27 January 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 27 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 27 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Education Day, Operation Sard Hawa, Subhas Chandra Bose Disaster Management Award 2025, Khelo India Winter Games, 6th International Millet Festival, India’s first electric air taxi, World Book Fair 2025 से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

27 January 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 27 January Current Affairs in Hindi |
Questions | 14 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
27 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (27 January 2025 Current Affairs in Hindi)
1. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया जाता है? / When is International Education Day celebrated?
a) 15 जनवरी / 15th January
b) 24 जनवरी / 24th January
c) 10 फरवरी / 10th February
d) 5 मार्च / 5th March
2. ‘ऑपरेशन सर्द हवा’ किसके द्वारा शुरू किया गया है? / Who launched ‘Operation Sard Hawa’?
a) भारतीय सेना / Indian Army
b) नौसेना / Navy
c) सीमा सुरक्षा बल / Border Security Force
d) सीआरपीएफ / CRPF
3. कर्पूरी ठाकुर किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे? / Karpoori Thakur was the former Chief Minister of which state?
a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
b) बिहार / Bihar
c) झारखंड / Jharkhand
d) पश्चिम बंगाल / West Bengal
4. सुभाष चन्द्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2025 किसे दिया गया? / Who received the Subhas Chandra Bose Disaster Management Award 2025?
a) भारतीय मौसम विभाग / Indian Meteorological Department
b) भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र / Indian National Centre for Ocean Information Services
c) भारतीय तटरक्षक / Indian Coast Guard
d) एनडीआरएफ / NDRF
5. खेलो इंडिया विंटर गेम्स के कौन से संस्करण का उद्घाटन लद्दाख में किया गया? / Which edition of the Khelo India Winter Games was inaugurated in Ladakh?
a) पहला / First
b) तीसरा / Third
c) चौथा / Fourth
d) पांचवां / Fifth
6. छठा अंतर्राष्ट्रीय बाजरा महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया? / Where was the 6th International Millet Festival held?
a) नई दिल्ली / New Delhi
b) जयपुर / Jaipur
c) बेंगलुरु / Bengaluru
d) हैदराबाद / Hyderabad
7. पहली 24 घंटे पेयजल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? / In which state was the first 24-hour water supply project inaugurated?
a) तेलंगाना / Telangana
b) महाराष्ट्र / Maharashtra
c) केरल / Kerala
d) कर्नाटक / Karnataka
8. भारत की पहली इलेक्ट्रिक एयर टेक्सी के प्रोटोटाइप का अनावरण किस राज्य में किया गया? / In which state was the prototype of India’s first electric air taxi unveiled?
a) महाराष्ट्र / Maharashtra
b) तमिलनाडु / Tamil Nadu
c) कर्नाटक / Karnataka
d) गुजरात / Gujarat
9. विश्व पुस्तक मेले 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा? / Where will the World Book Fair 2025 be held?
a) मुंबई / Mumbai
b) कोलकाता / Kolkata
c) चेन्नई / Chennai
d) नई दिल्ली / New Delhi
10. उत्तर प्रदेश का 76वां स्थापना दिवस कब मनाया गया? / When was Uttar Pradesh’s 76th Foundation Day celebrated?
a) 15 जनवरी / 15th January
b) 24 जनवरी / 24th January
c) 10 फरवरी / 10th February
d) 5 मार्च / 5th March
11. दक्षिण-पूर्व एशिया में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला देश कौन बना? / Which country in Southeast Asia became the first to legalize same-sex marriage?
a) वियतनाम / Vietnam
b) इंडोनेशिया / Indonesia
c) मलेशिया / Malaysia
d) थाईलैंड / Thailand
12. ब्रिक्स समूह का नौवां भागीदार देश कौन बना? / Which country became the ninth partner of the BRICS group?
a) नाइजीरिया / Nigeria
b) इथियोपिया / Ethiopia
c) सऊदी अरब / Saudi Arabia
d) मिस्र / Egypt
13. आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से निर्मित भारत की पहली गायिका और मॉडल कौन है? / Who is India’s first AI-generated singer and model?
a) नैना / Naina
b) माया / Maaia
c) रिया / Riya
d) सना / Sana
14. सबसे ऊंचे मानव पिरामिड का विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया? / Who set the world record for the tallest human pyramid?
a) सीमा सुरक्षा बल / Border Security Force
b) चेतक कोर / Chetak Core
c) डेयरडेविल्स / Daredevils
d) हाई क्लाइंबर्स / High Climbers
27 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (27 January 2025 Current Affairs in Hindi)
1. b) 24 जनवरी / 24th January
2. c) सीमा सुरक्षा बल / Border Security Force
3. b) बिहार / Bihar
4. b) भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र / Indian National Centre for Ocean Information Services
5. d) पांचवां / Fifth
6. c) बेंगलुरु / Bengaluru
7. a) तेलंगाना / Telangana
8. c) कर्नाटक / Karnataka
9. d) नई दिल्ली / New Delhi
10. b) 24 जनवरी / 24th January
11. d) थाईलैंड / Thailand
12. a) नाइजीरिया / Nigeria
13. b) माया / Maaia
14. c) डेयरडेविल्स / Daredevils
Download Current Affairs PDF
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 27 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 27 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 27 January 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

25 जनवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।
27 January 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. International Education Day celebrated on which day?
International Education Day celebrated on 24 January.
2. Who won the Subhas Chandra Bose Disaster Management Award 2025?
Subhas Chandra Bose Disaster Management Award 2025 won by Indian National Centre for Ocean Information Services.