8 April 2025 Current Affairs in Hindi | डेली करेंट अफेयर्स क्विज | 8 अप्रैल महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज | 8 April Current Affairs in Hindi | Current Affairs PDF in Hindi | Today’s Current Affairs Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तों Daily Current Affairs की इस पोस्ट में हमने World Health Day 2025, First Indian to Win the Fred Darrington Sand Art Award, Ayushman Bharat Scheme, Chief Justice of Jammu Kashmir and Ladakh High Court, Pondicherry Heritage Festival 2025, World Boxing Cup, Nolen Gurer Sandesh gets GI Tag, Thovalai Flower Garland gets GI Tag से संबंधित प्रश्नों को सम्मिलित किया है। ये सभी प्रश्न SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, State Exams और दूसरे सभी Competitive Exams में हेल्प करेंगे।

8 April 2025 Current Affairs in Hindi
Post | 8 April Current Affairs in Hindi |
Questions | 15 |
Category | Current Affairs Quiz |
Language | Bilingual (Hindi & English) |
Join Telegram Channel | Click Here |
Join Whatsapp Channel | Click Here |
Website | parikshatimes.com |
आज के इन करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को पढने के बाद आपको आने वाली परिक्षा के करेंट अफेयर्स वाले सेक्शन में सहायता मिलेगी। वर्तमान समय में सभी Competitive Exam में General Awareness के सेक्शन में Latest Current Affairs and Static GK पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको पता है कि Cut off से अधिक नंबर लाने के लिए Current Affairs बहुत जरुरी है। इसलिए आपको अच्छे नंबर लाने के लिए Daily Current Affairs पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि करेंट अफेयर्स कम समय में ज्यादा नंबर दिलाने में बहुत हेल्प करते हैं। इन प्रश्नों के लास्ट में हमने आपके लिए Current Affairs PDF in Hindi भी प्रोवाइड कराई है।
8 April 2025 Current Affairs One Linear in Hindi
1. विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 7 अप्रैल
2. पोषण पखवाडे का 7 वां संस्करण निम्न में से किसके द्वारा आयोजित किया गया? – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
3. फ्रेड डारिंगटन सैंड आर्ट अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? – सुदर्शन पटनायक
4. आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने वाला 35 वां क्षेत्र कौन बन गया है? – दिल्ली
5. नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2025 का दूसरा चरण किस स्थान पर आयजित किया गया? – नई दिल्ली
6. भारत को कितने समय के लिए संयुक्त राष्ट्र के अंतर-सरकारी कार्यकारी समूह ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग) के विशेषज्ञों का सदस्य चुना गया है? – 2 वर्ष
7. सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी ‘महिलाएं और पुरुष 2024’ नामक रिपोर्ट का कौन सा संस्करण जारी किया गया? – 26 वां
8. किसे जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है? – अरुण पल्ली
9. किस राज्य ने दो हड़प्पा स्थल मिताथल और टीघराणा को आधिकारिक रूप से संरक्षित पुरातात्विक स्मारक घोषित किया है? – हरियाणा
10. समुद्र प्रदक्षिणा नामक भारत का पहला त्रि-सेवा महिला वैश्विक परिक्रमा अभियान कहाँ से शुरू किया गया? – मुंबई
11. पांडिचेरी हेरिटेज फेस्टिवल 2025 का कौन सा संस्करण हाल ही में आयोजित किया गया? – 11 वां
12. विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बन गए हैं? – हितेश गुलिया
13. नोलेन गुरेर संदेश किस राज्य से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है? – पश्चिम बंगाल
14. भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने हाल ही में आयोजित ISSF विश्व कप में कौन सा पदक जीता है? – रजत पदक
15. थोवलाई फूल की माला को किस स्थान से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है? – कन्याकुमारी
8 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्न (8 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. विश्व स्वास्थ्य दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है? / World Health Day is celebrated on which of the following days?
(a) 8 अप्रैल / 8 April
(b) 7 अप्रैल / 7 April
(c) 6 अप्रैल / 6 April
(d) 5 अप्रैल / 5 April
2. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पोषण पखवाडे का कौन सा संस्करण शुरू किया जाएगा? / Which edition of Nutrition Fortnight will be launched by the Ministry of Women and Child Development?
(a) 5 वां / 5 th
(b) 6 वां / 6 th
(c) 7 वां / 7 th
(d) 8 वां / 8 th
3. निम्न में से कौन फ्रेड डारिंगटन सैंड आर्ट अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? / Who among the following has become the first Indian to win the Fred Darrington Sand Art Award?
(a) आरोही मिश्रा / Aarohi Mishra
(b) सुखबीर सिंह / Sukhbir Singh
(c) संतोष मेहता / Santosh Mehta
(d) सुदर्शन पटनायक / Sudarshan Patnaik
4. हाल ही में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना को शुरू किया गया है? / In which of the following states/union territories has the Ayushman Bharat scheme been launched?
(a) दिल्ली / Delhi
(b) तेलंगाना / Telangana
(c) लद्दाख / Ladakh
(d) बिहार / Bihar
5. निम्न में से किस स्थान पर नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2025 का दूसरा चरण शुरू किया गया? / At which of the following places the 2nd phase of Naval Commanders’ Conference 2025 was started?
(a) पटना / Patna
(b) भोपाल / Bhopal
(c) कोलकाता / Kolkata
(d) नई दिल्ली / New Delhi
6. निम्न में से किस देश को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के अंतर-सरकारी कार्यकारी समूह ISAR (अंतर्राष्ट्रीय लेखा और रिपोर्टिंग) के विशेषज्ञों का सदस्य चुना गया है? / Which of the following countries has recently been elected as a member of the United Nations Intergovernmental Working Group of Experts ISAR (International Accounting and Reporting)?
(a) अमेरिका / America
(b) भारत / India
(c) जापान / Japan
(d) फ़्रांस / France
7. हाल ही में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा ‘महिलाएं और पुरुष 2024’ नामक रिपोर्ट का कौन सा संस्करण जारी किया गया? / Which edition of the report titled ‘Women and Men 2024’ was recently released by the Ministry of Statistics and Program Implementation?
(a) 21 वां / 21 th
(b) 22 वां / 22 th
(c) 24 वां / 24 th
(d) 26 वां / 26 th
8. हाल ही में जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया है? / Who has been recently appointed as the Chief Justice of Jammu Kashmir and Ladakh High Court?
(a) अरुण पल्ली / Arun Palli
(b) राजीव मिश्र / Rajiv Mishra
(c) सुनील मित्तल / Sunil Mittal
(d) ताशी रबिस्तान / Tashi Rabistan
9. मिताथल और टीघराणा को किस राज्य ने आधिकारिक रूप से दो हड़प्पा स्थलों को संरक्षित पुरातात्विक स्मारक घोषित किया है? / Which state has officially declared two Harappan sites, Mitathal and Tigrana, as protected archaeological monuments?
(a) बिहार / Bihar
(b) हरियाणा / Haryana
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) राजस्थान / Rajasthan
10. भारत का पहला त्रि-सेवा महिला वैश्विक परिक्रमा अभियान किस स्थान से शुरू किया गया? / From which place was India’s first tri-service women’s global circumambulation expedition launched?
(a) तिरुवनंतपुरम / Thiruvananthapuram
(b) पटना / Patna
(c) नासिक / Nasik
(d) मुंबई / Mumbai
11. हाल ही में पांडिचेरी हेरिटेज फेस्टिवल 2025 का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया? / Which edition of Pondicherry Heritage Festival 2025 was held recently?
(a) 9 वां / 9 th
(b) 10 वां / 10 th
(c) 11 वां / 11 th
(d) 12 वां / 12 th
12. निम्न में से कौन विश्व मुक्केबाजी कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं? / Who among the following has become the first Indian to win a gold medal in the World Boxing Cup?
(a) अनिकेत मिश्रा / Aniket Mishra
(b) राजीव मेहता / Rajiv Mehta
(c) सुदर्शन रावत / Sudarshan Rawat
(d) हितेश गुलिया / Hitesh Guliya
13. नोलेन गुरेर संदेश को GI टैग दिया गया है। यह किस राज्य से संबंधित है? / Nolen Gurer Sandesh has been given GI tag. It belongs to which state?
(a) बिहार / Bihar
(b) पश्चिम बंगाल / West Bengal
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) केरल / Kerala
14. ISSF विश्व कप का आयोजन किस देश में किया गया जिसमें भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने रजत पदक जीता है? / In which country was the ISSF World Cup organized in which Indian shooter Isha Singh won the silver medal?
(a) अर्जेंटीना / Argentina
(b) अमेरिका / America
(c) जापान / Japan
(d) फ्रांस / France
15. थोवलाई फूल की माला को किस स्थान से संबंधित है जिसे GI टैग दिया गया है? / Thovalai flower garland which has been given GI tag belongs to which place?
(a) कन्याकुमारी / Kanyakumari
(b) जयपुर / Jaipur
(c) वारंगल / Warangal
(d) लद्दाख / Ladakh
8 अप्रैल Important करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर (8 April 2025 Current Affairs in Hindi)
1. (b) 7 अप्रैल / 7 April
2. (c) 7 वां / 7 th
3. (d) सुदर्शन पटनायक / Sudarshan Patnaik
4. (a) दिल्ली / Delhi
5. (d) नई दिल्ली / New Delhi
6. (b) भारत / India
7. (d) 26 वां / 26 th
8. (a) अरुण पल्ली / Arun Palli
9. (b) हरियाणा / Haryana
10. (d) मुंबई / Mumbai
11. (c) 11 वां / 11 th
12. (d) हितेश गुलिया / Hitesh Guliya
13. (b) पश्चिम बंगाल / West Bengal
14. (a) अर्जेंटीना / Argentina
15. (a) कन्याकुमारी / Kanyakumari
8 April 2025 Current Affairs in Hindi Download PDF

Important current affairs in hindi
दोस्तों अगर आप किसी भी Government Job की तैयारी कर रहे हैं तो Current Affairs का सब्जेक्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप चाहे किसी भी SSC, Railway, Bank, SBI, RBI, IBPS, Police, UPSC या किसी भी Other Competitive Exams की तैयारी कर रहे हों आपके लिए Daily Current Affairs बहुत Important है।

7 अप्रैल 2025 के करेंट अफेयर्स पढने के लिए क्लिक करें।
8 April 2025 Current Affairs in Hindi – निष्कर्ष
Dear Friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post – 8 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आयी होगी और हम आशा करते हैं कि इन प्रश्नों से आपकी Current Affairs Knowledge improve हुई होगी। अगर आपको 8 April 2025 Current Affairs in Hindi पसंद आई हो तो Current Affairs Quiz की इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
यदि आपका करेंट अफेयर्स से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे Comments करके पूछ सकते हैं। करेंट अफेयर्स के दूसरे आर्टिकल्स और Static GK के बारे में आप हमारी वेबसाईट parikshatimes.com पर पढ़ सकते हैं और हमारे टेलीग्राम चैनल से आप 8 April 2025 Current Affairs in Hindi PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

8 April 2025 Current Affairs in Hindi – FAQs
1. World Health Day celebrated on which day?
Every Year World Health Day celebrated on 7 April,