित किया गया है? – जयंत विष्णु नारलिकर
2. ग्लोबल फ़ूड सिटी रैंकिंग 2025-26 में किसे पहला स्थान प्राप्त हुआ है? – नेपल्स
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस शहर में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया जाएगा? – लखनऊ
4. पृथ्वी की निचली कक्षा में दुनिया के सबसे बड़े वाणिज्यिक संचार उपग्रह ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ को किसने लॉन्च किया है? – ISRO
5. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने युवाओं को भारत में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर रिसर्च करने और उनके समाधान सुझाने के लिए कौन सी फेलोशिप शुरू की है? – शक्ति स्कॉलर्स
6. भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन द्वारा लॉन्च की गयी ‘सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि’ नामक किताब को किसने लिखा है? – वासुदेव देवनानी
7. विनोद कुमार शुक्ल कौन थे जिनका 88 साल की उम्र में निधन हो गया? – साहित्यकार
8. इंडियन कोस्ट गार्ड ने पहला प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र प्रताप को किस राज्य में कमीशन किया है? – गोवा
9. युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) द्वारा भारत के खेल इकोसिस्टम को मज़बूत करने के लिए लॉन्च की गयी इंटर्नशिप पॉलिसी के तहत प्रतिवर्ष कितनी इंटर्नशिप दी जाएँगी? – 452
10. चर्चा में रहे मार्स एटमॉस्फियर एंड वोलेटाइल इवोल्यूशन (MAVEN) मिशन को किस स्पेस एजेंसी ने लॉन्च किया था? – नासा
11. भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के सदस्य देशों का 11 वां सम्मलेन किस देश में आयोजित किया गया? – कतर
12. किस राज्य सरकार ने 2025 – 30 के लिए सात निश्चय 3 कार्यक्रम को मंजूरी दी है? – बिहार
13. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 24 दिसंबर
25 December Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (25 दिसंबर 2025 Current Affairs in Hindi)
Q1. निम्न में से किस दिन हर साल राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is National Consumer Day celebrated every year?
(a) 21 दिसंबर / 21 December
(b) 22 दिसंबर / 22 December
(c) 23 दिसंबर / 23 December
(d) 24 दिसंबर / 24 December
Q2. निम्न में से किस राज्य सरकार ने 2025 – 30 के लिए सात निश्चय 3 कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की है? / Which of the following state governments has approved the 7 Nischay 3 Program for the period 2025-30?
(a) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(c) बिहार / Bihar
(d) तमिलनाडु / Tamil Nadu
Q3. निम्न में से किस स्थान पर भ्रष्टाचार के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन के सदस्य देशों का 11 वां सम्मलेन आयोजित किया गया? / At which of the following locations was the 11th conference of the member states of the United Nations Convention against Corruption held?
(a) दोहा / Doha
(b) पटना / Patna
(c) न्यूयॉर्क / New York
(d) टोक्यो / Tokyo
Q4. निम्न में से किस देश की स्पेस एजेंसी ने चर्चा में रहे मार्स एटमॉस्फियर एंड वोलेटाइल इवोल्यूशन (MAVEN) मिशन को लॉन्च किया था? / Which of the following countries’ space agencies launched the Mars Atmosphere and Volatile Evolution (MAVEN) mission, which has been in the news?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) जापान / Japan
(d) रूस / Russia
Q5. भारत के खेल इकोसिस्टम को मज़बूत करने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय (MYAS) द्वारा लॉन्च की गयी इंटर्नशिप पॉलिसी के तहत प्रतिवर्ष कितनी इंटर्नशिप दी जाएँगी? / Under the internship policy launched by the Ministry of Youth Affairs and Sports (MYAS) to strengthen India’s sports ecosystem, how many internships will be offered annually?
(a) 1011
(b) 760
(c) 501
(d) 452
Q6. निम्न में से किस राज्य में इंडियन कोस्ट गार्ड ने पहला प्रदूषण नियंत्रण पोत समुद्र प्रताप को कमीशन किया है? / In which of the following states did the Indian Coast Guard commission its first pollution control vessel, Samudra Pratap?
(a) आन्ध्र प्रदेश / Andhra Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) गोवा / Goa
(d) पश्चिम बंगाल / West Bengal
Q7. विनोद कुमार शुक्ल का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कौन थे? / Vinod Kumar Shukla passed away at the age of 88. Who was he?
(a) भूवैज्ञानिक / Geologist
(b) साहित्यकार / Literature
(c) अभिनेता / Actor
(d) समाजसेवक / Social Worker
Q8. निम्न में से किसके द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन द्वारा लॉन्च की गयी ‘सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि’ नामक किताब को लिखा गया है? / Which of the following authors wrote the book titled ‘Atal Vision of Sanatan Culture’, which was launched by the Vice President of India, C.P. Radhakrishnan?
(a) वासुदेव देवनानी / Vasudev Devnani
(b) निधि तोमर / Nidhi Tomar
(c) विक्रम शाह / Vikram Shah
(d) अभिनय मिश्रा / Abhinay Mishra
Q9. निम्न में से किसने युवाओं को भारत में महिलाओं के सामने आने वाली समस्याओं पर रिसर्च करने और उनके समाधान सुझाने के लिए शक्ति स्कॉलर्स फेलोशिप शुरू की है? / Which of the following organizations has launched the Shakti Scholars Fellowship to encourage young people to research the problems faced by women in India and suggest solutions?
(a) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय / ministry for women and child development
(b) नीति आयोग / NITI Ayog
(c) गृह मंत्रालय / Home Ministry
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग / National Commission for Woman
Q10. दुनिया का सबसे बड़े वाणिज्यिक संचार उपग्रह ‘ब्लू बर्ड ब्लॉक-2’ किस देश से संबंधित है जिसे हाल ही में ISRO ने लॉन्च किया है? / The world’s largest commercial communication satellite, ‘Blue Bird Block-2’, which was recently launched by ISRO, belongs to which country?
(a) भारत / India
(b) रूस / Russia
(c) अमेरिका / America
(d) जापान / Japan
Q11. निम्न में से किस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया जाएगा? / At which of the following locations will Prime Minister Narendra Modi inaugurate the Rashtra Prerna Sthal?
(a) कोलकाता / Kolkata
(b) लखनऊ / Lucknow
(c) पटना / Patna
(d) मुंबई / Mumbai
Q12. किस भारतीय शहर को हाल ही में जारी ग्लोबल फ़ूड सिटी रैंकिंग 2025-26 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है? / Which Indian city has recently secured the top spot in the Global Food City Ranking 2025-26?
(a) मुंबई / Mumbai
(b) दिल्ली / Delhi
(c) अमृतसर / Amritsar
(d) हैदराबाद / Hyderabad
Q13. निम्न में से किसे हाल ही में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च विज्ञान पुरस्कार – विज्ञान रत्न से सम्मानित किया गया? / Which of the following was recently awarded India’s highest science award – the Vigyan Ratna – posthumously?
(a) के थंगराज / K. Thangraj
(b) एस वेंकट मोहन / S Venkat Mohan
(c) दिव्येंदु दास / Divyendu Das
(d) जयंत विष्णु नारलिकर / Jayant Visnu Narlikar
25 दिसंबर Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (25 December 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) 24 दिसंबर / 24 December
2. (c) बिहार / Bihar
3. (a) दोहा / Doha
4. (b) अमेरिका / America
5. (d) 452
6. (c) गोवा / Goa
7. (b) साहित्यकार / Literature
8. (a) वासुदेव देवनानी / Vasudev Devnani
9. (d) राष्ट्रीय महिला आयोग / National Commission for Woman
10. (c) अमेरिका / America
11. (b) लखनऊ / Lucknow
12. (a) मुंबई / Mumbai
13. (d) जयंत विष्णु नारलिकर / Jayant Visnu Narlikar
25 December 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

24 दिसंबर 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
25 दिसंबर 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल – 25 December 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 25 December 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 25 December 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक की मदद से फॉलो कर सकते हैं।
हमारे साथ जुड़ें
| Telegram | Click Here |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Click Here | |
| Official Website | parikshatimes.com |

Pariksha Times आपके लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स के अलावा Govt Job Notification, Result, Answer Key, Admit Card, Previous Year Question और शिक्षा जगत से जुडी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी आपके पास पहुंचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा आप यहाँ पर GK GS के प्रश्नों की तैयारी भी कर सकते हैं। Current Affairs PDF के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल – Current Affairs Mentor को फॉलो कर सकते हैं।
25 December 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Consumer Day celebrated on which day?
Every Year National Consumer Day celebrated on 24 December.



