[PDF] 8 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 8 March 2025 Current Affairs in Hindi

8 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 8 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 8 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Jan Aushadhi Diwas 2025, First woman Law Secretary of India, Pritzker Prize 2025, Asia’s largest literature festival 2025, Cannes International Open Chess Championship, 68th Independence Day of Ghana, Sea Dragon 2025 Naval Exercise, Steven Smith Retirement से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

8 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 8 March Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

8 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. जन औषधि दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 7 मार्च 

2. गोदावरी सिंह कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – शिल्पकार 

3. स्टीवन स्मिथ किस टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है? – ऑस्ट्रेलिया 

4. 19 वीं वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत को विश्व के सबसे बड़ा वैश्विक धन केन्द्रों में कौन सा स्थान दिया गया है? – चौथा  

5. लियु जियाकुन किस देश से संबंधित हैं जिन्हें वास्तुकला क्षेत्र के सर्वोच्च सम्मान प्रित्जकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है? – चीन 

6. सी ड्रैगन 2025 नामक सैन्य अभ्यास हाल ही में किस देश के द्वारा आयोजित किया जा रहा है? – अमेरिका 

7. 6 मार्च को किस देश ने अपना 68 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया? – घाना 

8. 38 वें कांस इंटरनेशनल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता है? – पी.  इनियन 

9. भारत का पहला एपीआई, ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया? – सोलन 

10. एशिया के सबसे बड़े साहित्य महोत्सव 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – नई दिल्ली   

11. हाल ही में बारबाडोस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘बारबाडोस की स्वतंत्रता के मानद आदेश’ से किसे सम्मानित किया गया है? – नरेंद्र मोदी 

12. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंध अनुसंधान परिषद (ICRIER) की भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था 2025 के अनुसार भारत को डिजिटल उपयोगकर्ता खर्च में कौन सा स्थान दिया गया है? – 28 वां 

13. सतत शहरी विकास के लिए C3 नामक नया वैश्विक गठबंधन किसके नेतृत्व में  को लॉन्च किया गया है? – भारत 

14. भारत की पहली महिला विधि सचिव किसे नियुक्त किया गया है? – अंजू राठी राणा 

8 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (8 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. भारत की पहली पहली महिला विधि सचिव किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the first woman Law Secretary of India? 

(a) शालिनी गुप्ता / Shalini Gupta 

(b) तन्वी मेहता / Tanvi Mehta 

(c) निधि तोमर / Nidhi Tomar 

(d) अंजू राठी राणा  / Anju Rathi Rana

2. अभी हाल ही में किसके नेतृत्व में सतत शहरी विकास के लिए ‘C3’ नामक नया वैश्विक गठबंधन लॉन्च किया गया? / Recently, under whose leadership a new global alliance called ‘C3’ was launched for sustainable urban development? 

(a) भारत / India 

(b) रूस / Russia 

(c) जापान / Japan 

(d) इंग्लैंड / England

3. भारत को ICRIER की भारत डिजिटल अर्थव्यवस्था रिपोर्ट 2025 के अनुसार डिजिटल उपयोगकर्ता खर्च में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / India has got what rank in digital user spending as per ICRIER’s India Digital Economy Report 2025?

(a) 22 वां / 22 th 

(b) 24 वां / 24 th 

(c) 26 वां / 26 th 

(d) 28 वां / 28 th

4. बारबाडोस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘बारबाडोस की स्वतंत्रता के मानद आदेश’ हाल ही में किसे प्रदान किया गया है? / Who has recently been awarded Barbados’ highest civilian award ‘Honorary Order of the Independence of Barbados’?

(a) द्रौपदी मुर्मु / Draupadi Murmu 

(b) एस. जयशंकर / S. Jaishankar 

(c) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi 

(d) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh

5. एशिया के सबसे बड़े साहित्य महोत्सव 2025 का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जा रहा है? / Asia’s largest literature festival 2025 is being organized in which of the following cities?

(a) पटना / Patna 

(b) चेन्नई / Chennai 

(c) अहमदाबाद / Ahmedabad 

(d) नई दिल्ली / New Delhi

6. निम्न में से किस स्थान पर भारत का पहला एपीआई, ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल संयंत्र स्थापित किया गया? / At which of the following places India’s first API, Green Hydrogen and 2G Ethanol plant was set up?

(a) सोलन / Solan 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) पटना / Patna 

(d) भोपाल / Bhopal

7. कांस इंटरनेशनल ओपन शतरंज प्रतियोगिता का खिताब निम्न में से किसने जीता है? / Who among the following has won the title of Cannes International Open Chess Championship?

(a) काजीबेक नोडरबेक / Kazibek Nodarbek 

(b) कार्ल्स मैग्नस / Carles Magnus 

(c) आराध्य गर्ग / Aradhya Garg 

(d) पी इनियन / P. Iniyan

8. 6 मार्च को किस देश का 68 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया? / Which country’s 68th Independence Day was celebrated on 6 March? 

(a) सोमालिया / Somalia 

(b) घाना / Ghana 

(c) नाइजीरिया / Nigeria 

(d) कांगो / Congo 

9. निम्न में से कौन सा देश ‘सी ड्रैगन 2025’ नामक नौसेना अभ्यास की मेजबानी कर रहा है? / Which of the following countries is hosting the naval exercise named ‘Sea Dragon 2025’?

(a) अमेरिका / America 

(b) भारत / India 

(c) ताइवान / Taiwan 

(d) चीन / China

10. हाल ही में किसे प्रित्जकर पुरस्कार 2025 प्रदान किया गया है? / Who has recently been awarded the Pritzker Prize 2025?

(a) रिकेन यामामोटो / Riken Yamamoto 

(b) फिलिप जॉनसन / Philip Johnson

(c) डिएबेडो फ्रांसिस केरे / Diebedo Francis Kere 

(d) लियु जियाकुन / Liu Jiakun 

11. भारत को विश्व हाल ही में जारी की गयी 19 वीं वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार वैश्विक धन केन्द्रों में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है? / India has got which position among the global wealth centers according to the recently released 19th Wealth Report 2025?

(a) दूसरा / Second 

(b) चौथा / Fourth 

(c) पांचवां / Fifth 

(d) छठा / Sixth

12. स्टीवन स्मिथ ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। वे किस टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं? / Steven Smith has retired from One Day International cricket. He is a famous player of which team? 

(a) न्यूजीलैंड / Newzealand 

(b) ऑस्ट्रेलिया / Australia

(c) आयरलैंड / Ireland 

(d) दक्षिण अफ्रीका / South Africa

13. गोदावरी सिंह वे कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? / Who was Godavari Singh who passed away recently? 

(a) पत्रकार / Journalist 

(b) शास्त्रीय गायक / Classical Singer 

(c) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(d) शिल्पकार / Craftsman  

14. जन औषधि दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / Jan Aushadhi Diwas is celebrated on which of the following days?

(a) 8 मार्च / 8 March 

(b) 7 मार्च / 7 March 

(c) 6 मार्च / 6 March 

(d) 5 मार्च / 5 March 

8 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (8 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) अंजू राठी राणा  / Anju Rathi Rana

2. (a) भारत / India 

3. (d) 28 वां / 28 th

4. (c) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi 

5. (d) नई दिल्ली / New Delhi

6. (a) सोलन / Solan 

7. (d) पी इनियन / P. Iniyan

8. (b) घाना / Ghana 

9. (a) अमेरिका / America 

10. (d) लियु जियाकुन / Liu Jiakun 

11. (b) चौथा / Fourth 

12. (b) ऑस्ट्रेलिया / Australia

13. (d) शिल्पकार / Craftsman  

14. (b) 7 मार्च / 7 March 

8 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

7 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


8 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 8 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 8 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 8 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

8 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Who is the first woman Law Secretary of India?

Anju Rathi Rana is the first woman Law Secretary of India.

Sharing is Caring

Leave a Comment