13 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 13 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 13 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Glaucoma Day 2025, foundation day of the National Archives of India, Bongosagar Military Exercise, Kanger Valley National Park, International Day of Hope, World’s largest arms importing country, Chief Minister’s Girl Child Prosperity Scheme, National Security Week से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

13 March 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 13 March Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
13 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व ग्लूकोमा दिवस हर साल कब मनाया जाता है? – 12 मार्च
2. 11 मार्च, 2025 को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (NAI) का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? – 135 वां
3. 12 मार्च को निम्न में से किस देश का राष्ट्रीय दिवस मनाया गया? – मॉरिशस
4. भारत और किस देश के बीच चौथे द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोंगोसागर’ का आयोजन किया गया? – बांग्लादेश
5. ‘मूवंबर यूके एंड यूरोप अवार्ड 2025’ हाल ही में किसने जीता है? – गुरमीत सिंह सिद्धू
6. हाल ही में जारी किये गए वैश्विक दवा निर्यात में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? – 11 वां
7. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है जिसे यूनेस्को की अस्थाई सूची में शामिल किया गया है? – छत्तीसगढ़
8. किस राज्य में ‘समग्र कल्याण के लिए आध्यात्मिक शिक्षा’ नामक अभियान शुरू किया गया? – हरियाणा
9. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय आशा दिवस घोषित किया? – 12 जुलाई
10. हाल ही में जारी SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन बन गया है? – यूक्रेन
11. मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना को किस राज्य में शुरू किया गया है? – त्रिपुरा
12. ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? – मदन मोहन सती
13. ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025’ का आयोजन किस राज्य में किया गया? – गुजरात
14. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 4 मार्च से कब तक मनाया गया? – 10 मार्च
15. डिजिटल अधिकार समूह ‘एक्सेस नाउ’ की वैश्विक शटडाउन रिपोर्ट 2024 के अनुसार किस देश को पहला स्थान दिया गया है? – म्यांमार
13 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (13 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व ग्लूकोमा दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Glaucoma Day is observed on which of the following days?
(a) 10 मार्च / 10 March
(b) 11 मार्च / 11 March
(c) 12 मार्च / 12 March
(d) 13 मार्च / 13 March
2. 11 मार्च को भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया? / Which foundation day of the National Archives of India was celebrated on March 11?
(a) 132 वां / 132 th
(b) 133 वां / 133 th
(c) 134 वां / 134 th
(d) 135 वां / 135 th
3. 12 मार्च को निम्न में से किस देश का राष्ट्रीय दिवस मनाया गया? / Which of the following country’s national day was celebrated on 12 March
(a) ब्राजील / Brazil
(b) अमेरिका / America
(c) नेपाल / Nepal
(d) मॉरिशस / Mauritius
4. भारत और किस देश के बीच चौथे द्विपक्षीय अभ्यास ‘बोंगोसागर’ का आयोजन किया गया? / The fourth bilateral exercise ‘Bongosagar’ was held between India and which country?
(a) सेशेल्स / Seychells
(b) श्रीलंका / Srilanka
(c) बांग्लादेश / Bangladesh
(d) मालदीव / Maldives
5. निम्न में से किसने हाल ही में ‘मूवंबर यूके एंड यूरोप अवार्ड 2025’ जीता है? / Who among the following has recently won the ‘Movember UK & Europe Award 2025’?
(a) अनिकेत वर्मा / Aniket Verma
(b) जगजीत सिंह / Jagjeet Singh
(c) कमलजीत संधू / Kamaljeet Sandhu
(d) गुरमीत सिंह सिद्धू / Gurmit Singh Siddhu
6. हाल ही में जारी किये गए वैश्विक दवा निर्यात में भारत को कौन सा स्थान दिया गया है? / Which position has been given to India in the recently released global drug exports?
(a) 9 वां / 9 th
(b) 10 वां / 10 th
(c) 11 वां / 11 th
(d) 12 वां / 12 th
7. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है जिसे यूनेस्को की अस्थाई सूची में शामिल किया गया है? / In which state is the Kanger Valley National Park located, which has been included in the tentative list of UNESCO?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
(d) राजस्थान / Rajasthan
8. निम्न में से किस राज्य में ‘समग्र कल्याण के लिए आध्यात्मिक शिक्षा’ नामक अभियान शुरू किया गया? / In which of the following states a campaign called ‘Spiritual Education for Holistic Well-being’ was launched?
(a) हरियाणा / Haryana
(b) पंजाब / Punjab
(c) केरल / Kerala
(d) महाराष्ट्र / Maharashtra
9. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने निम्न में से किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय आशा दिवस घोषित किया? / Which of the following days was declared by the United Nations General Assembly as the International Day of Hope?
(a) 12 जुलाई / 12 July
(b) 13 मार्च / 13 March
(c) 14 मई / May
(d) 15 अप्रैल / 15 April
10. हाल ही में जारी SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश कौन बन गया है? / According to the recently released SIPRI report, who has become the world’s largest arms importing country?
(a) भारत / India
(b) यूक्रेन / Ukraine
(c) रूस / Russia
(d) चीन / China
11. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना शुरू की गयी है? / In which state has the Chief Minister’s Girl Child Prosperity Scheme been launched recently?
(a) ओडिशा / Odisha
(b) त्रिपुरा / Tripura
(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(d) हरियाणा / Haryana
12. ‘पर्वत शिरोमणि भगत सिंह कोश्यारी’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है? / The book titled ‘Parvat Shiromani Bhagat Singh Koshyari’ is written by whom?
(a) मदन मोहन सती / Madan Mohan Sati
(b) राजीव गुप्ता / Rajiv Gupta
(c) शिवानी पाठक / Shivani Pathak
(d) अंकुर श्रीवास्तव / Ankur Srivastava
13. निम्न में से किस राज्य में ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025’ का आयोजन किया गया? / In which of the following states ‘Shashwat Mithila Mahotsav 2025’ was organized?
(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) बिहार / Bihar
(c) गुजरात / Gujarat
(d) झारखण्ड / Jharkhand
14. राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 2025 4 मार्च से कब तक मनाया गया? / National Security Week 2025 was observed from 4 March to when?
(a) 9 मार्च / 9 March
(b) 10 मार्च / 10 March
(c) 11 मार्च / 11 March
(d) 12 मार्च / 12 March
15. डिजिटल अधिकार समूह ‘एक्सेस नाउ’ की वैश्विक शटडाउन रिपोर्ट 2024 के अनुसार किस देश को पहला स्थान दिया गया है? / Which country has been ranked first according to the Global Shutdown Report 2024 by digital rights group ‘Access Now’?
(a) श्रीलंका / Srilanka
(b) म्यांमार / Myanmar
(c) यूक्रेन / Ukraine
(d) पाकिस्तान / Pakistan
13 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (13 March 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (c) 12 मार्च / 12 March
2. (d) 135 वां / 135 th
3. (d) मॉरिशस / Mauritius
4. (c) बांग्लादेश / Bangladesh
5. (d) गुरमीत सिंह सिद्धू / Gurmit Singh Siddhu
6. (c) 11 वां / 11 th
7. (c) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh
8. (a) हरियाणा / Haryana
9. (a) 12 जुलाई / 12 July
10. (b) यूक्रेन / Ukraine
11. (b) त्रिपुरा / Tripura
12. (a) मदन मोहन सती / Madan Mohan Sati
13. (c) गुजरात / Gujarat
14. (b) 10 मार्च / 10 March
15. (b) म्यांमार / Myanmar
13 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

12 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
13 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 13 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 13 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 13 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

13 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Glaucoma Day is observed on which day?
Every year World Glaucoma Day is observed on 12 March.