[PDF] 28 जनवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 28 January 2025 Current Affairs in Hindi

28 January 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 28 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 28 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने International Customs Day, Director General of the BCAS, world’s largest data center, ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 award, Men’s Singles title in Australian Open 2025, Padma Awards 2025, NITI Ayog से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

28 January 2025 Current Affairs in Hindi

Post 28 January Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

28 जनवरी  Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (28 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is International Customs Day celebrated annually?

(A) 24 जनवरी / January 24

(B) 26 जनवरी / January 26

(C) 28 जनवरी / January 28

(D) 30 जनवरी / January 30

Answer: (B) 26 जनवरी / January 26

2. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध चिकित्सक के. एम. चेरियन को किस वर्ष यह पुरस्कार मिला? / In which year did renowned doctor K. M. Cherian receive the Padma Shri Award?

(A) 1989  

(B) 1991  

(C) 1993  

(D) 1995 

Answer: (B) 1991  

3. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के महानिदेशक कौन बने हैं? / Who is the Director General of the Bureau of Civil Aviation Security (BCAS)?

(A) अमृत मोहन प्रसाद / Amrit Mohan Prasad

(B) एस. के. शर्मा / S. K. Sharma

(C) राजेश कुमार / Rajesh Kumar

(D) सुधीर चौधरी / Sudhir Chaudhary

Answer: (A) अमृत मोहन प्रसाद / Amrit Mohan Prasad

4. दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर किस राज्य में बनाया जाएगा? / In which state will the world’s largest data center be built?

(A) महाराष्ट्र / Maharashtra

(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(C) कर्नाटक / Karnataka

(D) गुजरात / Gujarat

Answer: (D) गुजरात / Gujarat

5. इसरो के द्रव प्रणोदन प्रणाली केंद्र का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been appointed as the director of ISRO’s Liquid Propulsion System Centre?

(A) आर. सिवन / R. Sivan

(B) एम. मोहन / M. Mohan

(C) एन. सोमनाथ / N. Somnath

(D) वी. नारायणन / V. Narayanan

Answer: (B) एम. मोहन / M. Mohan

6. आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवार्ड किसे दिया गया है? / Who won the ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2024 award?

(A) हैरी ब्रुक / Harry Brook 

(B) ट्रेविस हेड / Travis Head 

(C) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah

(D) जो रूट / Joe Root

Answer: (C) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah

7. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है? / Who won the Men’s Singles title in Australian Open 2025?

(A) नोवाक जोकोविच / Novak Djokovic

(B) कार्लोस अल्कारेज / Carlos Alcaraz

(C) डेनियल मेदवेदेव / Daniil Medvedev

(D) जैनिक सिनर / Jannik Sinner

Answer: (D) जैनिक सिनर / Jannik Sinner

8. 2025 में भारत सरकार ने कितने लोगों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की है? / How many people did the Indian Government announce for Padma Awards in 2025?

(A) 128  

(B) 139  

(C) 145  

(D) 150  

Answer: (B) 139  

9. ब्रांड फाइनेंस ग्लोबल 500 रिपोर्ट में किस ब्रांड को पहला स्थान मिला है? / Who ranked first in the Brand Finance Global 500 Report?

(A) माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft

(B) एप्पल / Apple

(C) गूगल / Google

(D) अमेज़न / Amazon

Answer: (B) एप्पल / Apple

10. किस राज्य ने 25 जनवरी 2025 को अपना 54वां स्थापना दिवस मनाया? / Which state celebrated its 54th foundation day on January 25, 2025?

(A) उत्तराखंड / Uttarakhand

(B) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

(C) हरियाणा / Haryana

(D) पंजाब / Punjab

Answer: (B) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

11. वेटलैंड शहरों की सूची में उदयपुर और कौन सा भारतीय शहर शामिल है? / Udaipur and which other Indian city were included in the Wetland Cities list?

(A) भोपाल / Bhopal

(B) जयपुर / Jaipur

(C) इंदौर / Indore

(D) पुणे / Pune

Answer: (C) इंदौर / Indore

12. नीति आयोग के पहले राजकोषीय स्वास्थ्य सूचकांक में पहला स्थान किस राज्य को दिया गया है? / Which state ranked first in NITI Aayog’s inaugural Fiscal Health Index?

(A) कर्नाटक / Karnataka

(B) गुजरात / Gujarat

(C) ओडिशा / Odisha

(D) तमिलनाडु / Tamil Nadu

Answer: (C) ओडिशा / Odisha

13. स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरण करने वाला पहला पूर्वोत्तर राज्य कौन बना? / Which is the first northeastern state to distribute property cards under the SVAMITVA scheme?

(A) मिजोरम / Mizoram

(B) मणिपुर / Manipur

(C) असम / Assam

(D) त्रिपुरा / Tripura

Answer: (A) मिजोरम / Mizoram

14. माइकल मार्टिन को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है? / Michael Martin has been appointed as the Prime Minister of which country?

(A) स्कॉटलैंड / Scotland

(B) आयरलैंड / Ireland

(C) वेल्स / Wales

(D) इंग्लैंड / England

Answer: (B) आयरलैंड / Ireland

28 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (28 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. (B) 26 जनवरी / January 26

2. (B) 1991  

3. (A) अमृत मोहन प्रसाद / Amrit Mohan Prasad

4. (D) गुजरात / Gujarat

5. (B) एम. मोहन / M. Mohan

6. (C) जसप्रीत बुमराह / Jasprit Bumrah

7. (D) जैनिक सिनर / Jannik Sinner

8. (B) 139  

9. (B) एप्पल / Apple

10. (B) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh

11. (C) इंदौर / Indore

12. (C) ओडिशा / Odisha

13. (A) मिजोरम / Mizoram

14. (B) आयरलैंड / Ireland

Download PDF of 28 January 2025  Current Affairs in Hindi

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 28 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 28 January 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 28 January 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

27 जनवरी के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।

Australian Open 2025 के विजेताओं की सूची पढने यहाँ करके।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

28 January 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Who won the ICC Men’s T20 Cricketer of the year award?

Arshdeep Singh won the ICC Men’s T20 Cricketer of the year award 2024.

2. What is the full form of ICC?

The full form of ICC is International Cricket Council.

Sharing is Caring

Leave a Comment