[PDF] 15 मार्च 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 15 March 2025 Current Affairs in Hindi

15 March 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 15 मार्च महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 15 March Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने No Smoking Day 2025, Best Airport in Asia, IIFA Awards 2025, Khelo India Winter Games 2025, G7 Foreign Ministers Meeting 2025, Water Sustainability Conference 2025, IIT Madras से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

15 March 2025 Current Affairs in Hindi

Post 15 March Current Affairs in Hindi
Questions 11
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

15 March 2025 Current Affairs One Linear in Hindi

1. एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा कौन बन गया है? – इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  

2. अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया है? – लापता लेडीज 

3. फरवरी 2025 के लिए वुमेन प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता है? – अलाना किंग 

4. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में पहला स्थान किसने प्राप्त किया है? – भारतीय सेना  

5. फरवरी के लिए पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड दिया गया है? – मार्च के दूसरे बुधवार 

6. भारतीय बैंक संघ (IBA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है? – अतुल कुमार गोयल 

7. डॉ. शंकर राव तत्ववादी का हाल ही में निधन हो गया। वे किस क्षेत्र से संबंधित थे? – सांस्कृतिक उत्थान 

8. G7 विदेश मंत्रियों की बैठक 2025 का आयोजन कहाँ किया गया? – कनाडा 

9. नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाही दिवस 2025 के रूप में मनाया गया? – 14 मार्च 

10. भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार भारत का वन क्षेत्र बढ़कर कितने प्रतिशत हो गया है? – 25.17 % 

11. जल स्थिरता सम्मलेन 2025 का आयोजन किस स्थान पर किया गया? – नई दिल्ली

15 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (15 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. निम्न में से कौन एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा बन गया है? / Which of the following has become the best airport in Asia? 

(a) मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

(b) स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

(c) गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

(d) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

2. अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड किसे दिया गया है? / Who has been awarded the Best Film at the International Indian Film Academy Awards (IIFA) 2025? 

(a) लापता लेडीज / Lapata Ladies 

(b) भूल भुलैया 3 / Bhul Bhulaiya 3 

(c) किल / Kill 

(d) एनीमल / Animal

3. फरवरी 2025 के लिए आईसीसी वुमेन प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता है? / Who has won the ICC Women’s Player of the Month award for February 2025? 

(a) एनाबेल सदरलैंड / Enabel Sutherland 

(b) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana 

(c) अलाना किंग / Alana King 

(d) थिपाचा पुथावोंग / Thipacha Putthavong 

4. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025 में पहला स्थान किसने प्राप्त किया है? / Who has secured the first position in Khelo India Winter Games 2025? 

(a) महाराष्ट्र / Maharashtra 

(b) भारतीय सेना / Indian Army 

(c) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(d) महाराष्ट्र / Maharashtra

5. निम्न में से किस दिन धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जाता है? / On which of the following days is No Smoking Day celebrated?

(a) मार्च के दूसरे रविवार / Second Sunday of March 

(b) मार्च के दूसरे सोमवार / Second Monday of March 

(c) मार्च के दूसरे मंगलवार / Second Tuesday of March 

(d) मार्च के दूसरे बुधवार / Second Wednesday of March 

6. निम्न में से किसे भारतीय बैंक संघ (IBA) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है? / Who among the following has been appointed as the Chief Executive Officer of Indian Banks Association (IBA)? 

(a) पंकज मेहता / Pankaj Mehta 

(b) शालिनी खत्री / Shalini Khatri 

(c) अतुल कुमार गोयल / Atul Kumar Goel 

(d) विक्रम सिंह / Vikram Singh

7. डॉ. शंकर राव तत्ववादी का हाल ही में निधन हो गया। वे किस क्षेत्र से संबंधित थे? / Dr. Shankar Rao Tatvawadi passed away recently. He was related to which field? 

(a) खेल / Sports 

(b) सांस्कृतिक उत्थान / Cultural Regeneration 

(c) सिनेमा / Cinema 

(d) पत्रकारिता / Journalism

8. निम्न में से किस देश में G7 विदेश मंत्रियों की बैठक 2025 का आयोजन किया गया? / In which of the following country the G7 Foreign Ministers Meeting 2025 was held? 

(a) कनाडा / Canada 

(b) इटली / Italy 

(c) ऑस्ट्रेलिया / Australia 

(d) इंग्लैंड / England 

9. निम्न में से कौन सा दिन नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्यवाही दिवस 2025 के रूप में मनाया गया? / Which of the following days was observed as the International Day of Action for Rivers 2025? 

(a) 11 मार्च / 11 March 

(b) 12 मार्च / 12 March 

(c) 13 मार्च / 13 March 

(d) 14 मार्च / 14 March

10. हाल ही में जारी भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार भारत का वन क्षेत्र बढ़कर कितने प्रतिशत हो गया है? / According to the recently released India State of Forest Report (ISFR) 2023, India’s forest area has increased to what percent?

(a) 20.25 % 

(b) 22.27 % 

(c) 23.32 % 

(d) 25.17 % 

11. निम्न में से किस स्थान पर जल स्थिरता सम्मलेन 2025 का आयोजन किया गया? / At which of the following places Water Sustainability Conference 2025 was organized? 

(a) नासिक / Nasik 

(b) नई दिल्ली / New Delhi 

(c) भुवनेश्वर / Bhubaneshwar 

(d) हरिद्वार / Haridwar

15 मार्च Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (15 March 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (d) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 

2. (a) लापता लेडीज / Lapata Ladies 

3. (c) अलाना किंग / Alana King 

4. (b) भारतीय सेना / Indian Army 

5. (d) मार्च के दूसरे बुधवार / Second Wednesday of March 

6. (c) अतुल कुमार गोयल / Atul Kumar Goel 

7. (b) सांस्कृतिक उत्थान / Cultural Regeneration 

8. (a) कनाडा / Canada 

9. (d) 14 मार्च / 14 March

10. (d) 25.17 % 

11. (b) बांग्लादेश / Bangladesh 

15 March 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

PDF Download
Download Now

Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

Join Pariksha Times
Also Read This on parikshatimes.com

14 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


15 March 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 15 March 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 15 March 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 15 March 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।


Parikshatimes.com

15 March 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. No Smoking Day 2025 celebrated on which day?

No Smoking Day 2025 celebrated on 12 March.

Sharing is Caring

Leave a Comment