5 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 5 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 5 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने National Security Day 2025, Chief Minister Single Women Self-Employment Scheme, Payment Security Summit 2025, First woman pilot of the Jaguar Squadron of the Indian Air Force, Controller General of Defence Accounts of India, Khelo India Winter Games 2025, New Chancellor of Austria से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

5 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 5 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
5 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया है? – उत्तराखंड
2. सुरक्षित माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है? – 4 मार्च
3. निम्न में से किसे राजस्व सचिव का अतिरिक्त पदभार दिया गया है? – अजय सेठ
4. निम्न में से किस स्थान पर भुगतान सुरक्षा शिखर सम्मलेन 2025 आयोजित किया गया? – मुंबई
5. भारतीय वायुसेना के जगुआर स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट कौन बन गयी हैं? – तनुष्का शर्मा
6. भारत के रक्षा लेखा महानियंत्रक पद पर किसे नियुक्त किया गया है? – डॉ. मयंक शर्मा
7. आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है? – आधार सुशासन पोर्टल
8.हाल ही में IRFC और IRCTC को ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया गया है। अब भारतीय रेलवे के कुल कितने ‘नवरत्न’ PSU हो गए हैं? – 7
9. रॉन ड्रेपर किस देश के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – दक्षिण अफ्रीका
10. डब्ल्यू टीटी यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट किस शहर में आयोजित किया गया जिसमें भारत ने 22 पदक जीते हैं? – वडोदरा
11. 16 मीटर से अधिक दूरी तक शॉटपुट फेंकने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गयी हैं? – कृष्णा जयशंकर
12. ऑस्ट्रिया के नए चांसलर के रूप में कौन नियुक्त किये गए हैं? – क्रिश्चियन स्टॉकर
13. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे चरण का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया जाएगा? – गुलमर्ग
14. दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप निम्न में से किस शहर में आयोजित की जाएगी? – नई दिल्ली
5 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (5 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना को निम्न में से किस राज्य में शुरू किया गया है? / In which of the following states, the Chief Minister Single Women Self-Employment Scheme has been launched to empower women?
(a) बिहार / Bihar
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) उत्तराखंड / Uttrakhand
2. निम्न में से किस दिन राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया जाता है? / National Security Day is celebrated on which of the following days?
(a) 5 मार्च / 5 March
(b) 4 मार्च / 4 March
(c) 3 मार्च / 3 March
(d) 2 मार्च / 2 March
3. राजस्व सचिव का अतिरिक्त पदभार हाल ही में किसे दिया गया है? / Who has recently been given the additional charge of Revenue Secretary?
(a) सुधीर राणा / Sudhir Rana
(b) मोहित रैना / Mohit Raina
(c) गौरव मिश्रा / Gaurav Mishra
(d) अजय सेठ / Ajay Seth
4. भुगतान सुरक्षा शिखर सम्मलेन 2025 निम्न में से किस स्थान पर आयोजित किया गया? / Payment Security Summit 2025 was held at which of the following places?
(a) पटना / Patna
(b) हैदराबाद / Hyderabad
(c) मुंबई / Mumbai
(d) भोपाल / Bhopal
5. भारतीय वायुसेना के जगुआर स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट निम्न में से कौन बन गयी हैं? / Who among the following has become the first woman pilot of the Jaguar Squadron of the Indian Air Force?
(a) खुशबू चतुर्वेदी / Khushbu Chaturvedi
(b) सुरुचि जैन / Suruchi Jain
(c) अनु तिवारी / Anu Tiwari
(d) तनुष्का शर्मा / Tanushka Sharma
6. भारत के रक्षा लेखा महानियंत्रक पद पर हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been recently appointed as the Controller General of Defence Accounts of India?
(a) डॉ. मयंक शर्मा / Dr. Mayank Sharma
(b) तुषार कपूर / Tushar Kapoor
(c) विजय शर्मा / Vijay Sharma
(d) अजय देसाई / Ajay Desai
7. आधार ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाने के लिए निम्न में से किसने ‘आधार सुशासन पोर्टल’ लॉन्च किया है? / Who among the following has launched the ‘Aadhaar Good Governance Portal’ to make the Aadhaar authentication process more convenient and accessible?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय / MeitY
(b) शिक्षा मंत्रालय / Education Ministry
(c) रक्षा मंत्रालय / Defence Ministry
(d) नीति आयोग / NITI Ayog
8. हाल ही में IRFC और IRCTC को ‘नवरत्न’ का दर्जा दिया गया है। अब भारतीय रेलवे के कुल कितने ‘नवरत्न’ PSU हो गए हैं? / Recently IRFC and IRCTC have been given the status of ‘Navratna’. Now Indian Railways has how many ‘Navratna’ PSUs in total?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
9. रॉन ड्रेपर का हाल ही में निधन हो गया। वे किस देश के सबसे बुजुर्ग टेस्ट क्रिकेटर थे? / Ron Draper passed away recently. He was the oldest Test cricketer of which country?
(a) स्कॉटलैंड / Scotland
(b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
(c) आयरलैंड / Ireland
(d) इंग्लैंड / England
10. भारत ने हाल ही में आयोजित डब्ल्यू टीटी यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट में 22 पदक जीते हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ किया गया? / India has won 22 medals in the recently held WTT Youth Contender Tournament. Where was this tournament held?
(a) पटना / Patna
(b) मुंगेर / Munger
(c) भोपाल / Bhopal
(d) वडोदरा / Vadodara
11. निम्न में से कौन हाल ही में 16 मीटर से अधिक दूरी तक शॉटपुट फेंकने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी हैं? / Who among the following has recently become the first Indian woman to throw shot put over 16 meters?
(a) ज्योति मिश्रा / Jyoti Mishra
(b) रागिनी मेहता / Ragini Mehta
(c) कृष्णा जयशंकर / Krishna Jaishankar
(d) निधि वर्मा / Nidhi Verma
12. हाल ही में क्रिश्चियन स्टॉकर किस देश के चांसलर के रूप में नियुक्त किये गए हैं? / Recently Christian Stocker has been appointed as the Chancellor of which country?
(a) बेल्जियम / Belgium
(b) ऑस्ट्रिया / Austria
(c) ग्रीस / Greece
(d) जर्मनी / Germany
13. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 के दूसरे चरण का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया जाएगा? / The second phase of Khelo India Winter Games 2025 will be organized at which of the following places?
(a) गुलमर्ग / Gulmarg
(b) श्रीनगर / Srinagar
(c) जम्मू / Jammu
(d) उधमपुर / Udhampur
14. दूसरी एशियाई योगासन चैंपियनशिप निम्न में से किस शहर में आयोजित की जाएगी? / The 2nd Asian Yogasana Championship will be held in which of the following cities?
(a) बेंगलुरु / Bengaluru
(b) हरिद्वार / Haridwar
(c) सूरत / Surat
(d) नई दिल्ली / New Delhi
5 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (5 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) उत्तराखंड / Uttrakhand
2. (b) 4 मार्च / 4 March
3. (d) अजय सेठ / Ajay Seth
4. (c) मुंबई / Mumbai
5. (d) तनुष्का शर्मा / Tanushka Sharma
6. (a) डॉ. मयंक शर्मा / Dr. Mayank Sharma
7. (a) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय / MeitY
8. (b) 7
9. (b) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
10. (d) वडोदरा / Vadodara
11. (c) कृष्णा जयशंकर / Krishna Jaishankar
12. (b) ऑस्ट्रिया / Austria
13. (a) गुलमर्ग / Gulmarg
14. (d) नई दिल्ली / New Delhi
5 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

4 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
5 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 5 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 5 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 5 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

5 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. National Security Day is celebrated on which day?
National Security Day is celebrated every year on 4 March.
2. Who is first woman pilot of the Jaguar Squadron of the Indian Air Force?
Tanushka Sharma is the first woman pilot of the Jaguar Squadron of the Indian Air Force.
3. Who is the Controller General of Defence Accounts of India?
Dr. Mayank Sharma is the Controller General of Defence Accounts of India.
4. Ron Draper was the oldest Test cricketer of which country?
Ron Draper was the oldest Test cricketer of South Africa passed away recently.
5. WTT Youth Contender Tournament held in which country?
WTT Youth Contender Tournament held in Mexico.