[PDF] 30 जनवरी 2025 Important करेंट अफेयर्स क्विज | 30 January 2025 Current Affairs in Hindi

30 January 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 30 जनवरी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 30 January Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने Maharaja Hari Singh Award, India’s first organic fish farming cluster, Second capital of Assam, Pravasi Bharatiya Award, 38th National Games, ISRO’s 100th mission, Indiramma Indu Housing Scheme, 9th Johor International Open Chess Tournament से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

Join us on Whatsapp Channel
Join us on Whatsapp Channel
Join us on Telegram
Join us on Telegram

30 January 2025 Current Affairs in Hindi

Post 30 January Current Affairs in Hindi
Questions 14
Category Current Affairs Quiz
Language Bilingual (Hindi & English)
Join Telegram Channel Click Here
Join Whatsapp Channel Click Here
Website parikshatimes.com

आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।

30 जनवरी  Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (30 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. डेटा संरक्षण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? / When is Data Protection Day observed annually?
a) 15 अगस्त / August 15
b) 26 जनवरी / January 26
c) 28 जनवरी / January 28
d) 10 दिसंबर / December 10

2. महाराजा हरिसिंह पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? / Who has been honored with the Maharaja Hari Singh Award?
a) अमित शाह / Amit Shah
b) मनोज सिन्हा / Manoj Sinha
c) अजय भट्ट / Ajay Bhatt
d) राजनाथ सिंह / Rajnath Singh

3. भारत का पहला जैविक मत्स्य पालन क्लस्टर कौन बन गया है? / Which place has become India’s first organic fish farming cluster?
a) गंगटोक / Gangtok
b) सोरेंग / Soreng
c) कोहिमा / Kohima
d) शिलांग / Shillong

4. डिबूगढ़ को किस राज्य ने अपनी दूसरी राजधानी घोषित किया है? / Which state has declared Dibrugarh as its second capital?
a) मणिपुर / Manipur
b) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
c) असम / Assam
d) मेघालय / Meghalaya

5. क्रिस्टीन कार्ला कंगालू किस देश की राष्ट्रपति हैं, जिन्हें प्रवासी भारतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? / Christine Carla Kangaloo is the President of which country, who was honored with the Pravasi Bharatiya Award?
a) गुयाना / Guyana
b) फिजी / Fiji
c) जमैका / Jamaica
d) त्रिनिदाद और टोबैगो / Trinidad and Tobago
उत्तर / Answer: d) त्रिनिदाद और टोबैगो / Trinidad and Tobago

6. भाषिनी के साथ साझेदारी करने वाला पहला पूर्वोत्तर राज्य कौन बन गया है? / Which is the first northeastern state to partner with Bhashini?
a) असम / Assam
b) त्रिपुरा / Tripura
c) नागालैंड / Nagaland
d) मिजोरम / Mizoram

7. 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? / In which state was the 38th National Games inaugurated?
a) गोवा / Goa
b) केरल / Kerala 
c) उत्तराखंड / Uttarakhand
d) महाराष्ट्र / Maharashtra

8. ‘यंगेस्ट मैप जीनियस ऑफ इंडिया’ का अवार्ड किसने जीता है? / Who won the ‘Youngest Map Genius of India’ award?
a) सक्षम ठाकुर / Saksham Thakur
b) अरविंद सिंह / Arvind Singh
c) श्रुति शर्मा / Shruti Sharma
d) रोहन मेहरा / Rohan Mehra

9. हाल ही में लॉन्च किया गया इसरो का 100 वां मिशन कौन सा है? / What is ISRO’s 100th mission recently launched?
a) चंद्रयान-4 / Chandrayaan-4
b) NVS-02
c) PSLV-C57
d) GSLV-MK3

10. इंदिराम्मा इंदु आवास योजना किस राज्य में शुरू की गयी है? / In which state has the Indiramma Indu Housing Scheme been launched?
a) तमिलनाडु / Tamil Nadu
b) कर्नाटक / Karnataka
c) तेलंगाना / Telangana
d) आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

11. पश्मीना महोत्सव का आयोजन किस देश में किया गया? / In which country was the Pashmina Festival organized?
a) भारत / India
b) भूटान / Bhutan
c) पाकिस्तान / Pakistan
d) नेपाल / Nepal

12. नौवां जोहोर इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट किसने जीता है? / Who won the 9th Johor International Open Chess Tournament?
a) आर प्रज्ञानानंदा / R Praggnanandhaa
b) विदित गुजराती / Vidit Gujrathi
c) इनियन पन्नीरसेलवम / Iniyan Panneerselvam
d) अरविंद चितांबरम / Aravindh Chithambaram

13. 86वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर-राज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में पुरुष और महिला एकल खिताब किसने जीता है? / Who won the men’s and women’s singles titles in the 86th Senior National and Inter-State Table Tennis Championship 2024?
a) हरमीत देसाई और अर्चना कामथ / Harmeet Desai & Archana Kamath
b) मानुष शाह और दीया चितले / Manush Shah & Diya Chitale
c) अचंता शरथ कमल और सुतन्या घोष / Achanta Sharath Kamal & Sutanya Ghosh
d) जी साथियान और मनिका बत्रा / G Sathiyan & Manika Batra

14. किस राज्य ने 27 जनवरी को समान नागरिकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है? / Which state has announced to observe January 27 as Uniform Civil Code Day?
a) उत्तराखंड / Uttarakhand
b) महाराष्ट्र / Maharashtra
c) गुजरात / Gujarat
d) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

30 जनवरी Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (30 January 2025 Current Affairs in Hindi)

1. c) 28 जनवरी / January 28

2. b) मनोज सिन्हा / Manoj Sinha

3. b) सोरेंग / Soreng

4. c) असम / Assam

5. d) त्रिनिदाद और टोबैगो / Trinidad and Tobago

6. b) त्रिपुरा / Tripura

7. c) उत्तराखंड / Uttarakhand

8. a) सक्षम ठाकुर / Saksham Thakur

9. b) NVS-02

10. c) तेलंगाना / Telangana

11. d) नेपाल / Nepal

12. c) इनियन पन्नीरसेलवम / Iniyan Panneerselvam

13. b) मानुष शाह और दीया चितले / Manush Shah & Diya Chitale

14. a) उत्तराखंड / Uttarakhand

30 January 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 30 January 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 30 January 2025  Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। नीचे दी गयी इमेज पर क्लिक करके आप 30 January 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static gk के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप Current Affairs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read This on parikshatimes.com
parikshatimes.com

29 जनवरी 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।


Important current affairs in hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

30 January 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs

1. Data Protection Day observed on which day?

Data Protection Day observed on 28 January every year.

2. Who won the Maharaja Hari Singh Award?

Jammu Kashmir LG Manoj Sinha won the Maharaja Hari Singh Award.

3. 38th National Games inaugurated in which state?

38th National Games inaugurated in Uttrakhand.

4. Where is the headquarters of ISRO.

The headquarter of ISRO is located in Bengaluru.

Sharing is Caring

Leave a Comment