[PDF] 11 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 11 March 2025 Current Affairs in Hindi

11 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 11 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 11 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Day of Women Judges 2025, 6th Asian Women’s Kabaddi Championship, Chairman of National Mineral Development Corporation, Freedom Shield Military Exercise, 24th Prime Minister of Canada, 56th Foundation Day of CISF, 58th Tiger Reserve of India, 12th Khanjar Military Exercise, Mahila Samridhi Yojana से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

11 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 11 March Current Affairs in Hindi
Questions 15
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

11 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस कब मनाया जाता है? – 10 मार्च 

2. अनंत दास कौन थे जिनका 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया? – राजनेता 

3. भारत की पहली रोड ट्रेन को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है? – वॉल्वो

4. किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में महिला समृद्धि योजना को मंजूरी दी गयी है? – दिल्ली 

5. 12 वें खंजर सैन्य अभ्यास भारत और किस देश के बीच शुरू किया गया है? – किर्गिस्तान 

6. माधव राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है जिसे भारत के 58वें टाइगर रिजर्व के रूप में स्थापित किया गया है? – मध्य प्रदेश 

7. 10 मार्च को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का कौनसा  स्थापना दिवस मनाया गया? – 56 वां 

8. मार्क कार्नी को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया? – कनाडा 

9. ‘वेटलैंड के बुद्धिमानीपूर्ण उपयोग’ के लिए रामसर पुरस्कार प्रदान किया गया है? – जयश्री वेंकटेसन 

10. अमेरिका और किस देश के बीच ‘फ्रीडम शील्ड’ नामक सैन्य अभ्यास शुरू किया गया? – दक्षिण कोरिया 

11. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? – अमिताव मुखर्जी 

12. बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है? – डॉ. मनमोहन सिंह 

13. PZU बीमा ब्रांड किस देश से संबंधित है जिसे हाल ही में जारी ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंश रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड घोषित किया गया है? – पोलैंड 

14. एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप 2025 कहाँ आयोजित की गयी जिसका खिताब भारत ने जीता है? – तेहरान  

15. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने किस राज्य में पूर्वोत्तर भारत के पहले सहायक उत्पादन केंद्र को लॉन्च किया है? – त्रिपुरा 

11 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (11 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. हाल ही में आयोजित छठी एशियाई महिला कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है? / Who has won the title of the recently held 6th Asian Women’s Kabaddi Championship?

(a) ईरान / Iran 

(b) दक्षिण कोरिया / South Korea 

(c) सिंगापुर / Singapore 

(d) भारत / India 

2. LIC को ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंश रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे मजबूत बीमा ब्रांड की सूची में कौन सा स्थान दिया गया है? / LIC has been ranked at what position in the list of world’s strongest insurance brands as per the Brand Finance Insurance Report?

(a) पहला / First 

(b) दूसरा / Second 

(c) तीसरा / Third 

(d) चौथा / Fourth

3. हाल ही में बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है? / Recently it has been announced to change the name of Bangalore City University to whose name? 

(a) इंदिरा गांधी / Indira Gandhi 

(b) विक्रम साराभाई / Vikram Sarabhai 

(c) रतन टाटा / Ratan Tata 

(d) डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh 

4. राष्ट्रीय खनिज विकास निगम का अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman of National Mineral Development Corporation? 

(a) अमिताव मुखर्जी / Amitav Mukherjee

(b) सोहनलाल गुप्ता / Sohanlal Gupta 

(c) जयवीर सिन्हा / Jaiveer Sinha 

(d) अजय पुंडीर / Ajay Pundir 

5. ‘फ्रीडम शील्ड’ नामक सैन्य अभ्यास को दक्षिण कोरिया और किस देश के बीच शुरू किया गया? / The military exercise named ‘Freedom Shield’ was started between South Korea and which country? 

(a) भारत / India 

(b) इंडोनेशिया / Indonesia 

(c) इंग्लैंड / England 

(d) अमेरिका / America 

6. ‘वेटलैंड के बुद्धिमानीपूर्ण उपयोग’ के लिए रामसर पुरस्कार निम्न में से किसे दिया गया है? / Who among the following has been awarded the Ramsar Award for ‘wise use of wetlands’?

(a) अमीता देशमुख / Amita Deshmukh 

(b) जयश्री वेंकटेसन / Jayshree Vencatesan 

(c) सुदीप्ता जैन / Sudipta Jain 

(d) अखिल मिश्रा / Akhil Mishra 

7. हाल ही में मार्क कार्नी को किस देश का 24 वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया? / Recently Mark Carney was appointed the 24th Prime Minister of which country?

(a) कनाडा / Canada 

(b) डेनमार्क / Denmark 

(c) जर्मनी / Germany 

(d) नीदरलैंड / Neetherlands 

8. निम्न में से किस दिन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का 56 वां स्थापना दिवस मनाया गया? / On which of the following days the 56th Foundation Day of Central Industrial Security Force (CISF) was celebrated?

(a) 8 मार्च / 8 March 

(b) 9 मार्च / 9 March 

(c) 10 मार्च / 10 March 

(d) 11 मार्च / 11 March 

9. माधव राष्ट्रीय उद्यान को भारत के कौन से टाइगर रिजर्व के रूप में स्थापित किया गया है? / Madhav National Park has been established as which Tiger Reserve of India? 

(a) 56 वें / 56 th 

(b) 57 वें / 57 th 

(c) 58 वें / 58 th 

(d) 59 वें / 59 th

10. भारत और किस देश के बीच 12 वें खंजर सैन्य अभ्यास को शुरू किया गया? / The 12th Khanjar military exercise was started between India and which country? 

(a) मालदीव / Maldives 

(b) किर्गिस्तान / Kygyzstan 

(c) मंगोलिया / Mangolia 

(d) श्रीलंका / Srilanka

11. महिला समृद्धि योजना को हाल ही में किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में मंजूरी दी गयी है? / In which state / union territory has the Mahila Samridhi Yojana been approved recently? 

(a) दिल्ली / Delhi 

(b) झारखंड / Jharkhand 

(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(d) बिहार / Bihar

12. भारत की पहली रोड ट्रेन को किसके द्वारा लॉन्च किया गया है? / India’s first road train has been launched by whom?  

(a) वॉल्वो / Volvo 

(b) महिंद्रा / Mahindra 

(c) टाटा मोटर्स / Tata Motors 

(d) अशोक लेलैंड / Ashok Leyland

13. अनंत दास का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे? / Ananta Das died at the age of 85. Who was he?

(a) क्रिकेटर / Cricketer 

(b) इतिहासकार / Historian 

(c) भूवैज्ञानिक / Geologist 

(d) राजनेता / Politician

14. अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / International Day of Women Judges is observed on which of the following days?

(a) 12 मार्च / 12 March 

(b) 11 मार्च / 11 March 

(c) 10 मार्च / 10 March 

(d) 9 मार्च / 9 March 

15. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ने किस राज्य में पूर्वोत्तर भारत के पहले सहायक उत्पादन केंद्र को लॉन्च किया है? / In which state, the Artificial Limb Manufacturing Corporation of India has launched Northeast India’s first assistive production centre? 

(a) त्रिपुरा / Tripura 

(b) असम / Assam 

(c) सिक्किम / Sikkim 

(d) मेघालय / Meghalaya 

11 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (11 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) भारत / India 

2. (c) तीसरा / Third 

3. (d) डॉ. मनमोहन सिंह / Dr. Manmohan Singh 

4. (a) अमिताव मुखर्जी / Amitav Mukherjee

5. (d) अमेरिका / America 

6. (b) जयश्री वेंकटेसन / Jayshree Vencatesan 

7. (a) कनाडा / Canada 

8. (c) 10 मार्च / 10 March 

9. (c) 58 वें / 58 th 

10. (b) किर्गिस्तान / Kygyzstan 

11. (a) दिल्ली / Delhi 

12. (a) वॉल्वो / Volvo 

13. (d) राजनेता / Politician 

14. (c) 10 मार्च / 10 March 

15. (a) त्रिपुरा / Tripura 

11 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

10 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


11 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 11 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 11 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 11 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

11 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. International Day of Women Judges is observed on which day?

International Day of Women Judges is observed on 10 March.

Sharing is Caring

Leave a Comment