28 February 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 28 फरवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 28 February Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Protein Day 2025, Blue Residence Visa, Naval Anti-Ship Missile Short Range (NASM-SR), Poorest Country in the World, Death Anniversary of Nanaji Deshmukh, International Radiobiology Conference, ‘Gold Card’ visa for rich foreigners, First E-FIR से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

28 February 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 28 February Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
28 February 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. निम्न में से किस देश ने पर्यावरण संरक्षण में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों के लिए 10 साल के ‘ब्लू रेजिडेंस वीजा’ पेश किया है? – संयुक्त अरब अमीरात
2. विश्व प्रोटीन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 27 फरवरी
3. DRDO और भारतीय नौसेना ने नौसेना एंटी-शिप मिसाइल शॉर्ट रेंज (NASM-SR) का सफल परीक्षण हाल ही में कहाँ किया गया? – ओडिशा
4. हाल ही में जारी की गयी फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे गरीब देश कौन है? – दक्षिण सूडान
5. 27 फरवरी को नानाजी देशमुख की कौनसी पुण्यतिथि मनाई गयी? – 15 वीं
6. अंतर्राष्ट्रीय रेडियोबायोलॉजी सम्मलेन निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? – नई दिल्ली
7. ‘जल थल रक्षा 2025’ नामक सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया? – गुजरात
8. हाल ही में ईमेल की मदद से पहली E-FIR किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश में दर्ज की गयी? – जम्मू कश्मीर
9. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के कितने सिपाहियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया? – 32
10. निम्न में से किस क्षेत्र की 300 साल पुरानी पत्थर कला को हाल ही में GI टैग दिया गया है? – गया
11. जैव विविधता की रक्षा के लिए ‘कैली फंड’ नामक एक नया अंतरराष्ट्रीय कोष कहाँ लॉन्च किया गया? – रोम
12. UNSC संकल्प 1540 पर किस देश ने पहली बार क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया है? – भारत
13. अमीर विदेशियों के लिए किस देश ने ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा लागू करने की घोषणा की है? – अमेरिका
28 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (28 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. निम्न में से किस देश ने पर्यावरण संरक्षण में असाधारण योगदान देने वाले व्यक्तियों के लिए 10 साल के ‘ब्लू रेजिडेंस वीजा’ पेश किया है? / Which of the following countries has introduced a 10-year ‘Blue Residence Visa’ for individuals who have made exceptional contributions to environmental protection?
(a) भारत / India
(b) संयुक्त अरब अमीरात / UAE
(c) अमेरिका / America
(d) इंग्लैंड / England
2. विश्व प्रोटीन दिवस हर साल कब मनाया जाता है? / When is World Protein Day celebrated every year?
(a) 26 फरवरी / 26 February
(b) 27 फरवरी / 27 February
(c) 28 फरवरी / 28 February
(d) 29 फरवरी / 29 February
3. DRDO और भारतीय नौसेना ने नौसेना एंटी-शिप मिसाइल शॉर्ट रेंज (NASM-SR) का सफल परीक्षण हाल ही में कहाँ किया है? / Where did DRDO and Indian Navy successfully test fire Naval Anti-Ship Missile Short Range (NASM-SR) recently?
(a) तमिलनाडु / Tamilnadu
(b) गुजरात / Gujarat
(c) ओडिशा / Odisha
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
4. हाल ही में जारी की गयी फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे गरीब देश कौन है? / According to the recently released Forbes report, which is the poorest country in the world?
(a) सोमालिया / Somalia
(b) मेडागास्कर / Medagaskar
(c) दक्षिण सूडान / South Sudan
(d) मलावी / Malavi
5. 27 फरवरी को नानाजी देशमुख की कौनसी पुण्यतिथि मनाई गयी? / Which death anniversary of Nanaji Deshmukh was celebrated on 27 February?
(a) 14 वीं / 14 th
(b) 15 वीं / 15 th
(c) 16 वीं / 16 th
(d) 17 वीं / 17 th
6. अंतर्राष्ट्रीय रेडियोबायोलॉजी सम्मलेन निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया? / International Radiobiology Conference was held in which of the following cities?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) भोपाल / Bhopal
(c) हैदराबाद / Hyderabad
(d) बैंगलुरु / Bengaluru
7. ‘जल थल रक्षा 2025’ नामक सैन्य अभ्यास कहाँ आयोजित किया गया? / Where was the military exercise named ‘Jaal-Land Defence 2025’ held?
(a) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) तमिलनाडु / Tamilnadu
(d) गुजरात / Gujarat
8. हाल ही में ईमेल की मदद से पहली E-FIR किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश में दर्ज की गयी? / In which state or union territory was the first E-FIR registered recently with the help of email?
(a) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
(b) अंडमान निकोबार / Andaman Nicobar
(c) ओडिशा / Odisha
(d) पुडुचेरी / Puducherry
9. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के कितने सिपाहियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया? / How many soldiers of the Indian Coast Guard were recently awarded the gallantry medal by Defense Minister Rajnath Singh?
(a) 31
(b) 32
(c) 33
(d) 34
10. निम्न में से किस क्षेत्र की 300 साल पुरानी पत्थर कला को हाल ही में GI टैग दिया गया है? / The 300-year-old stone art of which of the following regions has recently been given the GI tag?
(a) वाराणसी / Varanasi
(b) कोच्चि / Kochi
(c) गया / Gaya
(d) सहारनपुर / Saharanpur
11. जैव विविधता की रक्षा के लिए ‘कैली फंड’ नामक एक नया अंतरराष्ट्रीय कोष कहाँ लॉन्च किया गया? / Where was a new international fund called ‘Kali Fund’ launched to protect biodiversity?
(a) रोम / Rome
(b) पेरिस / Paris
(c) नई दिल्ली / New Delhi
(d) हैदराबाद / Hyderabad
12. UNSC संकल्प 1540 पर किस देश ने पहली बार क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया है? / Which country has organised the first ever capacity building event on UNSC Resolution 1540?
(a) भारत / India
(b) अमेरिका / America
(c) कनाडा / Canada
(d) डेनमार्क / Denmark
13. अमीर विदेशियों के लिए किस देश ने ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा लागू करने की घोषणा की है? / Which country has announced the implementation of ‘Gold Card’ visa for rich foreigners?
(a) अर्जेंटीना / Arjentina
(b) इंग्लैंड / England
(c) ब्राजील / Brazil
(d) अमेरिका / America
28 फरवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (28 February 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) संयुक्त अरब अमीरात / UAE
2. (b) 27 फरवरी / 27 February
3. (c) ओडिशा / Odisha
4. (c) दक्षिण सूडान / South Sudan
5. (b) 15 वीं / 15 th
6. (a) नई दिल्ली / New Delhi
7. (d) गुजरात / Gujarat
8. (a) जम्मू कश्मीर / Jammu Kashmir
9. (b) 32
10. (c) गया / Gaya
11. (a) रोम / Rome
12. (a) भारत / India
28 February 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

27 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
28 February 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 28 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 28 February 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 28 February 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
28 February 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. Which country launched Blue Residence Visa for 10 years?
United Arab Emirates (UAE) has launched Blue Residence Visa for individuals for 10 years.
2. World Protein Day celebrated on which day?
Every year World Protein Day celebrated on 27 February.
3. Which is the poorest country in the world?
According to Forbes, The poorest country of the world is South Sudan.
4. Which country launched the ‘Gold Card’ visa for rich foreigners?
American president Donald Trump initiated the ‘Gold Card’ visa for rich foreigners.
5. In which state or union territory first E-FIR filed?
Recently First E-FIR has filed in Jammu Kashmir. Mushtaq Ahmed Bhat filed E-FIR against two for assaulting his family.