6 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 6 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 6 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Disarmament and Non-Proliferation Awareness Day, Special Olympics World Winter Games, FIFA World Cup 2026, Blue Ghost Mission, Yamandu Orsi become president of Uruguay, 42nd National Rowing Championship, India’s first World Peace Centre, Jan Aushadhi Week 2025, Mobile World Congress 2025 (MWC 2025), Sharath Kamal Retirement से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

6 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 6 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 13 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
6 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है? – 5 मार्च
2. पद्माकर शिवालकर किस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – क्रिकेट
3. शरत कमल किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने हाल ही में सन्यास ले लिया है? – टेबल टेनिस
4. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – बार्सिलोना (स्पेन)
5. जन औषधि सप्ताह 2025 का आयोजन कब मनाया गया? – 1 – 7 मार्च
6. भारत का पहला विश्व शान्ति केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया गया है? – गुरुग्राम
7. 42 वीं राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किस स्थान पर किया गया? – भोपाल
8.रुशिकोंडा तट कहाँ स्थित है जिससे हाल ही में अस्थायी रूप से ब्लू फ्लैग का दर्जा वापस लिया गया है? – विशाखापत्तनम
9. यामांडू ओरसी को निम्न में से किस देश के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया है? – उरुग्वे
10. चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला दूसरा निजी अंतरिक्ष यान कौन बन गया है? – ब्लू घोस्ट
11. FIFA ने पाकिस्तान और रूस के साथ अन्य किस देश को FIFA विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है? – कांगो
12. सरकारी ई – मार्केटप्लेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किसे नियुक्त किया गया है? – अजय भादू
13. विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों का आयोजन कहाँ किया जाएगा? – ट्यूरिन (इटली)
6 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (6 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जाएगा? / In which of the following countries will the Special Olympics World Winter Games be organized?
(a) भारत / India
(b) पोलैंड / Poland
(c) दक्षिण कोरिया / South Korea
(d) इटली / Italy
2. हाल ही में सरकारी ई – मार्केटप्लेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been recently appointed as the Chief Executive Officer of Government e-Marketplace?
(a) विक्रम भट्ट / Vikram Bhatt
(b) अजय भादू / Ajay Bhadu
(c) अनीता राज / Anita Raj
(d) अजय सेठ / Ajay Seth
3. हाल ही में FIFA ने रूस और कांगो के साथ अन्य किस देश को FIFA विश्व कप 2026 से बाहर कर दिया है? / Recently, which other country along with Russia and Congo has been excluded by FIFA from the FIFA World Cup 2026?
(a) अफगानिस्तान / Afghanistan
(b) सोमालिया / Somalia
(c) उत्तर कोरिया / North Korea
(d) पाकिस्तान / Pakistan
4. ब्लू घोस्ट चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला कौन सा निजी अंतरिक्ष यान बन गया है? / Blue Ghost has become which private spacecraft to make a soft landing on the Moon?
(a) पहला / First
(b) दूसरा / Second
(c) तीसरा / Third
(d) चौथा / Fourth
5. यामांडू ओरसी को हाल ही में किस देश का राष्ट्रपति बनाया गया है? / Yamandu Orsi has recently been made the President of which country?
(a) पनामा / Panama
(b) अर्जेंटीना / Arjentina
(c) पेरू / Peru
(d) उरुग्वे / Uruguay
6. रुशिकोंडा तट से हाल ही में अस्थायी रूप से ब्लू फ्लैग का दर्जा वापस लिया गया है। यह कहाँ स्थित है? / Rushikonda beach has recently been temporarily stripped of its Blue Flag status. Where is it located?
(a) पणजी / Panji
(b) मुंगेर / Munger
(c) श्री विजयपुरम / Sri Vijaypuram
(d) विशाखापत्तनम / Vishakhapattnam
7. हाल ही में राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप के कौन से संस्करण का आयोजन भोपाल में किया गया? / Which edition of National Rowing Championship was recently organized in Bhopal?
(a) 42 वें / 42 nd
(b) 43 वें / 43 rd
(c) 44 वें / 44 th
(d) 45 वें / 45 th
8. निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला विश्व शान्ति केंद्र स्थापित किया गया है? / At which of the following places has India’s first World Peace Centre been established?
(a) नई दिल्ली / New Delhi
(b) गुरुग्राम / Gurugram
(c) धर्मशाला / Dharmashala
(d) वाराणसी / Varanasi
9. जन औषधि सप्ताह 2025 का आयोजन 1 मार्च से कब तक किया गया? / When was Jan Aushadhi Week 2025 organized from 1 March?
(a) 4 मार्च / 4 March
(b) 5 मार्च / 5 March
(c) 6 मार्च / 6 March
(d) 7 मार्च / 7 March
10. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का आयोजन निम्न में से किस देश में किया गया? / Mobile World Congress 2025 was organized in which of the following countries?
(a) न्यूजीलैंड / Newzealand
(b) स्पेन / Spain
(c) भारत / India
(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa
11. शरत कमल ने हाल ही में सन्यास ले लिया है। वे किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? / Sharath Kamal has recently retired. He is a famous player of which sport?
(a) टेबल टेनिस / Table Tennis
(b) हॉकी / Hockey
(c) भाला फेंक / Javeline Throw
(d) शॉटपुट / Shotput
12. पद्माकर शिवालकर का हाल ही में निधन हो गया। वे किस खेल से संबंधित थे? / Padmakar Shivalkar passed away recently. He was related to which sport?
(a) फुटबॉल / Football
(b) शतरंज / Chess
(c) टेबल टेनिस / Table Tennis
(d) क्रिकेट / Cricket
13. अंतर्राष्ट्रीय निरस्त्रीकरण और अप्रसार जागरूकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / International Disarmament and Non-Proliferation Awareness Day is observed on which of the following days?
(a) 6 मार्च / 6 March
(b) 5 मार्च / 5 March
(c) 4 मार्च / 4 March
(d) 3 मार्च / 3 March
6 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (6 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (d) इटली / Italy
2. (b) अजय भादू / Ajay Bhadu
3. (d) पाकिस्तान / Pakistan
4. (b) दूसरा / Second
5. (d) उरुग्वे / Uruguay
6. (d) विशाखापत्तनम / Vishakhapattnam
7. (a) 42 वें / 42 nd
8. (b) गुरुग्राम / Gurugram
9. (d) 7 मार्च / 7 March
10. (b) स्पेन / Spain
11. (a) टेबल टेनिस / Table Tennis
12. (d) क्रिकेट / Cricket
13. (b) 5 मार्च / 5 March
6 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

5 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
6 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 6 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 6 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 6 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

6 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Disarmament and Non-Proliferation Awareness Day is celebrated on which day?
Every year International Disarmament and Non-Proliferation Awareness Day celebrated on 5 March.
2. Yamandu Orsi become president of which country?
Yamandu Orsi has become president of Uruguay. Yamandu Orsi is the 43rd president of Uruguay.
3. 42nd National Rowing Championship held in which city?
42nd National Rowing Championship held in Bhopal (Madhya Pradesh).
4. India’s first World Peace Centre established in which city?
India’s first World Peace Centre established in Gurugram.
5. Mobile World Congress 2025 held in which country?
Mobile World Congress 2025 held in Spain. It is held in organized in Barcelona from 3 to 6 March 2025.