[PDF] 12 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 12 March 2025 Current Affairs in Hindi

12 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 12 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 12 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Highest Honor of Mauritius, World Junior Chess Champion 2025, Chapchar Kut Festival, India’s first commercial space surveillance satellite ‘Scott’, Air Pollution Ranking 2024, First 2-wheeler EV manufacturing company to receive PLI incentives, Eastern India’s first nuclear plant, Commonwealth Games Federation renamed से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

12 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 12 March Current Affairs in Hindi
Questions 17
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

12 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ का नाम बदलकर क्या रखा गया है? – राष्ट्रमंडल खेल 

2. हाल ही में चर्चा में रहे सुनील छेत्री किस खेल से संबंधित हैं? – फुटबॉल 

3. नवाचारपूर्ण मासिकधर्म स्वच्छता ब्रांड ‘नारिका’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? – सायना नेहवाल 

4. महिलाओं की स्थिति पर 69 वें संयुक्त राष्ट्र आयोग का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है? – न्यूयॉर्क 

5. पीएलआई प्रोत्साहन पाने वाली पहली 2 पहिया ईवी निर्माता कौन बन गयी है? – ओला  

6. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है? – विकास कौशल  

7. कौन सा राज्य अंतरिक्ष में सैटेलाईट भेजने की योजना बना रहा है? – असम 

8. भारत को 2024 वायु प्रदूषण रैंकिंग में कौन सा स्थान दिया गया है? – पांचवां 

9. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान (IAM) का दौरा करने वाले भारत के कौन से रक्षा मंत्री बन गए हैं? – पहले 

10. भारत के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह ‘स्कॉट’ को किसने लॉन्च किया है? – दिगंतारा 

11. चपचार कुट नामक महोत्सव निम्न में से किस राज्य में मनाया गया? – मिजोरम 

12. 2025 के विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन का खिताब जीता है? – प्रणव वेंकटेश 

13. रवांडा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब सिद्धांत बंठिया ने किसके साथ मिलकर जीता है? – अलेक्जेंडर डोंस्की 

14. गरीमेला बालकृष्ण कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया? – शास्त्रीय गायक 

15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले कौन से भारतीय बन गए हैं? – पहले 

16. पूर्वी भारत का पहला न्यूक्लियर प्लांट कहाँ खोला किया जाएगा? – नवादा 

17. भारत के खाद्य तेल उद्योग और स्थिरता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय ने किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है? – डॉ. दिनेश शाहरा 

12 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (12 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले कौन से भारतीय बन गए हैं? / Recently, Prime Minister Narendra Modi has become which Indian to receive the highest honor of Mauritius?

(a) पहले / First 

(b) दूसरे / Second 

(c) तीसरे / Third 

(d) चौथे / Fourth 

2. सिद्धांत बंठिया ने किसके साथ मिलकर रवांडा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीता है? / With whom did Siddhant Banthia win the doubles title of the Rwanda Open Tennis Tournament?

(a) वैलेंटिन फोयर / Valentin Foer

(b) जेफ्री ब्लैनकेनॉक्स / Geoffrey Blanckenaux 

(c) टिम डेविड / Tim David 

(d) अलेक्जेंडर डोंस्की / Alexander Donski

3. गरीमेला बालकृष्ण का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थे? / Garimela Balakrishna passed away recently. Who was he?

(a) शास्त्रीय गायक / Classical Singer 

(b) कॉमेडियन / Comedian 

(c) समाज सेवक / Social Worker 

(d) शास्त्रीय नर्तक / Classical Dancer 

4. विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन 2025 का खिताब निम्न में से किसने जीता है? / Who among the following has won the title of World Junior Chess Champion 2025?

(a) अनातोली कार्पोव / Anatoly Karpov

(b) मैटिक लावरेंसिक / Matic Lovrencic 

(c) प्रणव वेंकटेश / Pranav Venkatesh 

(d) गैरी कास्पारोव / Garry Kasparov 

5. निम्न में से किस राज्य में चपचार कुट नामक महोत्सव मनाया गया? / In which of the following states was the festival called Chapchar Kut celebrated?

(a) बिहार / Bihar 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) मिजोरम / Mizoram 

(d) झारखण्ड / Jharkhand

6. भारत के पहले वाणिज्यिक अंतरिक्ष निगरानी उपग्रह ‘स्कॉट’ को निम्न में से किसने लॉन्च किया है? / Who among the following has launched India’s first commercial space surveillance satellite ‘Scott’? 

(a) स्पेसएक्स / SpaceX 

(b) इसरो / ISRO 

(c) स्काईरूट / Skyroot 

(d) दिगंतारा / Digantara

7. भारतीय वायु सेना (IAF) के एयरोस्पेस मेडिसिन संस्थान (IAM) का दौरा करने वाले राजनाथ सिंह भारत के कौन से रक्षा मंत्री बन गए हैं? / Rajnath Singh has become which Defence Minister of India to visit the Institute of Aerospace Medicine (IAM) of the Indian Air Force (IAF)?

(a) पहले / First 

(b) तीसरे / Third 

(c) पाचवें / Fifth 

(d) छठे / Sixth

8. वायु प्रदूषण रैंकिंग 2024 में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / What position has been given to India in the Air Pollution Ranking 2024? 

(a) तीसरा / Third 

(b) चौथा / Fourth 

(c) पांचवां / Fifth 

(d) छठा / Sixth 

9. निम्न में से किस राज्य ने अंतरिक्ष में अपना सैटेलाईट भेजने की घोषणा की है? / Which of the following states has announced to send its satellite into space?

(a) असम / Assam 

(b) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) बिहार / Bihar 

(d) तमिलनाडु / Tamilnadu

10. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chairman and Managing Director of Hindustan Petroleum?

(a) अभय मिश्रा / Abhay Mishra 

(b) तरुण सक्सेना / Tarun Saxena 

(c) विकास कौशल / Vikas Kaushal 

(d) सुमित त्यागी / Sumit Ryagi 

11. निम्न में से कौन पीएलआई प्रोत्साहन पाने वाली पहली 2 पहिया ईवी निर्माता कंपनी बन गयी है? / Which of the following has become the first 2-wheeler EV manufacturing company to receive PLI incentives?

(a) एथर / Ether 

(b) सुजुकी / Suzuki 

(c) हीरो / Hero 

(d) ओला / Ola

12. हाल ही में महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग के 69 वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? / Where is the 69th edition of the United Nations Commission on the Status of Women being held recently? 

(a) न्यूयॉर्क / Newyork 

(b) पटना / Patna 

(c) नई दिल्ली / New Delhi 

(d) टोक्यो / Tokyo 

13. नवाचारपूर्ण मासिकधर्म स्वच्छता ब्रांड ‘नारिका’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the brand ambassador of the innovative menstrual hygiene brand ‘Narika’? 

(a) सायना नेहवाल / Saina Nehwal 

(b) पीवी सिंधु / PV Sindhu 

(c) हरमनप्रीत कौर / Harmanpreet Kaur 

(d) रश्मिका मंदाना / Rashmika Mandana 

14. सुनील छेत्री किस खेल से संबंधित हैं जिन्होंने सन्यास से वापसी करने की घोषणा की है? / Sunil Chhetri, who has announced his comeback from retirement, is related to which sport? 

(a) फुटबॉल / Football 

(b) बैडमिंटन / Badminton 

(c) तैराकी / Swimming 

(d) टेबल टेनिस / Table Tennis 

15. पूर्वी भारत का पहला न्यूक्लियर प्लांट कहाँ खोला किया जाएगा? / Where will Eastern India’s first nuclear plant be opened?

(a) शिलोंग / Shilong 

(b) दिसपुर / Dispur 

(c) नवादा / Nawada 

(d) अगरतला / Agartala 

Q16. हाल ही में राष्ट्रमंडल खेल महासंघ का नाम बदलकर क्या रखा गया है? / What has been the name of Commonwealth Games Federation changed to recently? 

(a) राष्ट्रमंडल खेल संघ / Commonwealth Sport Union  

(b) राष्ट्रमंडल खेल / Commonwealth Sport  

(c) युवा राष्ट्रमंडल खेल / Young Commonwealth Sport 

(d) राष्ट्रमंडल युवा खेल / Commonwealth Young Sport 

17. भारत के खाद्य तेल उद्योग और स्थिरता में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय ने किसे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है? 

(a) डॉ. दिनेश शाहरा / Dr. Dinesh Shahra 

(b) विवेक बत्रा / Vivek Batra  

(c) मुकुंद मेहता / Mukund Mehta 

(d) रजत यादव / Rajat Yadav 

12 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (12 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (a) पहले / First 

2. (d) अलेक्जेंडर डोंस्की / Alexander Donski

3. (a) शास्त्रीय गायक / Classical Singer 

4. (c) प्रणव वेंकटेश / Pranav Venkatesh 

5. (c) मिजोरम / Mizoram 

6. (d) दिगंतारा / Digantara

7. (a) पहले / First 

8. (c) पांचवां / Fifth 

9. (a) असम / Assam 

10. (c) विकास कौशल / Vikas Kaushal 

11. (d) ओला / Ola

12. (a) न्यूयॉर्क / Newyork 

13. (a) सायना नेहवाल / Saina Nehwal 

14. (a) फुटबॉल / Football 

15. (c) नवादा / Nawada 

16. (b) राष्ट्रमंडल खेल / Commonwealth Sport  

17. (a) डॉ. दिनेश शाहरा / Dr. Dinesh Shahra 

12 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

11 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


12 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 12 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 12 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 12 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

12 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Who won the title of World Junior Chess Champion 2025?

Pranav Venkatesh has won the title of World Junior Chess Champion 2025.

Sharing is Caring

Leave a Comment